Sambhal News: अलीगढ़ से मुरादाबाद तक पराली जलाने के 200 मामले, यूपी में किसानों पर लगा हजारों का जुर्माना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2470878

Sambhal News: अलीगढ़ से मुरादाबाद तक पराली जलाने के 200 मामले, यूपी में किसानों पर लगा हजारों का जुर्माना

  अलीगढ़ से मुरादाबाद तक पराली जलाने के 200 मामले सामने आये है, यूपी में किसानों पर पराली जलाने को लेकर इस बार जिला प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है.

Sambhal News

संभल/सुनील सिंह:  अलीगढ़ से मुरादाबाद तक पराली जलाने के 200 मामले सामने आये है, यूपी में किसानों पर पराली जलाने को लेकर इस बार जिला प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है. पराली जलाने के मामलों पर नज़र रखने के लिए प्रशासन ने सैटेलाइट मॉनिटरिंग और फील्ड स्तर पर लगातार निगरानी बढ़ा दी है.

पिछले 19 दिनों में जिले के विभिन्न हिस्सों में पराली जलाने के 20 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए किसानों पर 55 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है. प्रशासन का कहना है कि पराली जलाने से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है, जिससे बचने के लिए यह कदम उठाए गए हैं.

जिले के डीएम 'राजेंद्र पेंसिया' ने किसानों से खेतों में पराली न जलाने की अपील की है और स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर किसान इस निर्देश का पालन नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा, "पराली जलाने से हवा में प्रदूषण बढ़ता है और इसका असर न केवल वातावरण पर बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है".

पराली जलाने को रोकने के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रशासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पराली को पशुओं के चारे के रूप में गौशालाओं में भेजा जाए. यह कदम पराली के बेहतर उपयोग की दिशा में महत्वपूर्ण है, जिससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा और पशुओं को भी चारा मिल सकेगा.

प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ किसान चोरी-छिपे पराली जलाने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, सैटेलाइट मॉनिटरिंग के चलते इन घटनाओं पर प्रशासन की नजर बनी हुई है और संबंधित किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

NGT और सुप्रीम कोर्ट ने भी जारी कीसख्त गाइडलाइंस
इसके अलावा, NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) और सुप्रीम कोर्ट ने भी पराली जलाने को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं. इन गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. प्रशासन द्वारा इस बार पराली जलाने के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है, ताकि पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कम किया जा सके. संभल के अलावा अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा और कई अन्य जिलों में भी पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे जागरूक होकर पराली जलाने की बजाय इसे अन्य उपयोगों में लाएं, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके.

इन जिलों में पराली जलाने के बढ़े मामले
अलीगढ़ 64
बुलंदशहर में 17
मथुरा में 26
संभल में 30
सीतापुर में 11
गौतमबुद्धनगर 11
मुरादाबाद 7
शाहजहांपुर 7 
गाजियाबाद 6
बाराबांकी 4
हाथरस 4
एटा 3
मैनपुरी 3
रामपुर 3
हापुड़ 2
खेरी में 2
पीलीभीत 2
शामली, सहारनपुर, मेरठ , औरैया, बागपत, बलिया, बिजनौर, हरदौई, कासगंज, कौशांबी, उन्नाव 1

Trending news