UP Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की मंगलवार को शुरुआत सदन के बाहर ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों प्रत्यारोपों से हुई. आज सत्र का दूसरा दिन है. जानिए क्या होता है अनुपूरक बजट?
Trending Photos
UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के पहले दिन पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व से विधायक रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा के बाद सदन स्थगित हो गया. बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरु होगी. वित्त एवं संसदीय कार्यमन्त्री सुरेश खन्ना 29 नवंबर को विधानसभा में वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया. प्रश्न काल के बाद सदन में अनुपूरक बजट पेश किया गया. मंगलवार से शुरू हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों सहित सदन के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा.
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली, जिसे शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा. इसके साथ ही अनुपूरक बजट पेश करने पर भी सहमति बनी है.
42 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है बजट
यह बजट 42 हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है जो पिछले बजट 33,768 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 8500 करोड़ रुपये ज्यादा होगा. बता दें कि पिछले अनुपूरक बजट में पूंजीगत व्यय के लिए लगभग 20 हजार करोड़ और राजस्व लेखा के लिए करीब 13756 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.
42 हजार करोड़ का हो सकता है बजट
औद्योगिक गलियारों के लिए बजट संभव
गन्ना बकाए के लिए स्पेशल पैकेज संभव
महिला हेल्प के लिए बजट संभव
5 एक्सप्रेस के दोनों किनारों पर तीस औद्योगिक गलियारों की स्थापना के लिए प्रारंभिक राशि का प्रावधान होने की संभावना.
अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी खासी राशि का प्रावधान किया जा सकता है.
बहुत खास होगा और कुछ नया भी होगा- वित्त मंत्री
यूपी के सबसे बड़े अनुपूरक बजट पर यूपी वित्त ने कहा कि अनुपूरक बजट का इंतज़ार करिए बहुत खास होगा और कुछ नया भी होगा. सरकार के एजेंडे में अयोध्या है. विपक्ष को शायरी से अंदाज़ में जवाब दिया गया.
सरकार को घेरने की तैयारी
सत्र में सत्ता पक्ष ने विपक्ष को हर मुद्दे पर जवाब देने की रणनीति बनाई है तो विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. सत्र शुरू होने से पहले लोकभवन में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सभी विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और सकारात्मक चर्चा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोपों का तथ्यात्मक जवाब दें. इस बैठक में भाजपा के सहयोगी दलों के विधायक भी मौजूद रहे.
आज पेश होगा अनुपूरक बजट
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. बजट का आकार करीब 42 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. विधानसभा में बुधवार सुबह 11 से 12.20 बजे तक प्रश्नकाल संचालित होगा. प्रश्नकाल समाप्त होते ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे. अनुपूरक बजट में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को साधने के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है. सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अध्यादेश 2023 के प्रतिष्ठानी विधेयक पारित होंगे. विपक्ष ने जातिवार जनगणना, कानून व्यवस्था, आवारा पशुओं और किसानों की समस्याओं समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.
सरकार जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा मैं सभी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि सदन की गरिमा बनाए रखें. सरकार जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.
जानिए क्या होता है अनुपूरक बजट?
बुधवार को योगी सरकार अपना अनुपूरक बजट पेश करेगी. अनुपूरक बजट (supplementary budget) राज्य सरकार विपरीत परिस्थितियों में ही पेश करती है. जब किसी विभाग को बजट सत्र (budget session) में आवंटित की गई धनराशि कम पड़ती तो सरकार वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही अनुपूरक बजट लाती है. वार्षिक बजट पूरे वित्त वर्ष के लिए होता है. हालांकि साल के बीच में इस प्रकार के अनुपूरक बजट संवैधानिक परिपाटी है.
Watch: स्ट्रेचर, डॉक्टर, एंबुलेंस...सब तैयार, किसी भी वक्त बाहर लाए जा सकते हैं सुरंग में फंसे मजदूर