Ghaziabad News: इंजीनियर की बदली चाल, साड़ी-सलवार, लिपिस्टक लगा करने लगा शृंगार, बीवी-बेटे को छोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2595287

Ghaziabad News: इंजीनियर की बदली चाल, साड़ी-सलवार, लिपिस्टक लगा करने लगा शृंगार, बीवी-बेटे को छोड़ा

Ghaziabad News: गाजियाबाद की यह चौंकाने वाली कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अपने आप को महिला जैसा क्यों दिखना चाहा? जानिए पूरी कहानी क्या है? 

Ghaziabad News [AI Photo]

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें मैकेनिकल इंजीनियर से शादी करके महिला अपनी जिंदगी हंसी-खुशी अपने पति के साथ गुजार रही थी. उसके पति ने अपनी पत्नी को 8 साल बाद कहां कि वह भी उसकी तरह साड़ी पहनना चाहता है और मेकअप करना चाहता है. पत्नी उनकी बात मजाक में ले गई लेकिन पति ने दोबारा बोला मैं मजाक नहीं कर रहा हूं मुझे तुम्हारी साड़ी पहननी है और अब मैं रोज तुम्हारे ही कपड़े पहना करूंगा. महिला ने अपने पति को बहुत समझाया लेकिन उसके पति ने बात नहीं मानी. महिला बनने के लिए युवक ने अपना इलाज भी शुरू करवा दिया और अपना नाम भी बदल दिया है. 
पति से परेशान होकर पत्नी ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है. 

जानिए पूरी कहानी क्या है ? 
राजनगर एक्सटेंशन की रहने वाली महिला की शादी मई 2013 में बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर रहे मैकेनिकल इंजीनियर साथ हुई थी. शादी के बाद 2017 में दोनों का एक बेटा हुआ. सबकुछ अच्छा चल रहा था इसी बीच युवक को कंपनी के काम से  2021 में बेंगुलरू जाना हुआ. जब वह वापस उसकी पत्नी को उसका व्यवहार बदला हुआ लगा.  उसने शुरूआत ही अपनी पत्नी के कपड़ो के पहनने से की उसके बाद महिला की तरह ही बात करना और व्यवहार करना शुरू कर दिया.

दोनों की आपसी सहमति से तलाक के लिए दिया प्रार्थन पत्र
महिला ने अपने पति को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन उसका पति मानने को तैयार ही नहीं हुआ. परेशान होकर महिला ने पति से तलाक लेने के लिए कहा और अपने मायके जाना शुरू कर दिया. पति ने शुरूआती समय में अपनी पत्नी को तलाक के लिए मना किया लेकिन बाद में अपने आप तैयार हो गया. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है.

पति ने अपना नाम, आधार का नाम बदलवाया 
महिला के पति ने अपना नाम और आधार कार्ड में भी अपना लिंग बदलवा लिया है. डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है. जल्दी ही उसकी सर्जरी होने वाली है.

Kanpur News: 18 बरस की होते ही प्रेमी की चौखट पर गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा तमाशा, पुलिस थाने में रचाना पड़ा ब्याह

Trending news