Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के कपड़ा व्यापारी अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे. बेवर-पीलीभीत हाईवे पर कार आवारा पशु से टकरा गई. इसके बाद अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी. हादसे के समय कार में 11 लोग सवार थे.
Trending Photos
शिव कुमार/शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, घायल पांच अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है.
दिल्ली जा रहा था कपड़ा व्यापारी का परिवार
दरअसल, कांट के नवादा नगला बनवारी गांव के रहने वाले रियासत अली कपड़े का व्यापार करते थे. पिछले कई दिनों से वह गांव में ही रह रहे थे. बताया गया कि बुधवार रात को वह सात सीटर कार से अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे. कार में रियासत, पत्नी आमना बेगम, बेटे सुब्हान, आमिर, बेटी खुशी और गुड़िया मौजूद थे. जैसे ही कार मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर पहुंची बेवर-पीलीभीत हाईवे पर कार आवारा पशु से टकरा गई. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी.
हादसे के समय कार में 11 लोग सवार थे
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, पांच अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि हादसे के समय कार में 11 लोग सवार थे. इसमें उनके साथ कासगंज के गंजडुंडवारा निवासी शालू चंद्रा, उनकी पत्नी अन्नू, बेटा अंश भी था. शालू भी दिल्ली में काम करते हैं जो साथ में अपने ससुराल कांट के औदापुर से दिल्ली जा रहे थे.
हादसे में इनकी गई जान
शाहजहांपुर पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में रियासत, आमना, बेटी गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई थी. अन्य एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. बताया गया कि कार तेज रफ्तार में थी. आवारा पशु से कार टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई. कार की टक्कर से आवारा पशु की भी मौत हो गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक को कब्ज में लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : Bareilly News: इज्जतनगर में लड़की की इज्जत को लेकर बवाल, दूल्हा दुल्हन पक्ष में रातभर चले ईंट पत्थर