Lekhpal Bharti 2025: यूपी में लेखपाल भर्ती को लेकर गुड न्‍यूज, 9 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2550634

Lekhpal Bharti 2025: यूपी में लेखपाल भर्ती को लेकर गुड न्‍यूज, 9 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी

UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी में लेखपाल पदों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है. सभी मंडलों से खाली पदों का ब्‍योरा मांगा गया है. 15 मंडलों ने खाली पड़े पदों की जानकारी भी भेज दी है.    

 

Lekhpal Bharti

Uttar Pradesh Lekhpal Bharti 2025: लेखपाल भर्ती को लेकर जल्‍द ही खुशखबरी मिल सकती है. लेखपाल भर्ती को लेकर सभी मंडलों से रिक्‍त पदों का ब्‍योरा मांगा गया था, 15 मंडलों ने खाली पदों का ब्‍योरा भेज दिया है. वहीं, तीन और मंडलों से जानकारी आनी बाकी है. जैसे ही रिक्‍त पदों की जानकारी मिल जाती है. लेखपाल भर्ती का रास्‍ता साफ हो जाएगा. 

करीब 9 हजार पदों पर शुरू होगी भर्ती 
योगी सरकार ने सभी विभागों से रिक्‍त पदों का ब्‍योरा मांगा है. साथ ही रिक्‍त पदों को जल्‍द भरने का भी निर्देश दिया है. इसी क्रम में यूपी में लेखपाल के खाली पदों का ब्योरा भी मांगा गया है. सभी जिलों से जानकारी एकत्रित कर लेखपाल भर्ती शुरू की जाएगी. माना जा रहा है कि यूपी में करीब 9 हजार पदों पर लेखपाल की भर्ती हो सकती है. सभी जिलों में लेखपालों के रिक्त पदों की गणना करवाई गई है.

यूपीएसएसएससी करे पदों पर भर्ती 
कार्मिक विभाग ने कहा है कि पहले हुए भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची से कोई भी पद नहीं भरे जा सकते हैं. इसलिए सभी रिक्त पद पर यूपीएसएसएसी के माध्यम से ही भरे जाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में समय-समय पर राजस्व लेखपाल के पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है. लेखपाल का पद प्रशासनिक पदों में गिना जाता है. लेखपाल के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना ज़रूरी है. यूपीएसएसएससी पीईटी एग्ज़ाम का वैलिड स्कोर कार्ड के आधार पर भर्ती की जाएगी. पीईटी स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. 

कितनी होनी चाहिए आयुसीमा 
लेखपाल के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिल सकती है. लेखपाल भर्ती के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना भी ज़रूरी है. 12वीं कक्षा की योग्यता के अलावा, उम्मीदवारों के पास NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से सीसीसी (कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम) प्रमाणपत्र होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें :  सेना में अफसर बनने का है सपना? जानें NDA एग्जाम का नोटिफिकेशन आवेदन कब और कैसे
यह भी पढ़ें : बार कोड और क्यूआर कोड में क्या है अंतर, जानोगे तो जिंदगी भर फायदा

Trending news