CTET 2024 के लिए एक और मौका, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2187497

CTET 2024 के लिए एक और मौका, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

CTET July 2024 Date Extended : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया है. ऐसे में इच्‍छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

CTET July 2024

CTET July 2024 Date Extended : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी कर रहे छात्रों को एक और मौका मिला है. केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया है. ऐसे में इच्‍छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

अब 5 अप्रैल तक करें आवेदन 
केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, सीटेट जुलाई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख अब 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. जो अभ्‍यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक करेक्‍शन का मौका दिया जाएगा. बावजूद अगर इसके कोई दिक्‍कत आती है तो अभ्‍यर्थी 8802580447 पर भी संपर्क कर सकते हैं.   

कब होगी परीक्षा 
जानकारी के मुताबिक, सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई को 136 शहरों में आयोजित की जाएगी. कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक होगी. अभ्‍यर्थी परीक्षा से दो दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अगस्‍त में परिणाम घोषित हो जाएंगे. 

दो बार आयोजित की जाती है परीक्षा 
बता दें कि सीबीएसई की ओर से हर साल 2 बार CTET की परीक्षा आयोजित की जाती है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है. CTET पेपर 1 में सफल होने वाले अभ्‍यर्थी कक्षा एक से पांच तक के लिए टीचर बनते हैं. सीटेट पेपर 2 में सफल अभ्‍यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनते हैं. दो पेपर में सफल अभ्‍यर्थी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्‍कूल में बतौर शिक्षक नियुक्‍त किए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें : SECR Recruitment 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, नहीं होगा कोई एग्जाम
 

Trending news