वंदेभारत ताज एक्सप्रेस और महाकाल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें कोहरे के चलते रद्द, यहां देखें Canceled Train की सूची
Advertisement

वंदेभारत ताज एक्सप्रेस और महाकाल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें कोहरे के चलते रद्द, यहां देखें Canceled Train की सूची

Jhansi News: भारतीय रेलवे के मुताबिक, झांसी मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें चौबीस घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इतना ही नहीं घने कोहरे के कारण वंदे भारत सहित कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है. 

फाइल फोटो

Jhansi News: घने कोहरे का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर दिखने लगा है. कोहरे के चलते अकेले झांसी मंडल में वंदे भारत सहित कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, 40 से ज्‍यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके चलते यात्रियों को रेलवे स्‍टेशनों पर इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आपका भी ट्रेन टिकट है तो जानकारी लेकर ही घर से निकलें. 

यात्रियों के लिए हेल्‍पडेस्‍क 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, झांसी मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें चौबीस घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इतना ही नहीं घने कोहरे के कारण वंदे भारत सहित कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है. झांसी मंडल के रेलवे अफसरों के मुताबिक, चालीस से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं,  जबकि कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मदद के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया गया है. 

ताज एक्‍सप्रेस, उत्‍कल एक्‍सप्रेस भी निरस्‍त 
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चालीस से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. तीन-चार ट्रेनें आज रद्द की गई हैं. वंदे भारत, ताज एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस और महाकाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द हैं. यात्रियों की मदद के लिए हमने स्टेशन पर हेल्प डेस्क शुरू किया है.  

ये ट्रेनें पहले ही रद्द
- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस 4 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द
- हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस 29 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द
- पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 10 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द
- जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक रद्द
- छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द
- अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज 23 जनवरी से छह फरवरी तक रद्द
- जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 9, 16, 23 व 30 जनवरी को रद्द
- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 जनवरी को रद्द
- खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस 21 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द
- जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी और दो व चार फरवरी को रद्द
- हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22, 25, 27 व 29 जनवरी और दो व चार फरवरी को रद्द
- बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक व पांच फरवरी को रद्द
- नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 30 जनवरी व तीन फरवरी को रद्द
- त्रिवेन्द्रम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 27 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द

Trending news