उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 3 August 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
Trending Photos
प्रयागराज: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे कराने से जुड़ी वाराणसी जिला जज के आदेश के अगेंट्स अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद वाराणसी की याचिका पर आज यानी गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट अपना निर्णय सुनाने वाला है.
गोरखपुर में डिवाइडर से टकराई कार
मऊ: गोरखपुर से दवा लेकर घर लौट रहे लोगों की गाडी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में चारों में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर की टीम ने वाराणसी में ट्रामा सेंटर रेफर किया है.
हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार
हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार सहारनपुर से यूपी एटीएस ने अहमद रजा को किया गिरफ्तार
बैंक लॉकर में टमाटर जमा कराने पहुंचा सपा नेता
कन्नौज में महंगाई के विरोध में सपा नेता योगेंद्र यादव का अनोखा प्रदर्शन दिखा. यहां सपा नेता टमाटर से भरी टोकरी लेकर बैंक पहुंच गया और बैंक मैनेजर से टमाटरों को बैंक के लॉकर में जमा करने की बात कही. बैंक मैनेजर के मना करने पर सपा नेता टमाटर से भरी टोकरी छोड़कर वापस चला गया. यह पूरा मामला छिबरामऊ कस्बे का है.
रुद्रपुर में डबल मर्डर से सनसनी
रुद्रपुर की आजादनगर कालोनी में बीती रात हुए डबल मर्डर का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. यहां देर रात एक घर में घुसकर एक आरोपी ने एक दंपति की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी. आरोपी ने पहले संजय यादव की हत्या की ओर उसके बाद उसने पत्नी सलोनी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.
उन्नाव में ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला
उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर ग्रामीण भी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाया. ग्रामीणों और पुलिस में जमकर नोकझोक हुई. काफी देर बाद पुलिस ने जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह पूरी घटना माखी थाना क्षेत्र के मेथीटीकूर रेलवे क्रासिंग के पास की है.
Azam Khan: आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगा झटका
सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका.रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट के बरी के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक.राज्य सरकार की अपील पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक.27 सितंबर को होगी मामले में अगली सुनवाई.अक्तूबर 2022 में आजम खान के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा.
यूपी के प्रधान मुख्य वन संरक्षक बने सुधीर कुमार शर्मा
आईएफएस सुधीर शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर तैनात किया है. चयन समिति की संस्तुति पर सुधीर कुमार शर्मा प्रधान मुख्य वन संरक्षक बने हैं. IFS ममता संजीव दुबे के सेवानिवृत्त होने से ये पद खाली हुआ था. सुधीर कुमार शर्मा 1988 बैच के IFS अफसर हैं.
Gyanvapi News: ज्ञानवापी में राखी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की
ज्ञानवापी मामले मे याचिकाकर्ता राखी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है. राखी सिंह ने कहा है कि अगर मुस्लिम पक्ष सर्वे की इजाज़त के हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देता है तो सुप्रीम कोर्ट बिना हमारा पक्ष सुने कोई आदेश पारित ना करे.
UP News: आयकर विभाग को भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ मिले सबूत
आयकर विभाग को कई भ्रष्ट IAS और अन्य अधिकारियों का काला चिट्ठा तैयार किया है. इसके सबूत समेत चीफ सेक्रेट्री DS मिश्रा को भेजा गया है. माना जा रहा है कि सैकड़ों पन्ने की ये रिपोर्ट CM योगी को सौंपी जाएगी.
Kashipur-Kasganj Express: काशीपुर-कासगंज ट्रेन घंटों लेट हुई, यात्रियों ने हंगामा काटा
काशीपुर-कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन घंटों लेट हुई. मकरंदपुर स्टेशन पर एक घंटे से अधिक ट्रेन खड़ी रही. बदायूं कासगंज जाने वाले यात्रियों ने इसके बाद काटा हंगामा.ट्रेन लेट होने से यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को घेरा. सांसद धर्मेंद्र कश्यप के पीआरओ राहुल कश्यप ने एनईआर डीआरएम को दी ट्रेन लेट की जानकारी.डीआरएम ने लिया संज्ञान समस्या को दूर करने दौड़े रेलकर्मी.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में आदेश का पालन होगा: वाराणसी सीपी
वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे पर सीपी मुथा अशोक जैन का बयान सामने आया है.सीपी वाराणसी ने कोर्ट के आदेश पर कहा कि तैयारियां पूरी हैं. सर्वे को लेकर माननीय हाईकोर्ट के आदेश का पालन होगा.
