Vande Bharat Express Train: गोरखपुर से प्रयागराज जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को तीन से 6 घंटे तक देरी से चली. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी लेटलतीफी से चलीं.
Trending Photos
Vande Bharat Express Train: ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन से 6 घंटे लेट हो गई. दरअसल, लखनऊ में रायबरेली रोड पर ब्लाक फेल हो गया था, इसके चलते वंदे भारत ट्रेन 6 घंटे देरी से चल रही थी. इसके चलते वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देर रात तक रेलवे की ओर से ब्लॉकेज का काम पूरा कर लिया गया.
वंदे भारत सहित कई ट्रेनों का आवागमन बाधित
रेलवे की ओर से बताया गया कि लखनऊ मंडल के उतरेटिया-रायबरेली मार्ग पर गंगागंज और हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग का काम चल रहा है. इसके अलावा बछरावां-श्रीराजनगर स्टेशन के बीच भी रेलवे सबवे निर्माण का काम कर रहा है. इसके चलते ब्लॉकेज किया गया था. इस चलते रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन से 6 घंटे लेट थी. शाम 5:25 बजे यह ब्लॉक खोल जाना था, लेकिन निर्माण कार्यों में देरी के चलते 4 घंटे की देरी हो गई. हालांकि देर रात तक ट्रेनों का आवागमन ठीक कर लिया गया था.
ये ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं
प्रयागराज से गोरखपुर तक चलने वाली वंदे भारत 22550 ट्रेन 3 घंटे 49 मिनट की देरी से लखनऊ पहुंची. नीलांचल एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से लखनऊ से रायबरेली पहुंची. पद्मावत एक्सप्रेस अधिकतम एक घंटे 23 मिनट देरी से पहुंची. प्रयागराज लखनऊ इंटरसिटी 4 घंटा 15 मिनट की देरी से लखनऊ पहुंची. त्रिवेणी एक्सप्रेस गंगा गोमती एक्सप्रेस और प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें तीन से चार घंटे तक लेट रहीं. इससे निगोहां रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर गाड़ियां खड़ी रहीं.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : ट्रामा सेंटर में मरीजों की दलाली का खेल! प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कराने को लेकर 5 डॉक्टर बर्खास्त
यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव प्रचार का आज थमेगा शोर, अखिलेश-ओवैसी से लेकर केशव मौर्य झोकेंगे ताकत