Lok Sabha Election 2024 Live: सपा-कांग्रेस गठबंधन के सामने बीजेपी के अलावा वोटों का बिखराव भी चुनौती, पढ़ें पल-पल का अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2161795

Lok Sabha Election 2024 Live: सपा-कांग्रेस गठबंधन के सामने बीजेपी के अलावा वोटों का बिखराव भी चुनौती, पढ़ें पल-पल का अपडेट

Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकतंत्र के महापर्व की रणभेरी बज उठी है. यूपी का मुकाबला दिलचस्प होने लगा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी यहां पर साथ चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव 7 फेज में पूरा चुनाव होगा. बीजेपी की तीसरी लिस्ट को लेकर सभी की धड़कनें तेज हैं.

UP LIVE News
LIVE Blog

Lok Sabha Election 2024 Uttar Pradesh/Uttrakhand LIVE: आखिरकार लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों ऐलान हो ही गया. आम चुनाव के लिए मतदान 7 चरण में कराए जाएंगे. 19 अप्रैल 2024 से  चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं 1 जून तक चलेगी. मतगणना 4 जून को कराई जाएगी. इसके अलावा तीन राज्य यूपी, बिहार व पश्चिम बंगाल में 7 चरण में वोटिंग होगी.

वहीं खबर है कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है और नए चेहरे को चुनावी मैदान में उतार सकती है. खबर है कि  कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया की पार्टी चुनाव लड़ सकती है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को बगैर शर्त समर्थन का इनाम राजा भैया को इनाम के रूप में मिल सकता है.  राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव की प्रशासन की तैयारी पूरी है. आचार संहिता की निगरानी को 9 वीडियो सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 उड़नदस्तों की टीम बनाई है.

18 March 2024
20:21 PM
19:31 PM

DPRO की कार्यवाही से मचा हड़कंप
DPRO ने 7 सफाई कर्मचारी का रोका वेतन. DPRO मनोज त्यागी ने आज शाहगढ़ ब्लाक के शाहगढ़, कसरावा, दखिनगांव, सेवी हेमगढ़, धनियापुर गांव का किया औचक निरीक्षण. DPRO के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने की शिकायत ग्रामीणों ने बताया की पिछले 8 दिनों से नहीं आर रहे हैं सफाईकर्मी. DPRO ने सभी 7 सफाईकर्मियों के 8 दिनों के वेतन पर रोक लगाते हुए भेजी नोटिस. मांगा स्पष्टीकरण शाहगढ़ ब्लाक पहुंचकर डीपीआरओ ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सभी सचिव के साथ बैठक कर की समीक्षा. 

19:30 PM

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे भाजपा मुख्यालय 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे है. साथ ही उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे है.  भाजपा मुख्यालय आज कई राज्यों की कोर ग्रुप की बैठक होनी है

16:18 PM

Banda: बांदा में 2 गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधियों को 5-5 साल की कैद

Banda: बांदा में 2 गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधियों को 5-5 साल की कैद वा 6-6 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है, दोनों अपराधी मटौंध थाना क्षेत्र के निवासी हैं. सत्र न्यायालय की पंचम कोर्ट ने सुनाया फैसला. 

16:09 PM
Rampur tiraha incident: 30 साल बाद रामपुर तिराहा कांड में फैसला 
 
Rampur tiraha incident: मुज़फ्फरनगर 30 साल बाद रामपुर तिराहा कांड में फैसला आया है. रामपुर तिराहा कांड मामले मे दो आरोपियों को कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है.  दोनों आरोपियों को उम्रकैद की साज सुनाई गई है.  मिलाप सिंह और वीरेंदर प्रताप को सजा सुनाई गई है.   
14:48 PM

Lok Sabha Election 2024 Live  दिल्ली से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों के गृह सचिव चुनाव ड्यूटी से हटाए
यूपी, उत्तराखंड के गृह सचिव हटाए गए ,गुजरात, बिहार,झारखंड के गृह सचिव हटे

 

14:46 PM

Lok Sabha Election 2024 Live  दिल्ली से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों के गृह सचिव चुनाव ड्यूटी से हटाए गए
यूपी, उत्तराखंड के गृह सचिव हटाए गए ,गुजरात, बिहार,झारखंड के गृह सचिव हटे

14:06 PM

Lok Sabha Election 2024 Live  क्या है बाराबंकी के वोटर का मिजाज?
चुनाव पर क्या हो रही बात? बाराबंकी में किसकी चल रही लहर?

