Medical College Fees: यूपी में एमबीबीएस की पढ़ाई हुई महंगी, बढ़ी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2492947

Medical College Fees: यूपी में एमबीबीएस की पढ़ाई हुई महंगी, बढ़ी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस

Medical College MBBS Course Fee Hike: यूपी में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को झटका लगा है. यहां प्राइवेट मेडिकल कॉलेज (Medical College Fees) की फीस बढ़ा दी गई है. सभी कॉलेज की हॉस्टल फीस और अन्य मदों की फीस में बढ़ोतरी हुई है. जानिए अब कितनी लगेगी फीस?

Medical College Fee

MBBS Course Fee Hike in UP: उत्तर प्रदेश में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई और भी महंगी हो गई है. योगी सरकार ने प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ये फीस यूजी और पीजी दोनों के लिए तय की गई है. जानकारी के मुताबिक, सभी कॉलेज की हॉस्टल फीस के साथ ही अन्य मदों की फीस भी बढ़ी है. इसके अलावा कई कॉलेजों की ट्यूशन फीस में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे सिर्फ वही कॉलेज हैं, जिनके आय-व्यय के विवरण में बैलेंस प्रदर्शित नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिन मेडिकल कॉलेज की फीस बढ़ाई गई है, उसे शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नीट काउंसलिंग से एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स ने बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त या चार समान किश्तों में संबंधित कॉलेज को किया जाएगा.

क्यों बढ़ाई गई फीस?
11 जुलाई को सरकार ने पहले मौजूदा शैक्षिक सत्र में फीस नहीं बढ़ाने का आदेश दिया था. फिर इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में यूपी अनएडेड मेडिकल एंड एलाइड साइंस कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन और 17 अन्य ने अपील की थी. हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में समिति गठित की थी. समिति ने सभी कॉलेजों की सुनवाई के बाद सोमवार को फीस से जुड़ा नया आदेश जारी कर दिया. इस आदेश की मानें तो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी कोर्स में मौजूदा शैक्षिक सत्र के लिए फीस तय की गई है. जो फीस बढ़ गई है, उस पर मेडिकल कॉलेज कोई लेट फीस या ब्याज नहीं लेंगे.

जानें एमबीबीएस के लिए तय फीस
यूपी के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फीस बढ़ गई है. अब राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली-1648512 रुपये, शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा-1269319 रुपये, सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ-1185133 रुपये, हिंद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज बाराबंकी-1404734 रुपये, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज-1393883 रुपये, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हापुड़-1181671 रुपये, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल बरेली-1560301 रुपये, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी-1321492 रुपये फीस है. इसके अलावा रामा मेडिकल कॉलेज कानपुर-1271856 रुपये, हिंद इंस्टीट्यूट सीतापुर-1077229 रुपये, केडी मेडिकल कॉलेज मथुरा-1228240 रुपये फीस है.

जानें हॉस्टल समेत अन्य फीस
फीस बढ़ने के बाद अब मेडिकल कॉलेज नॉन एसी कमरे के लिए 165000 हर साल और एसी कमरे के लिए 192500 रुपये हर साल लेंगे. इसमें मेस फीस भी शामिल है. एक कमरे में दो से ज्यादा स्टूडेंट्स नहीं रहेंगे. इतना ही नहीं हर साल 94160 रुपये अन्य फीस ली जाएगी. इसमें विश्वविद्यालय पंजीकरण, विकास शुल्क, लाइब्रेरी फीस, स्टूडेंट एसोसिएशन फीस, जिम एंड स्पोर्ट्स फीस, एडमिशन फीस, एग्जाम फीस सभी शामिल होंगे. वहीं बीडीएस कक्षाओं के लिए कॉलेज हर साल नॉन एसी कमरे का 93500 रुपये और एसी कमरे का 115500 रुपये लेंगे. साथ ही 44 हजार रुपये अन्य फीस हर साल स्टूडेंट्स को देने होंगे.

यह भी पढ़ें: Lucknow News: सर्जरी हॉस्पिटल में कराओ पर सामान बाहर से लेकर आओ,UP के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज KGMU का हाल

Trending news