Rapid Rail in UP: गाजियाबाद-नोएडा में होंगे रैपिड रेल के 38 स्टेशन, मेट्रो कनेक्टिविटी का झंझट खत्म
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1922652

Rapid Rail in UP: गाजियाबाद-नोएडा में होंगे रैपिड रेल के 38 स्टेशन, मेट्रो कनेक्टिविटी का झंझट खत्म

 RAPID RAIL: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली समेत NCR में कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न विकल्प से तैयार किया जा रहा है. NCRTC ने  ये तीन विकल्प देकर मेट्रो कनेक्टिविटी का झंझट ही खत्म कर दिया है. इस सुविधा से यात्रियों को आरामदायक होगा सफर मिलेगा.

 

RAPID RAIL

गाजियाबाद​: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के दो बड़े महानगरों नोएडा और गाजियाबाद में पर्याप्त मेट्रो कनेक्टिविटी न होना बड़ा मुद्दा रहा है. लेकिन रैपिड रेल इस संकट को खत्म कर देगी. रैपिड रेल शुक्रवार को भले ही गाजियाबाद के पांच स्टेशनों के बीच चलने वाली हो, लेकिन आने वाले समय में नोएडा और गाजियाबाद के बीच इसके 38 स्टेशन होंगे. इससे नोएडा मेट्रो गाजियाबाद के इंद्रापुरम, विजय नगर, प्रतापविहार या गाजियाबाद रेलवे स्टेशन जैसी जगहों से न भी जुड़े तो भी दोनों शहरों के बीच जबरदस्त इंटरकनेक्टिविटी मिलेगी..  

यह स्टेशन किए प्रस्तावित 
NCRTC ने सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद दक्षिण ,ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16 सी , ग्रेटर नोएडा वेस्ट चार मूर्ति चौक, ईकोटोक12, सेक्टर दो,  सेक्टर तीन,  सेक्टर10,  सेक्टर12, नालेज पार्क पांच, पुलिस लाइन सुरजपुर, सुरजपुर, मलकपुर, ईकोटोक दो, नालेज पार्क तीन, गामा एक, परी चौक, ओमेगा दो, फाई तीन, ईकोटोक तीन, ईकोटोक एक एक्सटेंशन, ईकोटोक छह, ईकोटोक सात व आठ,दादपुर , दनकौर, जुनैदपुर, यीडा सेक्टर 17,सेक्टर 18, सेक्टर15, सेक्टर15ए, 20 चांदपुर, सेक्टर21, सेक्टर34, रबपुरा, सेक्टर28, सेक्टर32,सेक्टर29, सेक्टर30, एनआइए पीटीसी,एयरपोर्ट टर्मिनल.

दिल्ली समेत NCR में कनेक्टिविटी 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली समेत NCR में कनेक्टिविटी के विभिन्न विकल्प तैयार किए जा रहे है. एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए DMRC से DPR तैयार कराई गई थी. लेकिन शासन ने रैपिड ट्रैन की संभावनाएं तलाशनें के यमुना प्राधिकरण को निर्देश दिए थे. इसकी जिम्मेदारी NCRTC को दी गई, लेकिन मंगलवार को प्राधिकरण अधिकारियों के सामने व्यवहारिकरता रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण दिया. दिल्ली मेरठ आरआरटीएस के गाजियाबाद स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रैपिड ट्रेन कनेक्टिविटी का विकल्प सुझाया है. 

NCRTC द्वारा दिये गये विक्लप
पहले विकल्प में चार मूर्ति गोलचकर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट नालेज पार्क पांच होकर, दूसरे विकल्प में चार मूर्ति गोलचकर से सुरजपुर-कासना रोड होते हुए और तीसरे पहले विकल्प में ग्रेटर नोएडा वेस्ट व सुरजपुर-कासना रोड होते हुए  ट्रैक का सुझाव दिया है. कासना के आगे नोएडा एयरपोर्ट तक 28व किमी लंबा ट्रैक होगा. परीचौक पर इसे एक्वा मेट्रों से जोड़ने का सुझाव दिया है.

गाजियाबाद से चारमूर्ति तक आठ किमी लंबा ट्रैक 
रूट के पहले सेक्शन में गाजियाबाद स्टेशन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोलचकर तक आठ किमी लंबा ट्रैक बनेगा. इसके आगे सेक्शन दो में चार मूर्ति से कासना तक 26 किमी लंबे ट्रैक के लिए तीन विकल्प  दिये है.

WATCH: सलमान खान की हीरोइन रिमी सेन ने यूपी फिल्म सिटी पर कही बड़ी बात

Trending news