UP Budget Session: यूपी बजट सत्र का दूसरा दिन. दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन स्थगित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1580010

UP Budget Session: यूपी बजट सत्र का दूसरा दिन. दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन स्थगित

UP Budget Session: उत्तर प्रदेश सरकार 22 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है. आज बजट सत्र का दूसरा दिन है. 

UP BUDGET SESSION 2023-24

UP Budget Session 2023-24:  उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. इसमें छानबे सीट से विधायक राहुल कोल शामिल हैं. इसके बाद कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित किया था. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र का आगाज हो गया. सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और अभिभाषण के दौरान 'राज्यपाल गो बैक' के नारे लगाए. 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट करेंगे पेश. 

आज सदन की कार्यवाही होगी स्थगित
21 फरवरी को अपना दल के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश कोल के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर सदन की कार्यवाही स्थगित की जाएगी. बुधवार यानी कल वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. 22 फरवरी से ही सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. तीन दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. उसके बाद चार दिन बजट पर चर्चा होगी. प्रतिदिन का एजेंडा उसी दिन समाप्त करना है इसलिए सदन की कार्यवाही देर शाम तक भी संचालित की जाएगी. 

सात लाख करोड़ का हो सकता है बजट
22 फरवरी को पेश होने वाले बजट का आकार सात लाख करोड़ हो सकता है. इस बजट में संस्कृत के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाने की घोषणा हो सकती है. छात्रवृत्ति बढ़ाने के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किए जाने की संभावना है. उम्मीद लगाई जा रही क‌ि सरकार इस बजट में युवाओं पर कई बड़े ऐलान कर सकती है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत होने वाले निवेश प्रस्तावों को लागू करने के लिए भी बजट प्रावधान सरकार की प्राथमिकता होगी. सरकार बजट प्रस्ताव में भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र के मुद्दों को भी शामिल करेगी और इसके लिए सरकार ने सभी तैयारी पूरी कर ली है.

UP स्वास्थ्य सेवाओं की बदली तस्वीर, बजट में मेडिकल कॉलेज-एम्स तक 10 बड़ी उपलब्धियां

 

UP Budget 2023: योगी सरकार पेश करेगी रिकॉर्ड 7 लाख करोड़ का महाबजट, जानिए प्रदेश के बजट की सबसे खास बातें

Trending news