UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को जल्द खुशखबरी मिलने वाली हैं. अब रिजल्ट को लेकर कुछ संकेत मिले हैं.
Trending Photos
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट आने का इंतजार लाखों अभ्यर्थियों को है. नवंबर आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह तक रिजल्ट आने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, ठंड ने भी दस्तक दे दी है. रिजल्ट के बाद फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू हो जाएगी. नवंबर में रिजल्ट आने के बाद माना जा रहा फिजिकल टेस्ट दिसंबर या जनवरी महीने में होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिकल टेस्ट के लिए यूपी के पुलिस लाइन मैदानों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है.
पुलिस लाइन में फिजिकल की तैयारी शुरू
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सभी जिला कप्तान और पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर लें. पुलिस लाइन मैदान को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस लाइन में कामकाज शुरू भी कर दिया गया है. साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि ध्यान रहे कि चयन प्रक्रिया में कोई बाधा न आने पर. इसके अलावा फिजिकल टेस्ट पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हो. बताया गया कि पुलिस भर्ती की चयन प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की भी मदद ली जाएगी.
आधार कार्ड सत्यापन
परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद फिजिकल में सेंधमारी न कर सके, इसके लिए पहले से ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी भी अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा में भाग न ले सके. परीक्षा केंद्रों पर आधार कार्ड सत्यापन की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए हैं. एआई की मदद से अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक पहचान भी सुनिश्चित कराई जाएगी. कुल मिलाकर रिजल्ट से पहले ही फिजिकल की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा या नहीं?
बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल नोटिफिकेशन जारी किया गया था. अगस्त महीने में पांच दिनों तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें करीब 15 लाख महिलाएं भी शामिल हैं. अब इन अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें : UP Police Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण? रिजल्ट से पहले दूर कर लें कंफ्यूजन
यह भी पढ़ें : UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती में महिलाओं की 'लंबी लाइन', जानें एक-एक सीट पर कितने दावेदार