 

12:52 PM

Lok Sabha Election 2024 Live  : पीएम मोदी का राहुल पर हमला
वो शक्ति के विनाश का बिगुल फूंक रहे- PM लेकिन पूरा देश शक्ति को पूजता है- PM 
हर मां-बेटी शक्ति का रूप है- PM मां-बहनों के लिए जान की बाजी लगा देंगे- PM  

 

12:38 PM

Lok Sabha Election 2024 Live: UP से दूरी गांधी परिवार की मजबूरी?
SP से गठजोड़, फिर भी हाथ कमजोर? क्या कांग्रेस का किला ढहना तय? टक्कर से पहले रण छोड़ने की तैयारी! अमेठी-रायबरेली से गांधी परिवार दूर? UP से दूरी गांधी परिवार की मजबूरी ? 

12:22 PM

UP News Live: तौकीर रजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी 
तौकीर रजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी ,दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में छापा, बरेली पुलिस ने की छापेमारी , कोर्ट के आदेश के बाद फरार है तौकीर रजा , 2010 के बरेली दंगे का मास्टरमाइंड था तौकीर. 

 

11:36 AM

Lok sabha Electin 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग 
लखनऊ आवासीय परिसरों में बनाए गए पोलिंग स्टेशन. लखनऊ में 14 बूथ गेटेड कॉलोनी में बनाए गए. चुनाव आयोग ने बहु मंजिला इमारतों और आवासीय कॉलोनी में भी की मतदान की व्यवस्था. 2017 पोलिंग स्टेशन आवासीय परिसरों में बने नोएडा और गाजियाबाद लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा ऐसे बूथ होंगे. मथुरा,बरेली,कानपुर की मल्टी स्टोरी कॉलोनी में बनाए गए पोलिंग स्टेशन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग ने की व्यवस्था.

 

11:16 AM

Lok sabha Electin 2024 Live: अनिल बलूनी रोड शो के ज़रिए दिखायेंगे अपनी ताक़त
कोटद्वार: अनिल बलूनी का रोड शो आज, पौड़ी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी हैं अनिल बलूनी, शाम 4 कोटद्वार के कोड़िया से शुरू होगा रोड शो. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट भी रहेंगे साथ. कोटद्वार , लैंसडाउन , यमकेश्वर, पौड़ी, और एनी क्षेत्रीय विधायक रहेंगे मौजूद. हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता भी रहेंगे मौजूद. 

 

 

10:35 AM

सिस्टम से खफा पूरे गाँव ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
विकासनगर के मिसरास पट्टी ग्राम पंचायत के लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के बाद प्रशासन की टीम भी गाँव के लोगो को मनाने के लिए गांव में पहुंची थी,लेकिन प्रशासन की टीम को उल्टे पैर वापस जाना पड़ा क्योंकि गांव के लोग हमेशा की तरह कोरे वादों पर अब विश्वास करना नहीं चाहते.

 

10:13 AM

Lok sabha Electin 2024 Live: विधायक ने रोड पर उठाए सवाल
यूपी के सीतापुर में महमूदाबाद से भाजपा विधायक ने घटिया सड़क निर्माण पर उठाए सवाल. भाजपा विधायक आशा मौर्य ने घटिया सड़क निर्माण की ही पोल खोल कर रख दी.सड़क की गुणवत्ता पर उठाया सवाल।हाथो से मिट्टी हटा कर उठाया सवाल।फोन करके विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार। बीजेपी विधायक आशा मौर्या ने एक्स पर वीडियो किया अपलोड।कुछ देर बाद विधायक आशा मौर्या ने एक्स से हटाया वीडियो।चर्चा में बना रहा एक्स से वीडियो हटाना।महमूदाबाद विधान सभा से बीजेपी एमएलए है आशा मौर्या.

