Sambhal News : पुलिस कस्टडी में इरफान की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा काटा. भारी भीड़ देखते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली गई. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल : संभल में एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की. हंगामे को देखते हुए RAF और RRF बुला ली गई. बाद में किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया गया. परिजनों ने पुलिस के टॉर्चर से मौत होने का आरोप लगाकर हंगामा काट रहे थे, वहीं, संभल एसपी ने परिजनों के आरोपों को खारिज किया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, नखास थाना क्षेत्र के रायसत्ती पुलिस चौकी में रुपयों के लेनदेन के विवाद में परियों वाला मंदिर के पास रहने वाले इरफान को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया था. आरोप है कि इसी दौरान इरफान की तबीयत बिगड़ गई. कुछ ही देर में इरफान की मौत हो गई. इसकी सूचना घर वालों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में लोग पुलिस चौकी पहुंच गए. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस के टॉर्चर से मौत होने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे.
हंगामे की सूचना पर फोर्स बुलाई
हंगामे की सूचना पर नखासा और असमोली थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. भीड़ बढ़ती देख RAF और RRF को बुला लिया गया. मृतक इरफान की पत्नी रेशमा का आरोप है कि 5 पुलिसकर्मी घर से उसके पति को पकड़ पुलिस चौकी ले गए थे. उसके पति बीमार थे. मुरादाबाद में नाक की हड्डी का ऑपरेशन हुआ का. आरोप है कि ताई से रुपयों के लेनदेन के विवाद में पुलिस लेकर टॉर्चर किया. इसी के चलते इरफान की मौत हो गई. इरफान के पांच बच्चे हैं. उसकी शादी को 22 साल हो गए हैं.
परिजनों के आरोप पर क्या बोले-एसपी संभल?
वहीं, पूरे मामले में एसपी संभल कृष्ण कुमार ने परिजनों के आरोप को खारिज किया है. एसपी संभल कृष्ण कुमार का कहना है कि इरफान की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. कुछ ही देर के लिए इरफान रुका था. चौकी प्रभारी द्वारा उसे खुद दवा खाने के लिए दी गई थी. परिजनों के आरोप निराधार हैं.
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में नमाज को लेकर बवाल, फायरिंग-बमबाजी से दहल उठा इलाका, सीसीटीवी वीडियो सामने आया
यह भी पढ़ें : संभल हिंसा में अयान और बिलाल को मारने वाला गिरफ्तार, शारिक साठा गैंग का गुर्गा निकला मुल्ला अफरोज