UP Police Bharti result 2024: पुलिस भर्ती फिटनेस टेस्ट में हो जाएंगे रिजेक्ट अगर की ये गलतियां, जानें टैटू और कौन सी चीजें प्रतिबंधित?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507402

UP Police Bharti result 2024: पुलिस भर्ती फिटनेस टेस्ट में हो जाएंगे रिजेक्ट अगर की ये गलतियां, जानें टैटू और कौन सी चीजें प्रतिबंधित?

UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट इसी महीने आ सकता है. ऐसे में लिखित परीक्षा में पास होने के बाद कुछ गलतियों की वजह से सिपाही बनने से रह सकते हैं. 

UP Police Bharti Result 2024

UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा का आंसर की जारी हो गया है. अब अभ्‍यर्थियों को रिजल्‍ट का इंतजार है. यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट कभी भी जारी हो सकता है. रिजल्‍ट जारी होने के बाद फ‍िजिकल टेस्‍ट होगा. इसके बाद मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. देखा गया है कि अभ्‍यर्थी लिख‍ित परीक्षा और फ‍िजिकल टेस्‍ट पास कर ले जाता है, लेकिन मेडिकल में आकर छंट जाता है. तो आइये जानते हैं किन-किन वजहों से अभ्‍यर्थियों को रिजेक्‍शन का सामना करना पड़ सकता है. 

वजन का भी रखें ध्‍यान 
अगस्‍त महीने में आयोजित हुई लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट इसी महीने आ सकता है. फिजिकल टेस्‍ट से पहले अभ्यर्थियों को DV&PST के लिए बुलाया जाएगा. इसमें अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वैरिफाइ किए जाएंगे. साथ ही हाइट और वजन की भी जानकारी ली जाएंगी.  महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम होना चाहिए. ऐसे में अगर आपका वजन इससे कम है, तो अभी से अपनी डाइट पर ध्यान देना शुरू कर दें. वजन ज्‍यादा होने पर अभ्‍यर्थी को रिजेक्‍ट किया जा सकता है. 

शरीर में टैटू आदि होने पर क्‍या?
अगर अभ्‍यर्थी ने शरीर में टैटू बनवाया है तो उसे रिजेक्‍शन का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, यह पूरी तरह से सच नहीं है. कई सरकारी नौकरियों में टैटू को लेकर सख्ती है और कुछ में पाबंदियां हैं. टैटू के नाम पर उम्मीदवारों को रिजेक्ट क्यों कर दिया जाता है. माना जाता है कि टैटू कई तरह के रोगों जैसे एचआईवी, स्किन डिजीज, हेपेटाइटिस ए और बी को बढ़ावा दे सकता है. टैटू बनवाने वाले लोग अपने काम को गंभीरता से नहीं करते. सबसे बड़ा कारण यह बताया जाता है कि ऐसा नौकरियों में समानता दिखाने के लिए किया जाता है. वहीं, सेना में ऐसे उम्मीदवारों की भर्ती नहीं की जाती है जिनकी बॉडी पर बड़े टैटू होते हैं. 

क्या होनी चाहिए शारीरिक योग्यता 
बता दें कि फ‍िजिकल टेस्‍ट पास करने के लिए पुरुष अभ्‍यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्‍मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी पुलिस आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाईट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. हालांकि, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम 160 सेंटीमीटर निर्धारित है.

 

यह भी पढ़ें : रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे में निकाली वैकेंसी, क्रिकेट-फुटबॉल समेत इन खेलों के खिलाड़ियों के लिए मौका

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ लिस्ट में आपका नाम आएगा या नहीं, ऐसे आसान तरीके से करें पता
 

Trending news