बैल गाड़‍ियों से दुल्‍हन लेने पहुंचा दूल्‍हा, रायबरेली में लड़की की विदाई में दिखा अनोखा काफ‍िला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2221364

बैल गाड़‍ियों से दुल्‍हन लेने पहुंचा दूल्‍हा, रायबरेली में लड़की की विदाई में दिखा अनोखा काफ‍िला

Rae Bareli News : यह बारात रायबरेली के सलोन थाना इलाके में पड़ने वाले गुलाबगंज गांव से निकली. यहां के रहने वाले राहुल यादव ने अपनी बारात ले जाने के लिए पहले 65 बैलगाड़ियों की व्यवस्था की.

Rae Bareli uniqe marriage

सैयद हुसैन अख्तर/रायबरेली: यूपी के रायबरेली में एक युवक ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अनोखा कदम उठाया है. यहां दूल्‍हा नई नवेली दुल्‍हन को लेने के लिए बैलगाड़ी से बारात लेकर पहुंच गया. बैलगाड़ी से दुल्‍हन की विदाई को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई. रायबरेली में अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है.  

चर्चा का विषय बनी अनोखी बारात 
दरअसल, यह बारात रायबरेली के सलोन थाना इलाके में पड़ने वाले गुलाबगंज गांव से निकली. यहां के रहने वाले राहुल यादव ने अपनी बारात ले जाने के लिए पहले 65 बैलगाड़ियों की व्यवस्था की. बारात राहुल के गांव से निकलकर शहरी सीमा से लगे मिल एरिया थाना इलाके के बेहटा खुर्द गांव पहुंची. यहां इस अनोखी बारात को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. 

बाराती दिखे उत्‍साहित 
रास्ते भर में देखने वालों ने बारात की सराहना की. परिजनों ने बताया कि राहुल और उनके पिता की इच्छा थी कि बेटे की बारात को यादगार बनाया जाए. इसी को लेकर क्षेत्र की बैलगाड़ियों को इकट्ठा किया गया.  इन्हीं बैलगाड़ियों पर बाराती सवार हुए और रवाना हो गए दुल्हन के घर. बाराती भी बैलगाड़ी से निकली. इस बारात को लेकर खासे उत्साहित रहे. 

हर तरफ बारात की चर्चा 
सलोन से निकली बारात जिस रास्ते से गुजरी वहां हर जगह इस बारात की ही चर्चा रही. कोई बोला नदिया के पार फ़िल्म की तरह बारात बैलगाड़ी से जा रही है तो किसी ने कहा कि आज भी पुरानी परंपरा और रिवाज को मानकर बारात ले जाना आधुनिक युग मे बहुत बड़ा काम है. फिलहाल इस बारात के चर्चे चारो तरफ हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : UP Weather Today: कुशीनगर से उन्नाव तक भीषण गर्मी और भयंकर लू से त्राहिमाम, यूपी के कई जिलों में अलर्ट
 

 

 

 

Trending news