प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2595297

प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. इससे पहले संगमनगरी की बेटी ने बैंकॉक में नया कीर्तिमान बनाया है. प्रयागराज की बेटी की दुनियाभर में चर्चा हो रही है. 

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की झलक बैंकॉक में भी दिखाई दी है. प्रयागराज की बेटी ने बैंकॉक में 13 हजार फीट की ऊंचाई से महाकुंभ का आधिकारिक झंडा पहराते हुए स्‍काई डाइविंग कर नया कीर्तिमान बनाया है. प्रयागराज की बेटी ने अपने साहसिक प्रदर्शन से दुनियाभर को महाकुंभ में आने का अनोखा निमंत्रण दिया है. 

बैंकॉक में दिखा महाकुंभ की झलक 
दरअसल, संगम नगरी प्रयागराज की रहने वाली अनामिका शर्मा भारत की सबसे कम उम्र की स्काई 'C' लाइसेंस प्राप्त महिला स्काई ड्राइवर हैं. अनामिका के पिता का नाम अजय कुमार शर्मा है. बताया गया कि अनामिका ने महज 10 साल की उम्र में ही अपनी पहली छलांग लगा दी थी. 24 वर्षीय अनामिका वर्तमान में यूनाइटेड स्‍टेट्स पैराशूट संगठन (USPA) से 'C' लाइसेंस प्राप्‍त महिला स्‍काई ड्राइवर हैं. 

दुनियाभर में दिया भव्‍य और दिव्‍य कुंभ का संदेश  
अनामिका ने 8 जनवरी को बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई से महाकुंभ का आधिकारिक झंडा लहराते हुए स्काई डाइविंग कर नया कीर्तिमान बनाया है. अनामिका ने अपने इस प्रदर्शन से दुनियाभर में दिव्‍य कुंभ और भव्‍य कुंभ का संदेश दिया है. अनामिका की इस उपलब्धि पर उन्‍हें देश-विदेश से बधाइयां मिल रही हैं. अनामिका ने इससे पहले राम मंदिर का ध्‍वज लेकर कीर्तिमान बनाया था. अब महाकुंभ का फ्लैग लेकर ने केवल देश बल्कि प्रयागराज का नाम रोशन किया है. 

राम मंदिर उद्घाटन के दौरान भी रचा था इतिहास 
बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी 2024 को अयोध्‍या में राम मंदिर उद्धाटन के समय अनामिका ने "जय श्री राम" और श्रीराम मंदिर के ध्वज के साथ 13,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी. अनामिका ने यह प्रदर्शन भी बैंकॉक में ही किया था. बताया गया कि सुविधाओं की कमी के चलते अनामिका को अपने अभ्यास के लिए रूस, दुबई और बैंकॉक जाना पड़ता है. इस दौरान अनामिका ने कहा कि "वसुधैव कुटुंबकम" का साक्षात प्रदर्शन महाकुंभ में होता है. साधु-संतों के प्रवास से संगम नगरी का परिवेश दिव्‍य हो जाता है. 

 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : महाकुंभ का सबसे विशाल दशाश्वमेध घाट, करोड़ों श्रद्धालु एक साथ लगाएंगे डुबकी, जानें 12 किमी में कितने घाट, कैसे होगा स्नान

यह भी पढ़ें : Mahakumbh Mela 2025: यूपी में शाही स्नान के छह दिन होंगी छुट्टियां! जानें मकर संक्रांति-बसंत पंचमी से मौनी अमावस्या तक पूरा हॉलीडे कैलेंडर
 

 

Trending news