UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 54 फीसदी रही वोटिंग, अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2262298

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 54 फीसदी रही वोटिंग, अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा मतदान

Uttar Pradesh Phase 6 Voting Updates: उत्तर प्रदेश में छठें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे. आज (शनिवार को) इन सीटों पर मतदान संपन्‍न हो गया. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा. छठें चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए वोटिंग होगी.

 

UP Loksabha Chunav 2024
LIVE Blog

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के छठें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा. राज्य की इन 14 सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान 25 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ. मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चला. मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहे. लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण में यूपी की 14 सीटों सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही पर वोटिंग हुई. 

 

25 May 2024
19:00 PM

14 लोकसभा सीटों पर औसत 54 प्रतिशत मतदान  
सुल्तानपुर में 55.50 फीसदी
इलाहाबाद में 51.75फीसदी
प्रतापगढ़ में 51.60फीसदी
फूलपुर में 48.94फीसदी
अम्बेडकरनगर में 61.54फीसदी
सन्तकबीरनगर में 52.63फीसदी
लालगंज-54.14फीसदी
श्रावस्ती में 52.76फीसदी
डुमरियागंज में 51.94फीसदी
बस्ती में 56.67फीसदी
आजमगढ़ में 56.07फीसदी
जौनपुर में 55.52फीसदी
मछलीशहर में 54.43फीसदी
भदोही 53.07 फीसदी
गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव- 51.10 फीसदी

18:59 PM

बस्‍ती में 55.2 फीसदी वोटिंग हुई 

बस्ती : बस्‍ती लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 55.2 फीसदी वोटिंग हुई. 

18:56 PM

सपा नेता रेवती रमण को थाने पर बैठाया 

इलाहाबाद लोकसभा सीट के करेली में मतदान के दौरान हंगामा हो गया. कांग्रेस प्रत्‍याशी कुंवर उज्‍जवल रमण के पिता रेवती रमण को वोट देने से रोकने का आरोप लगाकर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. सपा नेता कुंवर रेवती रमण सिंह को करेली थाने में बैठाया गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. 

17:58 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी की 14 सीट पर 5 बजे का 52.02% मतदान

यूपी की 14 सीट पर 5 बजे का 52.02% मतदान
सुल्तानपुर में 53.60%, प्रतापगढ़ में 49.65%मतदान

17:26 PM

UP Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में पीएम मोदी का संबोधन 

गाजीपुर में पीएम मोदी का संबोधन 
'इंडी वालों ने गाजीपुर से विश्वासघात किया'
'लोग गरीबी में घुट-घुटकर जीते थे'
'विपक्ष ने लोगों की आंख में धूल झोंका'
'सपा के दौर में माफिया लाल बत्ती में घूमते थे'
'हर महीने दो-तीन दंगे होते थे'
'योगी जी की सरकार में दंगे बंद हैं'

16:24 PM

UP Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में मोदी-योगी की रैली

गाजीपुर में मोदी-योगी की रैली 
रैली में बोले सीएम योगी
'रामभक्तों पर गोली चलवाती थी सपा' 
'भारत अब बुलेट की स्पीड से बढ़ रहा है'
'हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं'
'भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा' 
'23 करोड़ लोग पाकिस्तान में भूख से मर रहे हैं'

15:48 PM

UP Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर में सपा प्रमुख की रैली 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,  "10 सालों में इनकी(भाजपा) हर बात झूठी निकली और हर वादा झूठा निकला है... ये लोग 400 पार का नारा दे रहे थे. इस बार 400 पार नहीं होगा बल्कि 400 हार जाएंगे... दिल्ली वालों ने अपने मन की  बात 400 पार में कह दी... इस बार देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी."

