UP Police Bharti Physical Test: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा रहा है. मेरठ में अभ्यर्थी को पास करने के लिए 50 हजार रुपये का घूस मांगने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
UP Police Bharti Physical Test: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शारीरिक परीक्षण के दौरान अभ्यर्थी से घूस मांगने वाले चिकित्सक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. चिकित्सक के कार चालक पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है. शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए नियुक्त चिकित्सक और उसके कार चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा रहा है. मेरठ में 11 जनवरी को अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. आरोप है कि DVPST बोर्ड में नियुक्त एक चिकित्सा अधिकारी द्वारा सफल अभ्यर्थी को सीने की माफ में कम फुलाव का भ्रम पैदाकर आपने चालक के जरिए 50 हजार रुपये फिट घोषित करने के नाम पर घूस मांगी गई.
कार चालक और चिकित्सक पर FIR
इस पर अभ्यर्थी के पिता की ओर से चिकित्सा अधिकारी और कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत पर तथ्यों की जांच कराई गई. जांच में आरोप सही पाए जाने पर चिकित्सा अधिकारी और उसके कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. भर्ती बोर्ड की ओर से सभी चिकित्सकों को इस तरह की घटना से दूर रहने की सलाह दी गई है.
आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती -2023
DVPST केंद्र जनपद मेरठ में दिनांक 11 जनवरी 2025 को DVPST बोर्ड में नियुक्त एक चिकित्सा अधिकारी द्वारा सफल अभ्यर्थी को सीने की माप में कम फ़ुलाव का भ्रम पैदा कर अपने चालक के माध्यम से ₹50,000 रुपए फिट घोषित करने के नाम पर घूस मांगी गई…— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 12, 2025
तीन फरवरी तक चलेगी शारीरिक मानक परीक्षण
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त महीने में कराई गई थी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए 16 दिसंबर से एडमिट कार्ड जारी किए थे. अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 26 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो तीन फरवरी 2025 तक चलेगा. सभी जिलों में शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : लेखपाल-होमगार्ड से शिक्षक भर्ती तक... यूपी में ये सात विभाग 2025 में देंगे बंपर नौकरी
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट लटकेगा! दौड़ कराने में देरी, लंबा खिंचेगा एग्जाम