Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकतंत्र के महापर्व की रणभेरी बज उठी है. यूपी का मुकाबला दिलचस्प होने लगा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी यहां पर साथ चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव 7 फेज में पूरा चुनाव होगा. बीजेपी की तीसरी लिस्ट को लेकर सभी की धड़कनें तेज हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024 Uttar Pradesh/Uttrakhand LIVE: आखिरकार लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों ऐलान हो ही गया. आम चुनाव के लिए मतदान 7 चरण में कराए जाएंगे. 19 अप्रैल 2024 से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं 1 जून तक चलेगी. मतगणना 4 जून को कराई जाएगी. इसके अलावा तीन राज्य यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल में 7 चरण में वोटिंग होगी.
वहीं खबर है कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है और नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतार सकती है. खबर है कि कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया की पार्टी चुनाव लड़ सकती है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को बगैर शर्त समर्थन का इनाम राजा भैया को इनाम के रूप में मिल सकता है. राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव की प्रशासन की तैयारी पूरी है. आचार संहिता की निगरानी को 9 वीडियो सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 उड़नदस्तों की टीम बनाई है.