आजमगढ़ में छात्रा की मौत के मामले में प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार
आजमगढ़ में छात्रा की मौत मामले में प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर साक्ष्य मिटाने और सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है. आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरबंशपुर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 3 दिन पूर्व 11वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपित प्रिंसिपल सोनम मिश्र और क्लास टीचर अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
UP News: ज्ञानवापी पर मुस्लिम पक्ष विवाद पैदा कर रहा- गुलाब देवी
ज्ञानवापी मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान सामने आया है. गुलाब देवी ने कहा, मंदिर होने के तमाम साक्ष्य मिले हैं. ज्ञानवापी में त्रिशूल ही नहीं, नंदी की मूर्ति की मौजूदगी का बड़ा साक्ष्य मिला है. तमाम हिंदू साक्ष्य मिलने के बावजूद मुस्लिम पक्ष विवाद पैदा कर रहा है. मुस्लिम पक्ष की यह बहुत बड़ी गलती है.
ज्ञानवापी सपा सांसद एसटी हसन बोले- 'कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसको मानेंगे'
ज्ञानवापी पर 'महायुद्ध', सर्वे से मिलेंगे 'रुद्र' !
सपा सांसद एसटी हसन EXCLUSIVE
'कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसको मानेंगे'
हाईकोर्ट ने तत्काल सर्वे के आदेश दिए#STHasan #gyanvapihindutemple pic.twitter.com/UaC9ZUHIQv— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 3, 2023
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान
उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल EXCLUSIVE
'ASI सर्वे ना करें ऐसा क्यों चाहता है मुस्लिम पक्ष'@KapilDevBjp #GyanvapiCase #GyanvapiASISurvey @ajeetsingh1979 pic.twitter.com/4Gr89SgEmV— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 3, 2023
उधम सिंह नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद
रुद्रपुर की आजादनगर कालोनी में बीती रात एक बदमाश ने घर में घुसकर एक दंपति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इस दौरान हत्यारे ने एक महिला को भी बुरी तरह घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ी मुश्किलें, एनजीटी ने जांच के दिए आदेश
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. एनजीटी ने अवैध रेत खनन, ओवरलोडेड ट्रकों को अवैध रूप से चलवाने के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त कमेटी को आदेश दे दिया है. यह कमेटी कथित अवैध खनन और ओवरलोडेड ट्रकों के माध्यम से अवैध परिवहन के कारण पर्यावरणीय क्षति की जांच करेगी. कमेटी को 7 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया हैं.
वाराणसी में बढ़ाई गई सुरक्षा
वाराणसी: सीपी वाराणसी ने ज्ञानवापी परिसर का दौरा किया. हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद वाराणसी में सुरक्षा बढ़ाई गई. सीपी अशोक मुथा जैन ने सुरक्षा की कमान संभाली.
कौशांबी में फौजी के घर चोरी
कौशांबी में फौजी के घर में बीती रात चोरी हो गई. चोरों ने सेंधमारी कर नगदी समेत लाखों का सामान चुरा लिया. पीड़ित की बेटी की सात अगस्त को सगाई थी. पीड़ित ने बेटी की सगाई के लिए पैसों और जेवर का इंतजाम किया था. कार्यक्रम से दो दिन पहले ही घर में चोरी हो गई. यह पूरी घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के मुगहरी गांव की है.
बिजनौर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर
बिजनौर में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार तीन शिव भक्त घायल हो गए. इसमें एक शिव भक्त की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. यह पूरा मामला थाना अफजलगढ़ के एनएच-74 मार्ग का है.
कल से शुरू होगा एएसआई सर्वे
इलाहबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का आदेश दे दिया है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल से ज्ञानवापी परिसर में एएसाई सर्वे का काम चालू होगा.1
इलाहबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका
इलाहबाद हाईकोर्ट ने मुसिलम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. होईकोर्ट ने कहा कि वाराणसी जिला कोर्ट के फैसले का पालन हो. हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे कराने का आदेश दिया है.
ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे होगा
इलाहबाद हाईकोर्ट से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है है. हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे का आदेश दिया है.
उत्तरकाशी में चट्टान टूटने से 100 से ज्यादा बकरियों की मौत
उत्तरकाशी के उपला टकनौर क्षेत्र के जसपुर गांव के जंगल में भेड़ बकरियां चूगान करने गई थी. यहां से लौटते समय आचनक रास्ते में एक बडी चट्टान के टूट गई और मलबे में दबकर करीब 100 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद फौरन राजस्व और पशु पालन विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया.
उत्तरकाशी में जिलाधिकारी और विधायक ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और विधायक दुर्गेश लाल ने उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील के अंतर्गत नैटवाड़, गुराड़ी और हिमाचल प्रदेश से लगे आराकोट बंगाण के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान डीएम ने आपदा प्रभावित ग्रामीणों का हालचाल जाना. साथ ही राहत कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बता दें कि जनपद में पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस वजह से मोरी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन हो गया है.
