International Yoga Day 2023: योग अपनाएं रोग भगाएं...योगा डे पर खास मैसेज भेज अपनों को फिट रहने के लिए करें जागरूक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1746872

International Yoga Day 2023: योग अपनाएं रोग भगाएं...योगा डे पर खास मैसेज भेज अपनों को फिट रहने के लिए करें जागरूक

International Yoga Day 2023 Whatspp Status: इस योग दिवस अपने करीबियों और प्रियजनों को जागरुक करें. उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित करें. आप चाहे तो इस खास अवसर पर ये चुनिंदा मैसेज भेजकर एक-दूसरे को योग दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

 

International Yoga Day 2023 wishes

International Yoga Day 2023: आज भारत समेत पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ रखी गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में उसी स्थान पर सामूहिक योग प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे, जहां से 9 साल पहले प्रधानमंत्री ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया था. नियमित रूप से योग करने से शरीर, मन और आत्मा संतुष्ट रहती है. एक योग करने वाला व्यक्ति योग न करने वाले व्यक्ति की तुलना में शारीरिक और मानसिक रूप से ज्यादा स्वस्थ्य रहता है. योग से आंतरिक खुशी मिलती है. ऐसे में अगर आप भी योग दिवस पर अपनों को सेहत के प्रति प्रेरित और जागरूक करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं. जिन्हें भेजकर आप उन्हें योग दिवस की बधाई दे सकते हैं. आपका मैसेज देखकर हो सकता है वे योग करने का मन बना लें. 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभकामना संदेश (International Yoga Day Wishes)

1. योग धर्म नहीं, विज्ञान है 
इसमें शरीर, मन और 
आत्मा को जोड़ने का विधान है
Happy Yoga Day ! 

2. सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग
निकट नहीं आएगा कभी भी कोई रोग. 
योग दिवस की शुभकामनाएं! 

3. जो करता योग, उसको नहीं छूता रोग
योगी बनो पवित्री बनो, जीवन को सार्थक करो
योग दिवस की बहुत शुभकामनाएं..

4. योग हमें खुद से मिलाता है,
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है
हैप्‍पी योगा डे 2023..

5. नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते हैं समझदारी
योग दिवस की शुभकामनाएं!

6. योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है. 
योग दिवस की शुभकामनाएं!

7. शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग, 
खुद को खुद से मिलने का मौका है योग !
Happy Yoga Day !

8. शारीरिक-मानसिक सेहत को बेहतर बनाना है, 
रोज योग करना है 
यह अपनों को भी सिखाना है !
Happy Yoga Day !

9. स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
संतोष सबसे बड़ा धन है योग वह साधन है
जिससे यह दोनों मिलते हैं !
Happy Yoga Day !

10. स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी. 
योग दिवस की शुभकामनाएं! 

Aaj Ka Rashifal 21 जून 2023: इन जातकों की होगी चांदी ही चांदी, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल

Aaj Ka Panchang 21 June: आज का पंचांग, जानें बुधवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

WATCH: योग दिवस के लिए यूपी के मदरसों में मुस्लिम छात्र कर रहे योगाभ्यास

Trending news