Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज पहुंचेंग. वहां पहुंचकर श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. मौनी अमावश्या के दिन अमृत स्नान की तिथि है. इस दिन महाकुंभ में पवित्र डुबकी लागने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु इस धार्मिक महासंयोग में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस 10 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
Trending Photos
Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज पहुंचेंग. वहां पहुंचकर श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. मौनी अमावश्या के दिन अमृत स्नान की तिथि है. इस दिन महाकुंभ में पवित्र डुबकी लागने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु इस धार्मिक महासंयोग में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस 10 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
13 जनवरी से शुरू हो चुका है महाकुंभ
महाकुम्भ का शुभारंभ पौष पुर्णिमा यानी कि 13 जनवरी 2025 से हो चुका है. ऐसे में महाकुम्भ में अमृत स्नान का विशेष महत्व होता है. इस बार महाकुम्भ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या यानी की 29 जनवरी 2025 को होना है. इस दिन लोग मां गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और अपने पितरों को तर्पण करते हैं.
मौनी अमावस्या को लेकर मान्यता
मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में कुंभ प्रशासन की ओर से से श्रद्धालुओं से प्रयागराज आने की अपील की जा रही है. मेला प्रशासन की ओर से आधिकारिक एक्स हैंडल से कुंभ में शामिल होने की बात कही जा रही है. महाकुंभ के एक्स हैंडल से कहा गया है कि आइए, आप भी महाकुम्भ में शामिल होकर आस्था की डुबकी लगाइए.
10 करोड़ लोग लगाएंगे डुबकी
बता दें कि 29 जनवरी को होने वाले इस स्नान में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है. माना जा रहा है कि इस दिन करीब 10 करोड़ लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हो प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है. प्रशासन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई तरह के प्लान बनाए हैं.
प्रशासन है तैयार
मेला में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में जगह-जगह वाटर एटीएम लगाए गए हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को पीने का पानी 24 घंटे मिलता रहे. इसके अलावा मेला प्रशासन की ओर से शौचालय और नहाने के बाद चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh में स्नान करने के बाद श्रद्धालु क्यों पहुंच रहे हैं अयोध्या, जानें कारण