संभल में दलित नाबालिग लड़की छेड़खानी के बाद घर में घुसकर मारपीट
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दलित नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि मुस्लिम युवक द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई. इसकी शिकायत करने पर आरोपी युवक द्वारा अपने समुदाय के लोगों के साथ पीड़ित लड़की के घर पर लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया और मारपीट की गई. इस घटना में पीड़ित लड़की के परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है.
सीतापुर: विद्यालय के प्राचार्य और प्रोफेसर सहित 7 लोगों पर धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज. फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय महाविद्यालय मे प्रोफेसर हैं. ममता पांडे सहित 7 लोगों पर फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपए के गबन का आरोप. आरोपियों ने शिकायतकर्ता को जमकर पीटा. पीड़िता ने न्यायालय में लगाई गुहार. न्यायालय के आदेश के बाद हुआ केस दर्ज. महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
Gyanvapi Case Verdict: ज्ञानवापी ASI सर्वे मामले में आज निर्णायक दिन
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के ASI यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से वैज्ञानिक सर्वे कराने से जुड़े मामले में मुस्लिम पक्ष ने ASI के हलफनामे पर अपना जवाबी हलफनामा दाया किया. 27 जुलाई को ASI के अपर महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के द्वारा कोर्ट में एक बार फिर ये स्पष्ट किया गया कि सर्वे से निर्माण को किसी भी तरह से हानि नहीं पहुंचेगी. वैज्ञानिक सर्वे में लेटेस्ट टेकनीक का यूज किया जाएगा. अपर सालिसिटर जनरल है शशि प्रकाश सिंह जिन्होंने इस बारे में दाखिल हलफनामे को उठाया. मस्जिद पक्ष की ओर से बहस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी और पुनीत गुप्ता ने ASI के कुदाल-फावड़े साथ आने का फोटोग्राफ दिखाया, और तो और सर्वे से भवन ध्वस्त करने तक का शक जताया था.
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर. बैरेटा पिस्टल का भी उमेश पाल हत्याकांड में हुआ था इस्तेमाल. यूएसए मेड बैरेटा पिस्टल से भी उमेश और सरकारी गनर को मारी गई थी गोली. एफएसएल की रिपोर्ट में बैरेटा पिस्टल से फायरिंग के साक्ष्य मिले हैं. पुलिस अब यूएसए मेड बैरेटा पिस्टल की तलाश में जुट गई है. बैरेटा पिस्टल की बरामदगी उमेश पाल हत्याकांड में अहम साक्ष्य साबित होगी. चालीस लाख बताई जा रही है बैरेटा पिस्टल की कीमत. माफिया अतीक ने रिमांड के दौरान बैरेटा पिस्टल के बारे में पुलिस को दी थी जानकारी. हालांकि पुलिस बैरेटा पिस्टल को बरामद नहीं कर सकी थी. पुलिस को शक है कि फरार शाइस्ता परवीन या फिर जैनब ने बैरेटा पिस्टल को छिपाया है.
लखनऊ: रिटायर्ड एसीएस प्रशांत त्रिवेदी के खिलाफ जमानती वारंट जारी. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने दूसरी बार जारी किया जमानती वारंट. तैनाती के कोर्ट के आदेश की नाफरमानी का आरोप. प्रशांत त्रिवेदी पर HC के आदेश का अनुपालन न करने का आरोप. सीजेएम कोर्ट नोएडा जमानती वारंट का तामीला सुनिश्चित करें-कोर्ट. सीजेएम नोएडा चाहें तो प्रशांत त्रिवेदी को ज़मानत दे सकते हैं-कोर्ट. मामले की अगली सुनवाई लखनऊ हाईकोर्ट में 29 अगस्त को होगी.
Uttarkashi: बड़ी चट्टान टूटने से 100 से अधिक बकरियों की मौत
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद के भट्टवाडी प्रखंड के अंतर्गत उपला ट्कनौर क्षेत्र के ग्राम जसपुर के जंगल में भेड़ बकरियां चूगान करने गई थी. आचनक देर शाम घर लौटते समय रास्ते एक बडी चट्टान के टूटने से भेड़ बेकरियां मलबे में दब गईं जिससे करीब 100 से भी ज्यादा भेड़ बकरियों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने मौके पर राजस्व और पशु पालन विभाग की टीम को रवाना कर दिया है.
Gyanvapi Case Verdict: ज्ञानवापी ASI सर्वे मामले में आज इलाहाबाद HC का फाइनल फैसला
प्रयागराज: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वे कराने से जुड़ी वाराणसी जिला जज के आदेश के अगेंट्स अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद वाराणसी की याचिका पर आज यानी गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट अपना निर्णय सुनाने वाला है. मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर निर्णय भोजनावकाश के बाद सुना सकते हैं. हाई कोर्ट में 25 से 27 जुलाई तक मामले की सुनवाई की गई थी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.