IND vs SL Head To Head: भारत बनाम श्रीलंका में किसका पलड़ा भारी, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
Advertisement

IND vs SL Head To Head: भारत बनाम श्रीलंका में किसका पलड़ा भारी, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IND vs SL Head To Head Records In ODI, World Cup:  वनडे विश्वकप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है, 2 नवंबर को भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा. देखिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है. 

IND vs SL Head To Head: भारत बनाम श्रीलंका में किसका पलड़ा भारी, देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IND vs SL Head To Head Records In ODI, World Cup: वनडे विश्वकप में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है. अब तक भारतीय टीम ने खेले गए सभी 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 2 नवंबर यानी गुरुवार को टीम का सामना श्रीलंका से होगा. जिसके जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी. जानिए भारत और श्रीलंका का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है. 

वानखेड़े में होगा मुकाबला
भारत और श्रीलंका 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा. क्रिकेट फैंस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क,डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर भी देख पाएंगे. बता दें यह वही स्टेडियम है, जहां साल 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर वनडे विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था. 

वनडे में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका की टीम अबतक 167 वनडे मैच खेल चुकी है. जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत ने 98 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं श्रीलंका के खाते में 57 मैच गए हैं. इसके अलावा 11 मुकाबले बेनतीजा रहे  जबकि एक मैच टाई रहा. आखिरी बार दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ी थीं, जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

वर्ल्डकप में किसका पलड़ा भारी
वनडे विश्वकप में अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमों ने 4-4 मैच में जीत दर्ज की है, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा. हालांकि हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 

श्रीलंका टीम
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, कुसल परेरा.

भारत टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन. 

Trending news