Shamli news: बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा...फूफा के बेटे संग विदा हुई दुल्हन, ये था माजरा
Advertisement

Shamli news: बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा...फूफा के बेटे संग विदा हुई दुल्हन, ये था माजरा

Shamli news: शामली जनपद के गांव खोडसमा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में परिजन बरात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. बरात दरवाजे पर पहुंचती इससे पहले ही दूल्हे और उसके परिजनों ने दहेज में कार देने की फरमाइश कर दी. और बवाल मच गया.

Shamli news: बारात लेकर पहुंचा था दूल्हा...फूफा के बेटे संग विदा हुई दुल्हन, ये था माजरा

Shamli news: शामली जनपद में मंगलवार को एक शादी समारोह तब बवाल मच गया जब दूल्हे ने दहेज में कार न मिलने पर एन मौके पर शादी से इनकार कर दिया. जब उससे बजह पूछी गई तो उसने दुल्हन है. ऐसा बहाना बना दिया. इसके बाद बाद मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया. 

चौसाना के गांव खोडसमा में शादी मे कार मांगने को लेकर दुल्हा और दुल्हन पक्ष में मंगलवार को विवाद हो गया था. इससे गुस्साएं दुल्हन पक्ष ने दूल्हे, उसके पिता समेत 6 को बंधी बना लिया था. बाद में पंचायत में निर्णय लिया गया था कि दहेजलोभियों से बेटी की शादी नहीं करेंगे. दहेज में दिए गए सामान और रुपये लड़का पक्ष वापस करेगा. तो वही लड़के पक्ष ने सामान और रुपये सबकुछ वापस दे दिया था.
 
बुधवार की सुबह लड़की पक्ष के लोगों की पंचायत हुई. इस पंचायत में लड़की का फूफा ताहिर अपने बेटे दानिश से लड़की की शादी करने को राजी हो गया. जिस पर सभी ने हामी भर दी. दानिश पुत्र ताहिर से फिरदौस की शादी हो गई. जिसमें लड़की के पिता ने अपनी बेटी को एक आल्टो कार तोहफे में दी. दुल्हन के पिता इलियास ने फैसले में मिले करीब साढ़े 4 लाख रुपये में आल्टो कार खरीदकर अपने दामाद को तोहफे में दी.

यह भी पढ़े- Bareilly News: फेसबुक का प्यार बना आफत धर्म बदलकर रचाई शादी, अब घर वाले मारने को तैयार

Trending news