Uttarakhand Nagar Palika Election Result 2025 Updates: 43 नगर पालिका समेत आज उत्तराखंड निकाय चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. 43 में से 10 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. मुकाबला सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच है.
Trending Photos
Uttarakhand 43 Nagar Palika Results 2025 Updates: उत्तराखंड में 23 जनवरी को हुए नगर निकाय चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इस चुनाव में 100 निकायों में कुल 5405 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा. इनमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 54 केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 986 टेबल पर मतों की गिनती की जाएगी.
महिलाओं और आरक्षित वर्ग को प्राथमिकता
नगर निकाय चुनाव में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 43 नगर पालिका सीटों में से 10 को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. इसके साथ ही, अन्य पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के लिए भी आरक्षण सुनिश्चित किया गया है.
मतदान प्रतिशत और जिलेवार प्रदर्शन
23 जनवरी को हुए मतदान में 65.41% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह आंकड़ा 2018 के पिछले चुनाव से 4.37% कम है. ऊधम सिंह नगर जिले में सबसे ज्यादा 71.70% मतदान हुआ, जबकि देहरादून जिले में सबसे कम 58.56% मतदान दर्ज किया गया.
मतगणना प्रक्रिया
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी जिलों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के लिए साढ़े चार हजार से अधिक कार्मिकों को तैनात किया गया है. सबसे पहले निकाय प्रमुख और पार्षद/सभासद के मतपत्रों को अलग-अलग कर बंडल बनाए जाएंगे। इसके बाद वार्डवार मतगणना होगी.
ऑनलाइन अपडेट्स
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर तीन घंटे में मतगणना का अपडेट उपलब्ध होगा. मतगणना प्रक्रिया 26 जनवरी तक पूरी हो सकती है.
इस चुनाव में राज्य के शहरी विकास के प्रतिनिधियों का भविष्य तय होगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Uttarakhand Nikay Chunav की हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!