 

10:01 AM
Lok sabha Electin 2024 Live: लखनऊ आचार संहिता तोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात निगरानी के लिए 93 टीमों का किया गया गठन जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार की टीमें. आयोग से तय निर्देशों के पालन पर नजर रखेगी टीमें. राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे टीमें प्रत्येक टीम में प्रमुख/ प्रभारी, एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, वीडियोग्राफर एवं तीन या चार सशस्त्र बल होंगे.
09:45 AM

Lok sabha Electin 2024 Live: लोकसभा चुनाव की प्रशासन की तैयारी पूरी
लखनऊ। राजधानी में लोकसभा चुनाव की प्रशासन की तैयारी पूरी. आचार संहिता की निगरानी को 9 वीडियो सर्विलांस टीमें. - जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 उड़नदस्तों की टीम बनाई - लोकसभा चुनाव की निगरानी के लिए कई टीमें बनाई - आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - 9 वीडियो वीविंग टीम, 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम बनाई - 9 लेखा टीमें तथा 9 सहायक व्यय प्रेक्षकों की टीमें गठित - डीएम ने सभी टीमों को वाहनों पर स्टिकर लगाने को कहा - निर्वाचन आयोग से रैलियों,जुलूसों पर रोक लगाई गई.

09:44 AM

राजा भैया को मिल सकती है कौशांबी सीट 
कौशांबी (सु) लोकसभा सीट बीजेपी राजा भैया को दे सकती है. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार  प्रत्याशी हो सकते हैं. कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया का काफी प्रभाव माना जाता है. प्रतापगढ़ की कुंडा और बाबागंज विधानसभा कौशांबी लोकसभा में आती हैं. कुंडा से राजा भैया खुद विधायक हैं और बाबागंज सीट पर उन्हीं की पार्टी से विनोद सरोज विधायक हैं. 

विनोद सोनकर यहां से हो सकते हैं प्रत्याशी
बीजेपी के टिकट पर दो बार कौशांबी से जीतने वाले विनोद सोनकर को मछलीशहर से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है. जानकारों का कहना है कि राजा भैया के चलते भाजपा नेतृत्व अपना प्रत्याशी बदल सकती है.  सबकी नजरें अब भाजपा हाईकमान के फैसले के साथ ही राजा भैया के कदम पर टिकी हुई हैं.

09:43 AM

राजा भैया की पार्टी कौशांबी सीट से लड़ सकती है चुनाव
Kaushambi Lok Sabha seat: कौशांबी संसदीय सीट पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की दखल ने BJP नेतृत्व के सामने मुश्किलें पैदा कर दी हैं. हाल ही में राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में खुलकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया था.

मो.गुफरान/प्रयागराज: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीट पर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी से राजाभैया की बढ़ती नजदीकी को देखते हुए कौशाम्बी से भाजपा सांसद विनोद सोनकर के भविष्य को लेकर अटकलें लग रही हैं. बीजेपी अगर कौशाम्बी की सीट राजा भैया की पार्टी को दे देती है तो विनोद सोनकर का क्या होगा इसको लेकर पार्टी में लगातार  मंथन चल रहा है. खबर है कि  कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया की पार्टी चुनाव लड़ सकती है. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को बगैर शर्त समर्थन का इनाम राजा भैया को इनाम के रूप में मिल सकता है. 

07:53 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: लखनऊ। राजधानी में लोकसभा चुनाव की प्रशासन की तैयारी पूरी, - आचार संहिता की निगरानी को 9 वीडियो सर्विलांस टीमें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 उड़नदस्तों की टीम बनाई - लोकसभा चुनाव की निगरानी के लिए कई टीमें बनाई - आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - 9 वीडियो वीविंग टीम, 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम बनाई. 9 लेखा टीमें तथा 9 सहायक व्यय प्रेक्षकों की टीमें गठित - डीएम ने सभी टीमों को वाहनों पर स्टिकर लगाने को कहा - निर्वाचन आयोग से रैलियों,जुलूसों पर रोक लगाई गई.

07:36 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: मऊ दीवानी न्यायालय के MP/MLA कोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के दोहरे हत्याकांड के तहत दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में सुनवाई होगी,क्षिण टोला में दर्ज चर्चित रामसिंह मौर्य व सिपाही की दोहरे हत्याकांड के तहत गैंगस्टर एक्ट के मामले में सुनवाई होनी है.

07:33 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: लखनऊ लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और सपा के वार रूम में दोनों दलों के नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी इस संदर्भ में इंडिया गठबंधन ने चुनावी तैयारी की रूपरेखा तैयार कर ली है सपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के वार रूम में दो-दो नेताओं की ड्यूटी लगाई जाने पर सहमति बनाई है साथ ही हर सीट पर कांग्रेस और सपा की तरफ से दो-दो नेताओं को तालमेल के लिए तैनात किया जा रहा है इसके ऊपर राज्य स्तर पर पांच पांच नेताओ की टीम बनकर तालमेल स्थापित किये जाने की योजना बनाई गई है.

