UP By Election 2024: लालजी वर्मा के लेटर पर अखिलेश का पोस्ट सामने आया है. पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है. उन्होंने यूपी विधानसभा उपचुनाव की नौ सीटों को लेकर चुनाव आयोग को कई शिकायतें भेजी हैं.
Trending Photos
UP By Election News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर नया सियासी घमासान छिड़ गया है. अखिलेश ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जो भी महिलाएं बुर्का पहनकर पोलिंग बूथ पर आएं, उन्हें बुर्का हटाकर पहचान बताने को नहीं कहा जाए. अखिलेश ने कहा कि बुर्का मुस्लिम महिलाओं की इज्जत है, उनके सम्मान का ख्याल रखा जाना चाहिए. अखिलेश के इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेरा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख ने पार्टी सांसद लालजी वर्मा के अंबेडकरनगर पुलिस पर गंभीर आरोपों का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि पुलिस द्वारा मुस्लिम, यादव के साथ ही कुर्मी जाति के लोगों को धमकाया जा रहा है. लाल पर्चा या कार्ड बांटकर उन्हें मतदान से रोका जा रहा है. सांसद लालजी वर्मा ने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है.
अखिलेश यादव का पोस्ट
अब लालजी वर्मा के लेटर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. अखिलेश ने अपने पोस्ट में लिखा है कि चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है. अखिलेश ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा है कि मतदान को बाधित करने के लिए मतदाताओं पर ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर दबाव बनाया जा रहा है. एक तरह से यह संविधान द्वारा दिये मतदान के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है. इसे एक अपराध के जैसे दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की जाए. अन्यथा माननीय सर्वोच्च से अपील की जाएगी कि वो स्वतः संज्ञान लेकर पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव करवाने का निर्देश दे.
चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है।… pic.twitter.com/XR5RqsbCAy
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 19, 2024
सपा के पत्र क्या लिखा है
ध्यान दें कि यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं इस बीच पार्टियों में तनातनी बनी हुई है. इसी बात सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की तरफ से निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है. सपा ने लिखा कि मतदान के दिन कोई पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की आईडी की जांच ना करें. पोलिंग ऑफिसर के अलावा कोई भी मतदाता का पहचान पत्र चेक ना करें, हैंडबुक फॉर रिटर्निंग ऑफिसर के पैराग्राफ का उल्लेख भी किया गया. पत्र में लिखा है लोकसभा के दौरान मुस्लिम महिलाओं को भयभीत करने का काम किया गया. मतदान के बाद एजेंट को कुल मतदाता के पड़े वोट की जानकारी की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराई जाए.
सपा के पत्र में बुर्के का जिक्र
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग (EC) को लिखी चिट्ठी में बुर्के का भी जिक्र किया है. समाजवादी पार्टी ने चिट्ठी में EC से मांग की है कि मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग बुर्का हटाकर न की जाए. EC को लिखे अपने पत्र में सपा ने कहा,'अगर महिलाएं बुर्का पहनकर वोटिंग करती हैं तो इस पर पुलिस हस्तक्षप न करे. मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटाने के को लेकर महिलाएं डरी हुई हैं. ऐसी स्थिति में वह मतदान नहीं कर पाती हैं.'
और पढ़ें- दिव्यांग छात्रा की बैसाखी ले गई पुलिस! जमकर बरसे अखिलेश, 'इस सरकार को बन रहने का हक नहीं'
और पढ़ें- उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला जमकर हमला, बीजेपी को बताया 'अंग्रेजों का विचारवंशी'