Somwar Ke Upay: नागपंचमी और सावन सोमवार पर करें ये खास उपाय, चमक उठेगा भाग्य, कष्ट से मिलेगी मुक्ति
Advertisement

Somwar Ke Upay: नागपंचमी और सावन सोमवार पर करें ये खास उपाय, चमक उठेगा भाग्य, कष्ट से मिलेगी मुक्ति

Nag Panchami 2023 and Sawan Somawr: आज सावन सोमवार और नागपंचमी है. ऐसे में हिंदुओं के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज के दिन कुछ खास उपाय कर आप भोलेनाथ और नागदेव को प्रसन्न कर सकते है.

sawan somwar and Nag Panchami 2023

Somwar Ke Upay: आज 21 अगस्त दिन, सोमवार है. हिंदू धर्म में सोमवार (Somwar Vrat) का दिन भोलेनाथ (Lord Shiva) को समर्पित होता है. आज सावन का सातवां सोमवार (Sawan Somwar) और नागपंचमी (Nag Panchami 2023) भी है. ऐसे में आज का दिन बेहद खास है. मान्यता है कि सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने और व्रत (Somwar Vrat) रखने पर भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. उनके आशीर्वाद से जातक के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. आइये जानते हैं सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ छोटे-बड़े उपाय...

सोमवार को करें ये उपाय
1. सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा के दौरान तिल और जौ अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय से पापों से मुक्ति मिलती है. 
2. भोलेनाथ को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
3. आज के दिन सफेद वस्त्र पहनें. सावन सोमवार और नागपंचमी होने के चलते शिवालय में जाकर सारी पूजा करें. 
4. शिव मंदिर में 'दारिद्रदहन स्तोत्र' का पाठ करें. इस उपाय से गरीबी और दरिद्रता दूर हो जाती है. 
5. आज के दिन गरीबों को भोजन करवाएं. ऐसा करने से घर में सदैव अन्नपूर्णा का वास होता है. 
6. विशेष कामना की पूर्ति के लिए 21 बेलपत्र पर ओम् नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. 
7. आज के दिन नंदी बैल को घास खिलाएं. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. 
8. शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

सर्प दोष के निवारण के लिए नागपंचमी पर करें ये उपाय 
यूं तो श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग देवता की पूजा की जाती है, लेकिन भारत के कुछ स्थानों पर नाग पंचमी श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी को भी मनाई जाती है. जन्म कुन्डली में सर्प दोष के निवारण के लिए आज का दिन श्रेष्ठ है. नाग पंचमी के मौके पर नागदेव के दर्शन जरूर करना चाहिए.  नागदेव की निवास स्थली, बांबी की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, नागदेव को सुगंध बेहद प्रिय है, इसलिए आज के दिन उन्हें सुगंधित पुष्प चढ़ाएं. साथ ही चंदन से पूजा करें. 

डिस्क्लेमर: यहां पर दी गईं सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि  Zee Upuk किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है.किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

नाग पंचमी पर करें ये अचूक उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति 

Nag Panchami Wishes: भोलेबाबा करेंगे बेड़ा पार, इन मैसेज और शायरियों से अपनों को दें 'नाग पंचमी की शुभकामनाएं'

Trending news