Jobs in UP: यूपी में एक बार फिर सरकारी नौकरी पाने का मौका है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सीधी भर्ती निकाली गई है. ये नोकरी कनिष्ठ सहायक के पदों पर निकली है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बंपर सरकारी नौकरी निकली है. मौका हाथ से छूट न जाए उससे पहले आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं. दरअसल, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कनिष्ठ सहायक के पदों पर सीधी भर्ती का मौका दिया जा रहा है. यूपी के 70 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर वैकेंसी होगी. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ही शुल्क जमा करने की पूरी प्रक्रिया आने वाले 23 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी और 22 जनवरी तक चलेगी. वहीं, शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की आखिरी तारीख 29 जनवरी होगी. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते दिन मंगलवार को इस संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
माइनस मार्किंग
अभ्यर्थियों को उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)- 2023 के स्कोर के आधार पर कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा जिसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकेंगे. अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर से भी अभ्यर्थी अपना आवेदन भर सकेंगे. जिसके लिए उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. अतिरिक्त सूचनाएं नहीं भरनी होगी. 100 नंबर की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें माइनस मार्किंग की जाएगा, इस तरह भर्ती की जाएगी.
आवेदन के लिए मात्र 25 रुपये
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक आरक्षण, आयु सीमा में छूट, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक अभ्यर्थी के साथ ही तय समय पर अपने आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर अपनी आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें. सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करने होंगे. वहीं दूसरी ओर मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट होने पर अभ्यर्थियों को इसके लिए अलग से फी जमा करनी होगी.
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
सचिव ने जानकारी दी है कि पूरी तरह भरे आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अभ्यर्थी पास रखें. आयोग में तय समय पर दिखाना पड़ेगा. आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना में हर जरूरी सूचनाएं दी गई हैं. इसे ठीक से पढ़ें और अपना आवेदन करें. जरूरी दस्तावेज भी तय समय पर प्राप्त किया जा सकता है. वहीं, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम भी जारी किया गया है. अभ्यर्थी इसके अनुसार तैयारी कर पाएंगे.
दिव्यांगता की श्रेणी व उपश्रेणी
आयोग ने शासन के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार दिव्यांगजन को पदों का पुर्नचिह्नांकन किया गया है ताकि समूह क, ख, ग व घ में चार फीसदी क्षैतिज आरक्षण सुनिश्चित किया जा सके. अपनी श्रेणी के आवेदन आवेदन पत्र में दिव्यांग अभ्यर्थी दिव्यांगता की श्रेणी व उपश्रेणी को चिह्नित कर इसे अपडेट करें.
दिव्यांगता में क्या क्या शामिल है-
दृष्टिहीनता, कम दृष्टि, बधिर
श्रवण शक्ति में ह्रास, एक हाथ प्रभावित
एक पैर प्रभावित, दोनों पैर प्रभावित
प्रमस्तिष्क घात, रोगमुक्त कुष्ठ
बौनापन, एसिड अटैक प्रभावित
पेशीय दुष्कोषण, बहुदिव्यांगता
बौद्धिक दिव्यांगता, दोनों हाथ प्रभावित