Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2619314
photoDetails0hindi

कानपुर से निकलेगा नया ग्रीन हाईवे, बुंदेलखंड तक सुपरफास्ट सफर, हमीरपुर में दर्जनों गांवों का भूमि अधिग्रहण

कानपुर के रमईपुर से महोबा के कबरई तक 112 किलोमीटर लंबे फोरलेन ग्रीइ हाईवे का निर्माण कार्य बस आखिरी चरण हैं.

कानपुर-महोबा फोरलेन ग्रीन हाईवे पर तेजी से काम

1/9
कानपुर-महोबा फोरलेन ग्रीन हाईवे पर तेजी से काम

कानपुर के रमईपुर से महोबा के कबरई तक 112 किलोमीटर लंबा फोरलेन ग्रीन हाईवे बनने की तैयारी जोरों पर है. 3900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को अंतिम रूप दिया जा रहा है.  

परियोजना का उद्देश्य और लाभ

2/9
परियोजना का उद्देश्य और लाभ

इस हाईवे के बनने से न केवल यातायात का भार कम होगा बल्कि सड़क हादसों पर भी लगाम लगेगी. यह हाईवे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. 

नितिन गडकरी के निर्देशों से मिली रफ्तार

3/9
नितिन गडकरी के निर्देशों से मिली रफ्तार

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशों के बाद इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है.  

 

केंद्र सरकार की 2021 की योजना

4/9
केंद्र सरकार की 2021 की योजना

2021 में केंद्र सरकार ने रमईपुर के रिंग रोड से महोबा के कबरई तक फोरलेन हाईवे बनाने की घोषणा की थी. यह हाईवे कानपुर-सागर मार्ग के साथ जुड़कर यातायात को सुगम बनाएगा. 

96 गांवों को मिलेगा फायदा

5/9
96 गांवों को मिलेगा फायदा

यह ग्रीन हाईवे कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के 96 गांवों से होकर गुजरेगा. इससे इन इलाकों में बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों में वृद्धि की उम्मीद है.  

 

किस-किस गांव से गुजरेगा हाईवे

6/9
किस-किस गांव से गुजरेगा हाईवे

हाईवे हमीरपुर के पत्योरा डांडा, देवगांव, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग जैसे गांवों से होते हुए महोबा के कबरई, गौहरी और बरवई तक पहुंचेगा. इन गांवों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी. 

सड़क सुरक्षा और विकास पर जोर

7/9
सड़क सुरक्षा और विकास पर जोर

इस हाईवे से न केवल यातायात सुरक्षित होगा बल्कि परिवहन के समय और लागत में भी कमी आएगी. यह परियोजना सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा का बेहतर उदाहरण होगी. 

रोहाइन नाला पुल भी बनेगा

8/9
रोहाइन नाला पुल भी बनेगा

इस साल रोहाइन नाला में समानांतर पुलों का निर्माण कार्य भी पूरा होने की उम्मीद है. यह हाईवे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा.

Disclaimer

9/9
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.