15:41 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 43.95 फ़ीसदी मतदान

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 43.95 फ़ीसदी मतदान 
प्रयागराज 41.04 प्रतिशत 
अंबेडकर नगर 50.01% 
आजमगढ़ 45.38 प्रतिशत 
बस्ती 47.03% 
भदोही 42.39 प्रतिशत 
डुमरियागंज 43.96 प्रतिशत
 जौनपुर 43.75 प्रतिशत 
लालगंज 44.63 प्रतिशत 
मछली शहर 43.89% 
फूलपुर 39.46 प्रतिशत 
प्रतापगढ़ 41.87% 
संत कबीर नगर 43.49 प्रतिशत 
श्रावस्ती 43.50 प्रतिशत 
सुल्तानपुर 45.31 प्रतिशत

15:13 PM

UP Lok Sabha Election 2024: चंदौली में सीएम योगी की रैली 

चंदौली में सीएम योगी की रैली 
'दिल्ली में रामभक्त ही राज करेगा' 
'जनता रामभक्त को सिंहासन पर बैठाएगा'
'सपा आतंकियों के केस वापस लेती थी' 
'रामभक्त, राम विरोधियों के बीच चुनाव'
'भारत में कई पाकिस्तान प्रेमी घूम रहे हैं'

14:35 PM

UP Lok Sabha Election 2024: जनता राज पार्टी का बीजेपी को समर्थन 

जनता राज पार्टी का बीजेपी को समर्थन 
राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी ने किया समर्थन 
आदीवासी मूलवासी महासंघ ने किया समर्थन 
पीएम मोदी के नेतृत्व में जताया विश्वास

14:25 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: 01 बजे तक मतदान 37.23 प्रतिशत वोटिंग
अंबेडकरनगर - 41.59
जौनपुर - 37.41 प्रतिशत
मछलीशहर - 37.36 प्रतिशत
आजमगढ़ - 38.37
बस्ती - 40.07
भदोही - 35.82
डुमरियागंज - 37.64
लालगंज - 38.12
फूलपुर - 33.05
प्रतापगढ़ - 36.01
संतकबीर नगर - 36.99
श्रावस्ती - 36.74
सु्ल्तानपुर - 38.42
इलाहाबाद- 34.06

14:17 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live​: लालगंज में वोटिंग प्रतिशत-

38.12  प्रतिशत- 1 बजे तक

28.40 प्रतिशत- 11 बजे तक

10.95 प्रतिशत- 9 बजे तक

14:12 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: संतकबीरनगर में 1 बजे तक मतदान

संतकबीरनगर में 1 बजे तक 36.99 प्रतिशत मतदान

13:56 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: 39 प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र

प्रतापगढ़। 39 प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र अपराह्न 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत प्रतापगढ़ - 36.00 % विश्वनाथगंज -34.90% पट्टी -37.56% रामपुरखास - 35.03% रानीगंज - 35.90% कुल - 35.88%

13:54 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: भदोही में वोटिंग प्रतिशत

भदोही मे अभी तक 36.93% मतदान हुआ है.

13:44 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: बस्ती में वोटिंग प्रतिशत 
बस्ती लोकसभा सीट पर 01 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 40.01%

13:43 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील 
सिद्धार्थ नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र  कुमार ने अपने परिवार के साथ मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय तेतरी पर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। कई जगहों पर वोट के बहिष्कार को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ जानकारी मिली है वहां के जो दिक्कत है ग्रामीणों से बात कर उन्हें वोट डालने के लिए मोटिवेट करने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है जल्दी वहां पर कोर्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

13:41 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: सुलतानपुर ससदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत
सुलतानपुर ससदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 01 बजे तक 38.42% है.

13:31 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: संतकबीरनगर में प्रतिशत मतदान
संतकबीरनगर में 1 बजे तक 36.99 प्रतिशत मतदान

13:22 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: मॉडल बूथ का निरीक्षण 
अम्बेडकरनगर --मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शहजाद पुर के जेटली इंटर कालेज में बने मॉडल बूथ का निरीक्षण किया इस दौरान जी मीडिया के संवाददाता अनूप सिंह से बात करते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है एक दो जगह मशीन के गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिन्हें ठीक कर लिया गया है.

13:16 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह 
धनंजय सिंह ने कहा कि भाजपा के पक्ष में बड़ी संख्या में मतदाता वोट कर रहे हैं कृपा शंकर सिंह को हमारा समर्थन है भारी अंतर से जीतेंगे। क्षत्रिय समाज बीजेपी से नाराज कभी नहीं था वह सिर्फ एक मंत्री के बयान से नाराज था जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी अब ऐसी कोई भी स्थिति नहीं है।

13:03 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़ के रामपुर विधानसभा के लालगंज पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रही है.

