UP Police Constable Bharti Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. 17 फरवरी को लगभग शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई. उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की सिपाही भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करके सेंध लगाने की योजना बनाने के आरोप में पुलिस ने विभिन्न जिलों से अब तक 155 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
UP Police Constable Bharti Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (up police constable recruitment exam) का आज दूसरा दिन है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 2385 केंद्रों पर यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है. पुलिस में कुल 60,244 सिपाही पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस क्रम में शनिवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान पुलिस ने सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए अभी तक 155 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बलिया-कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली पर एक्शन
3 गैंग के 11 मेंबर गिरफ्तार किए गए हैं.
2385 के केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 2385 के केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को दो-दो पाली में परीक्षा का आयोजन हो रहा है. 48.17 लाख अभ्यर्थियों ने सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया था. पहले दिन 24.08 लाख अभ्यर्थियों में 21.76 लाख ने परीक्षा दी. 2.32 लाख अभ्यर्थियों ने पहले दिन परीक्षा नहीं दी. आज दूसरे दिन 26.4 लाख अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा देंगे.
यूपी पुलिस और STF का अभियान
परीक्षा की सुचिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया हुआ था.इस अभियान के तहत 155 लोग पकडे गए हैं. पुलिस के मुताबिक पहले दिन परीक्षा में गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली. शनिवार को दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निपटी. बता दें कि आज भी परीक्षा दो पालियों में ही होगी.
परीक्षा में सख्ती
पहले दिन परीक्षा में सख्ती इतनी ज्यादा रही है कि विवाहित महिलाओं को मंगलसूत्र और कलाई का धागा तक उतारना पड़ा. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि कलावा, ताबीज या अन्य प्रकार का गले में धागा डालकर नहीं जाएं. अन्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक संपन्न होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक होगी.
अलग-अलग राज्यों के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी
बता दें कि परीक्षा में कुल 48, 17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. केंद्रों पर शनिवार 17 फरवरी को पहली और दूसरी दोनों पालियों में 12,04, 360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बिहार के 267305 अभ्यर्थी, झारखण्ड के 17112 अभ्यर्थी, मध्य प्रदेश के 98400 अभ्यर्थी,न दिल्ली के 42259 अभ्यर्थी (candidate) , उत्तराखण्ड के 14627 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97277 अभ्यर्थी, पश्चिम बंगाल के 5512 अभ्यर्थी, पंजाब के 3404 अभ्यर्थी और महाराष्ट्र के 3151 अभ्यर्थी शामिल हैं.