UP Nagar Nikay Chunav : निकाय चुनाव के पहले चरण में क्या फिर 90 फीसदी रिजल्ट दे पाएगी बीजेपी, सपा-बसपा को पछाड़ पिछली बार किया था करिश्मा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1678173

UP Nagar Nikay Chunav : निकाय चुनाव के पहले चरण में क्या फिर 90 फीसदी रिजल्ट दे पाएगी बीजेपी, सपा-बसपा को पछाड़ पिछली बार किया था करिश्मा

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होने हैं. इस दिन मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. वहीं चुनाव मैदान में उतरीं तमाम पार्टियों की असल परीक्षा भी 4 मई को होगी.

UP Nagar Nikay Chunav (फाइल फोटो)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होने हैं. इस दिन मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. वहीं चुनाव मैदान में उतरीं तमाम पार्टियों की असल परीक्षा भी 4 मई को होगी. ऐसे में आइए मतदान से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेते हैं. 

पिछली बार का रिजल्ट 
यूपी में निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए 4 मई को मतदान होना है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां, भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस जीत को लेकर अपनी रणनीति पर काम भी कर रही हैं. 2017 की बात करें तो भाजपा ने तब एकतरफा जीत हासिल की थी. तब पार्टी ने 16 महापौर पद में से 14 पर जीत दर्ज की थी. 

प्रदेश में 760 निकाय हैं जिनमें मेयर की सीट 17, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की सीट की संख्या 199 और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट की संख्या 544 हैं.  इनमें से सबसे महत्वपूर्ण सीटें मेयर की होती हैं और पालिका परिषद अध्यक्ष की होती है। पिछले चुनाव की बात करें तो सपा एक भी मेयर सीट नहीं जीत पाई थी पर 16 में 10 सीटों पर नंबर दो थी। ऐसे में सपा इस बार पूरा दम लगाकर मेयर का चुनाव लड़ने में लगी है. बसपा की बात करें तो पिछली बार की तुलना में इस बार वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. पिछले चुनाव में बसपा ने अलीगढ़ और मेरठ सीट अपने नाम की थी. ऐसे में प्रश्न है कि क्या निकाय चुनाव के पहले चरण में बीजेपी फिर से 90 फीसदी रिजल्ट दे पाएगी. क्या इस बार भी बीजेपी सपा-बसपा को पछाड़कर पिछली बार जो करिश्मा किया था वो दोहरा पाएगी? ये देखना होगा.

37 जिलों होगी वोटिंग
शामली, मुज्जफरनगर, सहारनपुर, बिजनौर में पहले चरण में  मतदान होंगे तो वहीं अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर सम्भल के साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी के साथ ही झांसी और जालौन में भी मतदान 4 मई को ही होने हैं. ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज फतेहपुर के साथ ही प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ और रायबरेली, सीतापुर में भी मतदान होने हैं। साथ ही लखीमपुर खीरी, गोण्डा और बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती समेत गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज जिला, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली जिला व जौनपुर में 4 मई को वोट डाले जाएंगे.

10 नगर निगम 
प्रथम चरण में 37 जिले और 10 नगर निगमों में मतदान होना है. 10 नगर निगमों के 830 वार्डो में ये मतदान कराया जाएगा. नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल और 2658 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. नगर निगम में कुल वोटरों की बात करें तो पुरुष मतदाता की संख्या 6303542 और महिला मतदाता की संख्या 5362151 है. 104 नगर पालिका परिषद और उनके 2776 वार्डों में भी मतदान कराए जाएंगे. 

नगर पालिका परिषद 
नगर पालिका परिषद में 2566 मतदान केंद्र 8214 मतदान स्थल तैयार किए गए हैं वहीं, नगर पालिका परिषद में 3912656 पुरुष और 3550071 महिला मतदाता हैं. 276 नगर पंचायतों और 3682 वार्ड में मतदान कराए जाएंगे. नगर पंचायतों में 2144 मतदान केंद्र 5713 मतदान स्थल हैं, तो वहीं नगर पंचायतों में 2554765 पुरुष  मतदाता है और 2324458 महिला मतदाता हैं. 

कुल 7678 पद
प्रथम चरण में 390 निकायों में मतदान कराया जाएगा और कुल 7678 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस दौरान कुल 7368 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. कुल 1 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963 पुरुष मतदाता है और कुल 1 करोड़ 12 लाख 36680 महिला मतदाता हैं. 

कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था
अब अगर नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. 4 मई की वोटिंग के संबंध में डीजीपी मुख्यालय से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 37 जिलों में 19880 इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है और 101777 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल,  47986 होमगार्ड्स को भी रखा गया है. इसके साथ ही 86 कंपनी, 2 प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 7500 ट्रेनी दरोगा भी चुनाव ड्यूटी में लगाए जाएंगे. वहीं संवेदनशील इलाकों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav : लखनऊ नगर निगम बना बीजेपी का अभेद्य किला, सपा-बसपा क्या पलट पाएंगे बाजी

यह भी पढ़ें- Saharanpur Mayor Chunav 2023 : सहारनपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सपा-बसपा के लिए भी नाक का सवाल बनी सीट

WATCH: जानिये क्या होता है अस्थमा, क्या हैं इसके लक्ष्ण और इस बीमारी के रोगी कैसे रखें अपना ख्याल

Trending news