13:01 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: संतकबीरनगर मतदान करने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत 
संतकबीरनगर मतदान करने जा रही बुजुर्ग महिला की मौत मतदान बूथ पर पहुंचने से पहले चक्कर खाकर गिरी महिला इलाज के लिए अस्प्ताल पहुंची महिला को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित मेंहदावल विधानसभा के मंझरिया पठान गांव के बूथ संख्या 235 पर वोट डालने जा रही थी महिला.

12:27 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने डाला वोट 
प्रतापगढ़ के रामपुर विधानसभा के लालगंज पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रही है.

12:16 PM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: प्रयागराज में पीठासीन अधिकारी को सांप ने डसा
प्रयागराज करछना के बूथ नंबर 53 पर पीठासीन अधिकारी को सांप ने डसा, चंद्र शेखर शर्मा को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, डाक्टर की टीम ने इलाज के बाद पीठासीन अधिकारी को भेजा घर।

11:55 AM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने डाला वोट 
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "वोट डालना लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व पर हमारा अधिकार भी है और हमारा कर्त्तव्य भी है। मैं फूलपुर लोकसभा का मतदाता भी हूं इसलिए मैं अपने परिवार के साथ मतदान करने आया हूं। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करने जरूर जाएं।"

 

11:37 AM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live: 11 बजे तक मतदान 27.06 प्रतिशत वोटिंग
अंबेडकरनगर - 30.02
जौनपुर - 26.84 प्रतिशत
मछलीशहर - 27.18 प्रतिशत
आजमगढ़ - 28.60
बस्ती - 29.80 
भदोही - 25.51
डुमरियागंज - 27.74
लालगंज - 28.40
फूलपुर - 22.85 
प्रतापगढ़ - 26.35
संतकबीर नगर - 27.35
श्रावस्ती - 26.69 
सु्ल्तानपुर - 28.05

 

 

11:15 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: अम्बेडकरनगर में 11 बजे तक 30.16 प्रतिशत मतदान
अम्बेडकरनगर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हैं. 11 बजे तक 30.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

11:10 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया मतदान
बहादुरगंज स्थित विद्यालय में बने बूथ पर अपनी पत्नी अभिलाषा नंदी के साथ किया मतदान, जनता से भी नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मतदान करने की अपील की, नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना, कहा सपा और कांग्रेस पूरी तरह से साफ़ हो गए हैं, नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की और विकास कर रहा है, जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की बदौलत उन्हे एक बार फिर से सत्ता सौंप रही है. 

 

11:09 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मंडलायुक्त ने किया मॉडल बूथ का निरीक्षण
अम्बेडकरनगर --मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शहजाद पुर के जेटली इंटर कालेज में बने मॉडल बूथ का निरीक्षण किया. इस दौरान जी मीडिया के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. एक दो जगह मशीन के गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिन्हें ठीक कर लिया गया है. 

 

11:03 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: फूलपुर सपा प्रत्याशी का जीत का दावा
अमरनाथ मौर्या प्रत्याशी सपा फूलपुर ने कहा कि हमलोग हर सीट जीत रहे हैं. फूलपुर से लड़ने का अवसर हमको मिला, जीत हमारी पक्की है. 

 

11:02 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

10:57 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: बस्ती में ईवीएम खराब
बस्ती लोकसभा 61 में महादेवा बूथ संख्या 203 ईवीएम का खराब अभी नही शुरू हो सका मतदान शुरू होने के बाद मशीन में आई गड़बड़ी.

09:58 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: 14 सीटों पर 9 बजे तक 12.33 प्रतिशत वोटिंग
इलाहाबाद में 9.37 %
अंबेडकनगर में 14.61%
आजमगढ़ में 14.17%
बस्‍ती में 14.26%
 भदोही में 12.84 प्रतिशत
डुमरियागंज में 13.88
जौनपुर में 12.91
लालगंज में 10.95 प्रतिशत
मछलीशहर में 13.33 प्रतिशत
 फूलपुर में 7.45
प्रतापगढ़ में 12.89 प्रतिशत
संत कबीर नगर में 12.73 प्रतिशत
 श्रावस्‍ती में 9.95 प्रतिशत 
 सुल्‍तानपुर में 14.11 प्रतिशत 

