Gyanvapi Hearing Update: ज्ञानवापी में मुस्लिमों का प्रवेश रोका जाए, ASI सर्वे पर फैसले के पहले हिन्दू पक्ष ने उठाया बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1807065

Gyanvapi Hearing Update: ज्ञानवापी में मुस्लिमों का प्रवेश रोका जाए, ASI सर्वे पर फैसले के पहले हिन्दू पक्ष ने उठाया बड़ा कदम

Gyanvapi Hearing:  प्रयागराज से ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर आई है. इस केस को लेकर हिंदू पक्ष ने एक और याचिका दाखिल की है.  वादिनी राखी सिंह ने जिला कोर्ट में याचिका डाली है. इस याचिका में लिखा है कि मुस्लिम पक्ष साक्ष्य मिटा सकता है. जानें और क्या है इस याचिका में...

Gyanvapi (File Photo)

Gyanvapi Hearing: ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के पहले हिन्दू पक्ष ने बड़ा कदम उठाया है. ज्ञानवापी में मंदिर होने के साक्ष्यों का दावा करते हुए  नई याचिका दायर की गई है. इसमें मुस्लिमों के ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश की रोक की मांग के साथ इन साक्ष्यों-सबूतों की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.

हिंदू पक्ष की महिला वादिनी राखी सिंह ने वाराणसी कोर्ट में ये याचिका दायर की है. इस याचिका में राखी सिंह ने मुस्लिम पक्ष पर हिंदू प्रतीक चिन्हों के साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस याचिका में कहा है कि जब तक एएसआई सर्वे की टीम अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती तब तक ज्ञानवापी परिसर को बंद कर दिया जाना चाहिए. इस मामले में जिला अदालत 4 अगस्त को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी.

इस खबर को भी पढ़ें- INDIA में यौन सम्बन्ध कम बनाने लगे हैं शादीशुदा जोड़े, क्यों कम हो जाती सम्भोग में दिलचस्पी

ज्ञानवापी के संपूर्ण परिसर में एएसआई सर्वे को लेकर कल इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा, जिसके पहले हिंदू पक्ष की तरफ से विश्व वैदिक सनातन संघ फाउंडर मेंबर राखी सिंह ने वाराणसी की जिला अदालत में परिसर में मुस्लिमों द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की गयी है. याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम प्रवेश को ज्ञानवापी परिसर में जाने से तत्काल रोका जाए. जिससे ज्ञानवापी परिसर में मौजूद तत्वों के साथ मुस्लिम पक्ष छेड़छाड़ ना कर सके. कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए 4 अगस्त को सुनवाई करेगी. 

ये खबर भी पढ़ें- According To Swapnshastra: सपने में गहने खरीदने या गहने चोरी होने का क्या अर्थ होता है, यहां जाने इसके संकेत

यह याचिका महिला वादिनी राखी सिंह ने जिला जज अजय कुमार विश्वेश की कोर्ट में लगाई है. इस याचिका में राखी सिंह ने कहा है कि प्रतिवादी पक्ष संख्या 4 यानी की अंजुमन इंतजामिया ज्ञानवापी के सारे साक्ष्य मिटा देगा. इन साक्ष्यों की सुरक्षा के लिए ज्ञानवापी परिसर को बंद करने की याचिका की है. इस मामले की सुनवाई 4 अगस्त को दोपहर 2 बजे करेगी. 

Cringe Romance: Reel बनाने की चाह में कपल ने कीचड़ में कर दिया गंदा काम, Video Viral

Trending news