07:21 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: 14 हारी हुई लोक सभा सीटों को जीतने के लिए ताक़त लगा रही BJP मिशन अस्सी का लक्ष्य तय करने के लिए भाजपा के सामने दो दर्जन सीटों पर चुनौती 20,000 से कम वोटों से हुई थी दस लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत इन सीटों में मेरठ मुज़फ़्फ़रनगर बागपत सुल्तानपुर चंदौली कन्नौज बदायूं जैसी सीटों पर भी हार जीत का अंतर बेहद ही कम था 2019 में हारी हुई 14 सीटों को जीतने का पार करना होगा लक्ष्य ऐसी सीटें हैं जहाँ पर हार जीत का अंतर 25,000 से कम था वहाँ पर रहेगा बीजेपी का फोकस.

06:52 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: हल्द्वानी : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की तैयारी में जुटा जिला निर्वाचन विभाग MBPG कॉलेज में बनाया गया कंट्रोल रूम और MCMC 24 घंटे एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर 1950 और 05946-297148/297136/297137 दूरभाष नंबर जारी किसी भी प्रकार की शिकायतें और जानकारी कंट्रोल रूम से की जा सकती है प्राप्त MAIL ID भी की गई जारी.

06:51 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: राजधानी लखनऊ में लोकसभा चुनाव की प्रशासन की तैयारी पूरीआचार संहिता की निगरानी को 9 वीडियो सर्विलांस टीमेंजिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 उड़नदस्तों की टीम बनाई आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई9 वीडियो टीम और 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम बनीं. 9 लेखा टीम तथा 9 सहायक व्यय प्रेक्षकों की टीम गठितडीएम ने सभी टीम को वाहनों पर स्टिकर लगाने को कहानिर्वाचन आयोग ने रैलियों और जुलूसों पर रोक लगाई.

06:35 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रयागराज माफिया अतीक के उमर और अली से जुड़ी बड़ी ख़बर, बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट में दोनों की पेशी आज, प्रयागराज की जिला न्यायालय में उमर और अली की होगी पेशी, बिल्डर मो. मुस्लिम से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में होगी पेशी, सुरक्षा कारणों से दोनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा पेश, उमर लखनऊ जेल में बंद है जबकि अली प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. 

06:32 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रयागराज कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया की पार्टी लड़ सकती है चुनाव, बीजेपी के सहयोग से राजा भैया की पार्टी लड़ सकती है लोकसभा चुनाव, राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को बगैर शर्त समर्थन का इनाम राजा भैया को मिल सकता है, कौशांबी (सु) लोकसभा सीट बीजेपी राजा भैया को दे सकती है, राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार हो सकतें हैं प्रत्याशी, कौशांबी लोकसभा सीट पर राजा भैया का काफी प्रभाव माना जाता है, प्रतापगढ़ की कुंडा और बाबागंज विधानसभा कौशांबी लोकसभा में हैं, कुंडा से राजा भैया खुद विधायक हैं और बाबागंज सीट पर उन्ही की पार्टी से विनोद सरोज विधायक हैं, राजा भैया ने भी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से कौशांबी सीट पर अपनी दावेदारी जताई है, बीजेपी के मौजूदा कौशांबी सांसद विनोद सोनकर भी जौनपुर के मछली शहर से चुनाव लडने की तैयारियों में जुटे हैं.

06:23 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: लखनऊ लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज हर लोकसभा क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कर रही कांग्रेस प्रभारियों को हर सप्ताह देनी होगी कामकाज रिपोर्ट हर लोकसभा क्षेत्र की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार होगी राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं. 

06:17 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की आज दिल्ली में होगी बैठक, कोर ग्रुप की बैठक में CM योगी रहेंगे मौजूद. डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे,प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी, संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे,उत्तर प्रदेश की बची हुई सीटों को लेकर होगा मंथन,अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे,कोर ग्रुप की बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक ,CEC बैठक में PM मोदी उम्मीदवारों पर लगाएंगे मुहर.

06:16 AM

Uttarakhand LIVE News: आखिरकार लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों ऐलान हो गया जिसके मुताबिक मतदान 7 चरण में कराए जाएंगे. सपा-कांग्रेस गठबंधन के सामने बीजेपी तो चुनौती है ही इसके अलावा वोटों के बिखराव से भी दोनों पार्टी को निपटना होगा.

Trending news