Kisan Andolan Live: यूपी के हर जिले में प्रदर्शन और ट्रैक्टर मार्च, मुजफ्फरनगर महापंचायत में किसान आंदोलन 2.0 का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2115332

Kisan Andolan Live: यूपी के हर जिले में प्रदर्शन और ट्रैक्टर मार्च, मुजफ्फरनगर महापंचायत में किसान आंदोलन 2.0 का ऐलान

Kisan Andolan News Live Updates: दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. सभी किसान दिल्ली चलो की जिद पकड़े डटे हुए हैं. दूसरी तरफ, सरकार से भी बातचीत जारी है. आज किसानों पर अत्याचार के खिलाफ मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया गया. जानें इस महापंचायत में क्या बड़ा फैसला लिया गया?....

 

Kisan Andolan News Live Updates

Kisan Andolan Latest News Live: दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलन कर रहे हैं. सभी किसान दिल्ली चलो की मांग को लेकर डटे हुए हैं. किसान नेताओं की सरकार से भी बातचीत जारी है. किसान पंचायतों का कहना है कि आंदोलन के दौरान किसानों के साथ अत्याचार हो रहे हैं. इसी को देखते हुए आज 17 फरवरी को यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान महापचायत का आयोजन किया गया था. किसानों की इस बैठक में तमाम किसान दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस महापंचायत में किसान आंदोलन 2.0 के लिए रणनीति बनाई गई. 

खबर विस्तार से- 
मुजफ्फरनगर महापंचायत में यूपी के किसानों ने किया निर्णय लिया कि 21 फरवरी को उत्तरप्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे भारतीय किसान. महापंचायत में निर्णय हुआ कि संयुक्त किसान मोर्चा 26-27 फरवरी के लिए ट्रैक्टर आंदोलन का प्रस्ताव बना रहा है. महापंचायत के प्रस्ताव के मुताबिक 26 और 27 फरवरी को हरिद्वार से गाजीपुर बॉर्डर तक के नेशनल हाईवे पर सड़क के एक किनारे दिल्ली की तरफ मुंह करके किसानों के ट्रैक्टर खड़े करके ट्रैक्टर आंदोलन किया जाएगा. 26–27 फरवरी का ट्रैक्टर आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा महापंचायत के प्रस्ताव को स्वीकारने के बाद ही होगा. संयुक्त किसान मोर्चा को 21 फरवरी तक प्रस्ताव पर विचार करने का समय दिया गया है. 

ये खबर भी पढ़ें- Suhani Bhatnagar: दंगल में 'बबीता फोगाट' का रोल करने वाली सुहानी ने 19 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

किसान आंदलोन का आज दूसरा दिन है. शुक्रवार को 'ग्रामीण भारत बंद के बाद' आज उत्तर प्रदेश में महापंचायत हुई. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने देश में प्रदर्शनकारी किसानों पर हो रहे "अत्याचार" पर चर्चा के लिए शनिवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई थी. टिकैत ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के किसानों और बीकेयू के कार्यकर्ताओं से सिसौली के 'किसान भवन' में आयोजित होने वाली महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया गया था. 

टिकैत ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था, “ आप सभी किसानों व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संदेश दिया जाता है कि राष्ट्रीय कार्य समिति के निर्णयानुसार 17 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में मासिक पंचायत का आयोजन किया जाएगा,जिसमें देश के मौजूदा हालात व आंदोलन कर रहे किसानों पर हो रहे जुल्म को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.” 

उन्होंने कहा था कि इस मासिक पंचायत में उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,दिल्ली,हरियाणा के भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और ऋण माफी पर कानून सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 'दिल्ली चलो' आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. 

रविवार को होगी किसान-सरकार के बीच बातचीत 
बता दें कि आंदोलन को समाप्त करने के लिए किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठकों का दौर जारी है. चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बैठक हुई थी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे. दोनों पक्षों के बीच 8 और 12 फरवरी को भी बातचीत हुई थी, लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा रहीं. अब रविवार यानी कल फिर किसान नेताओं और सरकार के बीच चौथे बार वार्ता होगी.

Trending news