Agra Honey Trap Case: आगरा में हनीट्रैप के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं... एक युवती ने कई कारोबारियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठी थी...अब वो खुद सलाखों के पीछे पहुंच गई है.. पढ़ें पूरा मामला..
Trending Photos
मनीष गुप्ता/आगरा: ताजनगरी आगरा से चौंकाने वाले खबर सामने आई है. अपनी अदाओं से कारोबारी को फंसाने वाली युवती का जब असली चेहरा सामने आया तो खुद पुलिस के होश भी फाख्ता हो गए. पुलिस जिसे अब तक पीड़िता मानकर चल रही थी, दरअसल वो शातिर दिमाग हनी ट्रैप की मास्टरमाइंड निकली. पुलिस ने अब आरोपी युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. थाना क्षेत्र ताजगंज पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवती को जेल भेज दिया है.
जानें पूरा माजरा
पूरा वाकया कुछ इस तरह से है, थाना ताजगंज इलाके के रहने वाले रिंकू के खिलाफ 22 जून, 2021 को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस ने रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. रिंकू जब आठ महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया, तब उसने युवती के खिलाफ सबूत जुटाना शुरू कर दिया. इधर पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. कारोबारी रिंकू ने हाईकोर्ट में अपनी बेगुनाही के सुबूत दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई. इस पर हाईकोर्ट के निर्देश पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कराई.
थाना ताजगंज इंस्पेक्टर भूपेंद्र बालियान के मुताबिक, युवती ने पहला मुकदमा वर्ष 2018 में थाना जगदीशपुरा में लिखाया था. इसमें घर में घुसकर मारपीट, लूट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. युवती ने अपना नाम दूसरा लिखवाया था. पुलिस ने आरोपी विनय प्रताप को जेल भेजा. बयान के आधार पर चार्जशीट भी लगा दी गई.
युवती ने 22 मई, 2020 को ही दूसरा मुकदमा व्यापारी अभिषेक तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म का दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. इसमें भी कोर्ट में युवती के बयान के आधार पर चार्जशीट भी लगा दी. शातिर दिमाग युवती ने इस बार कारोबारी रिंकू को निशाना बनाया. उसने तीसरी एफआईआर रिंकू के खिलाफ दर्ज कराई. इतना ही नहीं कारोबारी से लाखों रुपयों की डिमांड भी की. हैरानी वाली बात है कि पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर ही इस मामले में भी चार्जशीट लगा दी.
बनाती थी हनी ट्रैप का शिकार
एसएसपी के आदेश पर हुई जांच में पुलिस के सामने एक के बाद एक खुलासे होते चले गए. हनी ट्रेप की मास्टरमाइंड शातिर युवती सोशल मीडिया के माध्यम से कारोबारियों को अपने जाल में फंसाती थी. इसके बाद प्यार औऱ मोहब्बत का झांसा देकर जिस्मानी ताल्लुकात बनाती थी. बस यहीं के बाद उसका खेल शुरू हो जाता था. शातिर युवती खुद ही वीडियो बना कर कारोबारियों को ब्लैकमेल करती थी. डिमांड पूरी नहीं होने पर कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज करा देती थी. थाना पुलिस के मुताबिक शातिर युवती को जेल भेज दिया है.
Noida Myth: अखिलेश ने 'नोएडा' के डर को 11 साल बाद किया खत्म, आज पहली बार रखेंगे कदम