 

09:52 AM
UP Lok Sabha Election 2024 Live: श्रावस्ती - प्रतिबन्ध के बाद भी लोग पोलिंग बूथ पर लेके जा रहे मोबाइल.मतदाता फ़ोटो व वीडियो बनाकर कर रहे शोशल मीडिया पर वायरल.
09:52 AM
UP Lok Sabha Election 2024 Live: 9 बजे तक मतदान
सुलतानपुर ससदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 9 बजे तक 14.11% है
श्रावस्ती में वोटिंग प्रतिशत - श्रावस्ती में सुबह 9 बजे तक 13.51 प्रतिशत हुआ मतदान
संतकबीरनगर में 9 बजे तक 12.73% मतदान
09:34 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:आजमगढ़ में आर-पार, किसका बेड़ा पार? 
आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव Vs निरहुआ 
दोबारा कमल खिला पाएंगे निरहुआ ? 
दिनेश लाल यादव ने दिया बड़ा बयान 

 

09:19 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: मायावती ने किया ट्वीट
1. आज लोकसभा के छठे चरण के मतदान में लोग अगर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं से मुक्ति की चिन्ता करके सही संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनने के संकल्प के साथ ’पहले मतदान फिर जलपान’ का अभियान जारी रखें तो बेहतर तभी यहाँ बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय संभव। 1/2

2. केन्द्र में चाहे यूपीए हो या फिर वर्तमान एनडीए की सरकार कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश के लगभग 125 करोड़ गरीब व मेहनतकश जनता को आत्म-सम्मान के साथ रोटी-रोजी का बुनियादी हक नहीं मिल पाया अर्थात् उनके बुरे दिन दूर नहीं हुए। अतः अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी

09:17 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:छठे चरण के लिए वोटिंग जारी 
मतदान के दो घंटे हुए पूरे 
यूपी समेत 8 राज्यों में हो रहा है चुनाव 
यूपी की 14 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट 

 

09:05 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:प्रयागराज: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान जारी है। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पति के साथ बॉयज हाई स्कूल पहुंचकर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "लोगों में बहुत उत्साह है। जन-जन की मंशा है कि प्रधानमंत्री मोदी को फिर से

08:59 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:संतकबीरनगर- लोकसभा चुनाव के लिये मतदान
संतकबीरनगर जिले में छठे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है। बूथों पर मतदाता सुबह से से कतारों में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित दिख रहे है। बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। जिले में कुल 20 लाख 56 हजार 437 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में भाजपा, सपा , बसपा के साथ अन्य राजनीतिक दलों और निर्दल प्रत्याशियो सहित कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद और सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के बीच देखने को मिल रहा है।

 

08:58 AM
UP Lok Sabha Election 2024 Live:श्रावस्ती - बूथ संख्या 55 पर ईवीएम खराब होने की सूचना।
08:41 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के बीच... यूपी के इस जिले में दो समुदायों में हुआ विवाद... धारदार हथियार और पथराव से हमला करने पर तीन लोग हुए गंभीर घायल.हापुड़. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात दो समुदाय आमने-सामने आ गए. यहां बहादुरगढ़ गांव में दोनों समुदाय के युवकों के बीच इस कदर खूनी संघर्ष हुआ कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि समुदाय विशेष के उपद्रवियों के द्वारा तलवारबाजी और पथराव कर हमला किया गया. घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हालातों को काबू में किया. फिलहाल, गांव में तनाव भरी शांति है. पुलिस को गांव में तैनात कर दिया गया है और विवाद में गंभीर घायल हुए लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

 

08:37 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: सिद्धार्थनगर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने डाला वोट
सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इसी कड़ी में अपने मताधिकार का प्रयोग करने जिला अधिकारी पवन अग्रवाल अपने परिवार के साथ और पुलिस कप्तान प्राची सिंह जनपद मुख्यालय के तेतरी बाजार बूथ पर पहुंचे। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस कप्तान प्राची सिंह ने बाकायदा लाइन में लगकर वोट डाले। बाद में मीडिया से बात करते हुए पवन अग्रवाल ने कहा कि जिले के सभी 2178 बूथों पर मतदान सकुशल चल रहा है जिलाधिकारी ने एक बार फिर से सभी जनपदवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

