UP Lok Sabha Result 2024: 35 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारने वाली मायावती को झटका, कोर वोटर दलित भी बसपा से दूर भागा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2277718

UP Lok Sabha Result 2024: 35 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारने वाली मायावती को झटका, कोर वोटर दलित भी बसपा से दूर भागा

UP Lok Sabha Result 2024: बसपा ने इस बार सपा के मुकाबले 5 गुना ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देकर मुस्लिम समुदाय को लुभाया है. बीएसपी ने सपा के 'एमवाई समीकरण' (my equation in up) को तोड़ने की प्लानिंग की है.

UP Lok Sabha Result 2024

UP Lok Sabha Result 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने पिछले चुनाव के मुकाबले कम मुस्लिम नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है.मुस्लिम समुदाय को टिकट देने की  बात करें तो सबसे ज्यादा बहुजन समाज पार्टी ने दरियादिली दिखाई है. बसपा ने लोकसभा 2024 में 35 उम्मीदवार  खड़े किए हैं.  19 उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. बसपा ने इस बार सपा के मुकाबले 5 गुना ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देकर मुस्लिम समुदाय को लुभाया है. बीएसपी ने सपा के 'एमवाई समीकरण' (my equation in up) को तोड़ने की प्लानिंग की है.

2024 में बसपा ने उतारे 35 मुस्लिम प्रत्याशी
2024 में बसपा 424 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने सबसे ज्यादा 35 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इसमें से 17 उत्तर प्रदेश में हैं. इसके अलावा 4 मध्यप्रदेश और दिल्ली और बिहार में 3-3 प्रत्याशियों को टिकट दिया. इसके अलावा दो उत्तराखंड में और राजस्थान, तमिलनाडु, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात और तेलंगाना में एक-एक मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है. बीते  लोकसभा चुनाव में बसपा ने 39 मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव लगाया था, जिनमें से तीन सांसद बने थे. 2014 लोकसभा चुनाव में बसपा 503 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 61 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था, लेकिन कोई जीतकर संसद नहीं पहुंच पाया. इस बार पार्टी 424 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.  

2024 में कांग्रेस के 19 मुस्लिम कैंडीडेट
मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने में कांग्रेस दूसरे स्थान पर है. कांग्रेस ने 19 मुस्लिम कैंडिडेट दिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 6 पश्चिम बंगाल में,  असम, आंध्रप्रदेश,बिहार और उत्तर प्रदेश में दो-दो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा. पार्टी ने असम, कर्नाटक, ओडिशा, केरल, तेलंगाना और लक्ष्यदीप में एक प्रत्याशी उतारा. बात करें लोकसभा 2019 की तो कांग्रेस ने 34 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें पश्चिम बंगाल  में 10 थे तो यूपी में 8 प्रत्याशी थे. इनमें से चार सांसद बने.

2024 में सपा के 4 मुस्लिम कैंडिडेट
सपा ने लोकसभा 2024 में बस चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें से 3 यूपी में और एक आंध्रप्रदेश में है. मुस्लिमों को टिकट देने के मामले में यह संख्या 2019 की तुलना में आधी है. 2019 में समाजवादी पार्टी के तीन मुस्लिम सांसद बने थे. सपा 2014 में 197 सीटों पर चुनाव लड़ा, 2019 में 49 पर और 2024 में 71 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बार सपा ने मुरादाबाद से सिटिंग मुस्लिम सांसद एसडी हसन का टिकट काटा और हिंदू प्रत्याशी रुचिवीरा को टिकट दिया. अखिलेश की पार्टी ने बीते चुनाव में महाराष्ट्र में भी 3 प्रत्याशी उतारे थे. इस बार पार्टी इंडिया गठबंधन को समर्थन कर रही है.

लोकसभा 2024 में बीजेपी के मुस्लिम कैंडीडेट
बीजेपी ने 2024 में केवल 1 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारा है. भाजपा ने 2014 में 7 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे. इनमें से किसी भी उम्मीदवार को जीत नहीं मिली. 2019 में पार्टी ने केवल 3 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था. इस चुनाव में भी किसी को जीत नहीं मिली.

29 लोकसभा सीट मुस्लिम बहुल
यूपी में 29 लोकसभा सीट मुस्लिम बहुल हैं. इन सभी सीटों पर तीन लाख से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं. जबकि 23 सीटों पर 30 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं. जिसमें, सहारनपुर,बिजनौर,  मुजफ्फरनगर, मेरठ,बरेली, नगीना, बागपत,  अलीगढ़, आजमगढ़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, कैराना, गाजीपुर, मऊ, बदायूं,  कैसरगंज, रामपुर ,आंवला और शाहजहांपुर सीट शामिल है.

मुस्लिम उम्मीदवारों का स्ट्राइक रेट कम था
पिछले 2 चुनावों पर नजर डालें तो मुस्लिम उम्मीदवारों का स्ट्राइक रेट कम रहा है. 2014 के इलेक्शन में 882 मुस्लिम उम्मीदवार थे. इनमें से बस 23 जीते थे. 2019 के चुनाव में 819 मुस्लिम कैंडीडेट ने चुनाव लड़ा. इनमें से 28 को जीत मिली.

अतीक, मुख्तार और धनंजय सिंह की लोकसभा सीटों का हाल, बाबा बुलडोजर के आगे माफिया पस्त
 

 

Trending news