HALDWANI NEWS : नैनीताल-भीमताल में कार लेकर नहीं जा पाएंगे टूरिस्ट, भारी भीड़ देखते हुए उत्तराखंड सरकार का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2262780

HALDWANI NEWS : नैनीताल-भीमताल में कार लेकर नहीं जा पाएंगे टूरिस्ट, भारी भीड़ देखते हुए उत्तराखंड सरकार का ऐलान

बड़े शहरों से अक्सर टूरिस्ट इन नजदीकी हिल स्टेशनों पर वीकेंड फैमिली ट्रिप मनाने आते हैं. इससे यहां वाहनों का लंबा जाम देखने को मिलता है. साथ ही पिकनिक स्पॉट पर भी किसी के लिए ठहरना नामुमकिन सा हो जाता है.

HALDWANI NEWS : नैनीताल-भीमताल में कार लेकर नहीं जा पाएंगे टूरिस्ट, भारी भीड़ देखते हुए उत्तराखंड सरकार का ऐलान

HALDWANI :10 मई से शुरू हुई उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में केदारनाथ-बद्रीनाथ में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण जो अव्यवस्था शुरुआती दिनों में हुई थी, उससे सतर्क धामी सरकार ने अन्य पर्यटन स्थलों को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया है.
 दिल्ली-नोएडा जैसे बड़े शहरों के नजदीक नैनीताल और भीमताल जैसे टूरिस्ट प्लेसेस पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए वीकेंड प्लान लागू करने का फैसला किया गया है. शनिवार और रविवार के लिए जो प्लान जारी हुआ है. उसमें पर्यटक अपने वाहनो को गौलापार स्टेडियम में पार्क करेगें . पर्यटक अब शटल सेवा के जरिये ही नैनीताल में प्रवेश कर पाएंगे. शनिवार और रविवार को यात्रीयों के लिए रूट पर भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी.

 कैसे रूट होगें डायवर्ट 
बरेली रोड से नैनीताल , भीमताल , कैंची धाम , अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से पने गन्तब्य को जायेंगे. 

कालाढूंगा रोड से नैनीताल , भीमताल , भवाली,कैंचीधान , अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल , लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट , कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे .

कब तक बंद रहेगा रूट 
वीकेंड के दौरान शनिवार व रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूरी तरह से वर्जित रहेगा. यातायात का दबाव होने पर आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया जा सकता है .

Trending news