 

08:23 AM
UP Lok Sabha Election 2024 Live: सुल्तानपुर जयसिंहपुर के उपाध्यायपुर बूथ पर पर्ची मशीन खराबी आने से नही हो सका मॉक पोल,बदली गई मशीन ।
08:22 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: बस्ती लोकसभा के बस्ती सदर में बूथ संख्या 303 पर ईवीएम खराब होने की सूचना।संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

08:19 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: पहले मतदान,फ़िर जलपान।
आज लोकतंत्र के महापर्व का छठा चरण है।
सभी सम्मानित मतदाता भाइयों बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।

08:17 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:अंबेडकरनगर में 116 साल की दादी बग्‍घी से गईं मतदान करने
अम्बेडकर नगर: 116 साल की दादी बग्घी से गई मतदान करने। मामला टांडा विधानसभा क्षेत्र के पाइकोलिया मतदान केंद्र का है। 

 

08:16 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:मतदान का आधा घंटा हुआ पूरा 
यूपी समेत 8 राज्यों में हो रहा चुनाव 
कौन-कौन दिग्गज मैदान में ? 

08:15 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:फर्रुखाबाद से बड़ी ख़बर 
एटा के अलीगंज में दोबारा हो रहा मतदान 
13 मई को बूथ सं. 343 पर हुई थी वोटिंग 
EC ने बूथ पर निरस्त किया था चुनाव 

 

08:01 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है...मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं..."

07:37 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 19,80,381 मतदाता हैं, जिनमें 10,58,663 पुरूष, 9,21,664 महिला तथा 54 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2104 है.

07:28 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:संत कबीर नगर लोकसभा सीट के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 20,71,964 मतदाता हैं, जिनमें 11,03,317 पुरूष, 9,68,603 महिला तथा 44 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2214 है।

 

07:04 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live:छठे चरण के लिए वोटिंग हुई शुरू 
यूपी समेत 6 राज्यों में हो रहा है चुनाव 
यूपी की 14 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट 
यूपी में 162 उम्मीदवार मैदान में 

 

07:03 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी ने किया ट्वीट
Yogi Adityanath (मोदी का परिवार)
लोक सभा चुनाव का आज छठा चरण है।
सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें।
लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी।
इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान!

07:02 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: जौनपुर में मतदाताओं की लगी लाइन
जौनपुर में मतदाताओं की लगी लाईन मतदान शुरु .

07:01 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: एटा में पुनर्मतदान आज
एटा जनपद की अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान में जो फर्रुखाबाद लोकसभा छेत्र में आता है, में भारी सुरक्षा क़े बीच पुनर्मतदान आज.इस बूथ पर 13 मई को हुये मतदान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एक नाबालिग लड़का एक एक कर 8 वोट डालता हुआ वीडियो में दिखाया गया था। इस फर्जी मतदान का वीडियो वायरल होने क़े बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया था और इस बूथ क़े चुनाव को निरस्त कर यहां पर पुनः मतदान करवाने क़े निर्देश दिये थे। इस मामले में फर्जी मतदान करने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया था और पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया था और उसकी अनुशाशनात्मक जांच शुरू कर दी गगी थी।

 

07:00 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: छठे चरण के लिए मतदान शुरू
यूपी की 14 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है

 

06:53 AM
UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लखनऊ : यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान डीजीपी मुख्यालय से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हुए- 8840 SSI, SI और 68191 हेड कांस्टेबलों की तैनात 49000 होमगार्ड,49 कंपनी PAC, 229 कंपनी CRPF तैनात BSF,ITPB,CRPF,CISF,RPF,PRD जवान ड्यूटी में लगाए गए 17121 मतदान केदों के 28171 पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंग 508 फ्लाइंग स्क्वायड,552 स्टैटिक्स सर्विलांस टीम तैनात.
06:44 AM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live Updates: बस्ती लोकसभा सीट के लिए 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 19,02,898 मतदाता हैं, जिनमें 10,11,878 पुरूष, 8,90,923 महिला तथा 97 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 2151 है.

