Vande Bharat: यूपी के चार शहरों से गुजरेगी नई वंदेभारत, मुरादाबाद समेत वेस्ट यूपी के इन शहरों की लगी लॉटरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2372646

Vande Bharat: यूपी के चार शहरों से गुजरेगी नई वंदेभारत, मुरादाबाद समेत वेस्ट यूपी के इन शहरों की लगी लॉटरी

Vande Bharat Train:  मुरादाबाद वालों के लिए गुड न्यूज है. मुंबई के लिए सीधी ट्रेन का लोगों का वर्षों पुराना सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद है. वंदे भारत के गुजरने से यहां के लोग मायानगरी का आसानी से सफर कर सकेंगे. 

Vande Bharat: यूपी के चार शहरों से गुजरेगी नई वंदेभारत, मुरादाबाद समेत वेस्ट यूपी के इन शहरों की लगी लॉटरी

Vande Bharat Train: मुरादाबाद वालों के लिए गुड न्यूज है. मुंबई के लिए सीधी ट्रेन का लोगों का वर्षों पुराना सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद है. वंदे भारत के गुजरने से यहां के लोग मायानगरी का आसानी से सफर कर सकेंगे. रेल मंडल की पहली स्लीपर ट्रेन बरेली से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनट) के बीच चलाई जाएगी. रेलवे इसका रूट तैयार कर रहा है. प्रस्तावित रूट में मुरादाबाद का नाम भी शामिल है. 

प्रस्तावित रूट
जानकारी के मुताबिक बरेली से मुंबई पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के प्रस्तावित रूट में मुरादाबाद-हापुड़-गाजियाबाद- हजरत निजामुद्दीन होते हुए तैयार किया गया है. कमेटी के सामने इसका टाइम टेबल भी रखा जा चुका है. मुख्यालय की जैसे ही इसे हरी झंडी मिलती है वैसे ही मुरादाबाद की मुंबई से कनेक्टिविटी हो जाएगी. मुरादाबाद में ट्रेन के स्टॉपेज की खबर से व्यारियों में भी खुशी का माहौल है. 

व्यापरियों को फायदा
मुरादाबाद को पीतलनगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर पीतल का कारोबार होता है, जिसको लेकर व्यापारियों को मुंबई से लेकर अन्य शहरों में जाना होता है. इसी वजह से लोग मुरादाबाद से मुंबई के लिए ट्रेन की मांग कर रहे थे जो अब पूरी होती नजर आ रही है. कारोबारियों का मानना है कि इससे कारोबार में बढ़ोतरी होगी और फायदा मिलेगा. अब निगाहें मुख्यालय स्तर पर टिकी हैं, जहां इसका फैसला होना है.

दिल्ली से पकड़नी होती है ट्रेन
अभी तक मुरादाबाद से मुंबई के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. मुरादाबाद ही नहीं इससे आसपास के क्षेत्र हापुड़, गजरौला, अमरोहा के लोगों को मुंबई जाने के लिए पहले दिल्ली जाना पड़ता है, जहां से मुंबई के लिए ट्रेन मिलती है.  ट्रेन को निजामुद्दीन से होकर गुजरने के लिए दिल्ली मंडल को पत्र लिखा गया है. नया टाइम टेबल आने तक इस पर सहमति बन जाएगी. जिसके बाद इस ट्रेन को शुरू करने की घोषणा कर सकता है.

बरेली से मुंबई के दो ट्रेन चल रहीं
बरेली से मुंबई के लिए एक ट्रेन चंदौसी-अलीगढ़ आगरा-मुरैना-ग्वालियर-झांसी-बीना भोपाल-इटारसी-खंडवा जलगांव मनमद-थाणे होते हुए जाती है. जबकि दूसरी ट्रेन कासगंज हाथरस-मथुरा-गंगापुर-सवाई माधोपुर कोटा-रामगंज-रतलाम-गोधरा-भरूच- सूरत-बोरीवली होकर मुंबई के बांद्रा टर्मिनल तक जाती है. जानकारी के मुताबिक पहले इन्हीं रूट में से किसी पर इस ट्रेन को चलाया जाना था लेकिन रेलवे को इसमें फायदा नहीं दिखा. 

यह भी पढ़ें - Vande Bharat: आगरा के ताज से उदयपुर की खूबसूरती का दीदार चंद घंटों में, इस वंदेभारत का नंबर नोट कर लें

यह भी पढ़ें -  Agra Gwalior Expressway: यूपी में आगरा से ग्वालियर तक एक्सप्रेसवे का ऐलान, 90 मिनट में इन शहरों से गुजरेगा हाईस्पीड कॉरिडोर

 

 

Trending news