Maa Vindhyavasini Dham: यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन पूजन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया जाएगा. आइए जानें कि आखिर इस धाम पर कौन सी सुविधा को शुरू किया जाएगा.
Trending Photos
मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, इस ओर और आगे कदम बढ़ाते हुए गंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी बिछाया जाएगा. इस कदम से गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. होगी. मां विंध्यवासिनी धाम में आए भक्त गंगा स्नान जरूर करते हैं. यहां के गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है. गंगा स्नान के बाद भक्त मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करते हैं. यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने का डर
गंगा स्नान के समय श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने का डर रहता है, और तो और कई श्रद्धालु तो हादसे का शिकार हो भी चुके है. भक्तों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पुलिस विभाग की ओर से फ्लोटिंग जेटी बिछाने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. अब इस संबंध में 67 लाख रुपये का प्रस्ताव भी आगे शासन को भेजा गया है. इस तरह अब आने वाले समय में 8 गंगा घाटों पर फ्लोटिंग जेटी को बिछाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
फ्लोटिंग जेटी क्या है?
दरअसल, फ्लोटिंग डॉक , फ्लोटिंग पियर या फ्लोटिंग जेटी एक प्रकार का पोत या जहाज़ है जो पानी पर तैरता है. जहाज़ों या नावों को लंगर डालने के लिए इसको उपयोग में लाया जाता है. यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो पानी पर तैरता है और जहाज़ों को सुरक्षित रूप से लंगर डालने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.
गंगा के किनारे बिछाई जाएगी फ्लोटिंग
विंध्यधाम में गंगा किनारे करीब एक किलोमीटर के इलाके में फ्लोटिंग जेटी बिछाने का काम किया जाएगा. इसपर श्रद्धालु आराम से चल पाएंगे. विंध्याचल के 8 गंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी बिछाने का काम होगा. ये घाट हैं- पक्का, दीवान, गुदारा, अखाड़ा, कच्चा, रामगया परशुराम आदि. इन गंगा घाटों पर कई श्रद्धालुओं की स्नान करते हुए जान चली गई. इस तरह श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने गंगा किनारे फ्लोटिंग जेटी बिछाने का एक प्रस्ताव भी शासन के पास भेज दिया है. फ्लोटिंग जेटी लगाए जाने के बाद तेज बहाव हुआ तब भी श्रद्धालु उससे बाहर जा नहीं पाएंगे और जान बचा सकेंगे. शासन से स्वीकृति पाने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.
डूबने की घटना पर लगेगा अंकुश
एसपी सिटी नितेश सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है कि विंध्याचल में स्थित गंगा घाटों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लोटिंग जेटी का जाल बिछाया जाएगा. फ्लोटिंग जेटी बिछने पर श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी. नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. भक्तों की सुविधा के हिसाब से 7 से 8 घाटों को फ्लोटिंग जेटी से संबद्ध किया जाएगा. जिससे डूबने की घटना रोकी जा सकेगी.
और पढ़ें- यूपी का ये पहाड़ है मोहब्बत की अमिट निशानी, लैला मजनूं, हीर-राझां जैसी प्रेम कहानी
और पढ़ें- कौन हैं शोभा गौड़ जो बनीं मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mirzapur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!