 

06:43 AM

Uttar Pradesh Phase 6 Voting Updates:अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 19,11,297 मतदाता हैं, जिनमें 9,95,843 पुरूष, 9,15,421 महिला तथा 33 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 1966 है.

 

06:32 AM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live Updates: इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 18,25,730 मतदाता हैं, जिनमें 9,88,343 पुरूष, 8,37,149 महिला तथा 238 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1813 हैं.

06:31 AM

Uttar Pradesh Phase 6 Voting Updates: फूलपुर लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 20,67,043 मतदाता हैं, जिनमें 11,22,020 पुरूष, 9,44,827 महिला तथा 196 थर्ड जेण्डर हैं। मतदेय स्थलों की संख्या 2068 है.

 

06:09 AM

Uttar Pradesh Phase 6 Voting Updates: छठवें चरण में कुल 2,70,69,874 (02 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874) मतदाता हैं, जिसमें 1,43,30,361 पुरूष (01 करोड़ 43 लाख 30 हजार 361) तथा 1,27,38,257 महिला (01 करोड़ 27 लाख 38 हजार 257) एवं 1,256 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। छठवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर तथा सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरूष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं। छठवें चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 06 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। छठवें चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं। 17,113 मतदान केन्द्र हैं. 40-फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान किया जायेगा.

05:57 AM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live Updates: प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के लिए 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 18,33,312 मतदाता हैं, जिनमें 9,70,013 पुरूष, 8,63,294 महिला तथा 05 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1902 है.

 

05:57 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इस लोकसभा क्षेत्र में 18,52,590 मतदाता हैं, जिनमें 9,64,363 पुरूष, 8,88,178 महिला तथा 49 थर्ड जेण्डर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1991 है.

05:53 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी में कुल 3,63,234 (03 लाख 63 हजार 234) मतदाता हैं, जिसमें 1,93,822 (01 लाख 93 हजार 822) पुरूष तथा 1,69,393 (01 लाख 69 हजार 393) महिला एवं 19 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं.  413 मतदेय स्थल हैं, जिनमें 76 क्रिटिकल तथा 252 मतदान केन्द्र हैं। कुल 07 प्रत्याशी हैं.

 

05:49 AM

Uttar Pradesh Phase 6 Voting Updates: छठवें चरण में कुल 2,70,69,874 (02 करोड़ 70 लाख 69 हजार 874) मतदाता हैं, जिसमें 1,43,30,361 पुरूष (01 करोड़ 43 लाख 30 हजार 361) तथा 1,27,38,257 महिला (01 करोड़ 27 लाख 38 हजार 257) एवं 1,256 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। छठवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता संतकबीरनगर तथा सबसे कम मतदाता इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरूष तथा 16 महिला प्रत्याशी हैं। छठवें चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 06 प्रत्याशी डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। छठवें चरण के चुनाव में कुल 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 3978 क्रिटिकल हैं। 17,113 मतदान केन्द्र हैं। 40-फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थल 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुनर्मतदान किया जायेगा.

 

05:48 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 जनपदों - सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी जनपद बलरामपुर में अवस्थित हैं.  इन 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर क्रमशः जिलाधिकारी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सन्तकबीरनगर, मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़, जिलाधिकारी, आजमगढ, जौनपुर, मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर व जिलाधिकारी, भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी के रिटर्निंग आफिसर उप जिला अधिकारी तुलसीपुर अधिसूचित हैं.

05:37 AM

UP Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Live Updates: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 38-सुल्तानपुर, 39-प्रतापगढ़, 51-फूलपुर, 52-इलाहाबाद, 55-अम्बेडकरनगर, 58-श्रावस्ती, 60-डुमरियागंज, 61-बस्ती, 62-सन्त कबीर नगर, 68-लालगंज(अ0जा0), 69-आजमगढ़, 73-जौनपुर, 74-मछलीशहर (अ0जा0), 78-भदोही तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 292-गैंसड़ी में 25 मई, 2024 को मतदान होगा. मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम 06ः00 बजे पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

 

05:37 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Live: छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र गैंसड़ी का मतदान 25 मई को मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा. मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ मतदाता सहायता बूथ पर उपस्थित रहेंगे. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था.मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे

 

Trending news