UP UK News LIVE: यूपी विधानसभा में सीएम योगी सदन को करेंगे संबोधित,अखिलेश यादव ने लखनऊ में बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2564889

UP UK News LIVE: यूपी विधानसभा में सीएम योगी सदन को करेंगे संबोधित,अखिलेश यादव ने लखनऊ में बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

UP Uttarakhand News LIVE:  यूपी विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन है. आज मुख्यमंत्री योगी विधान सभा में अपना सम्बोधन देंगे. सीएम योगी विपक्ष के सवालों का जबाव देंगे. आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है.सभी विधायकों को 9.30 बजे पार्टी कार्यालय बुलाया गया. लखनऊ में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन. एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के बाद कांग्रेस फिर सड़कों पे उतरेंगे. जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है.

 

UP News Live Update
LIVE Blog

UP Uttarakhand News LIVE: आज मुख्यमंत्री योगी विधान सभा में अपना सम्बोधन देंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. लखनऊ में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन. आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई है. हाईकोर्ट बेंच आज दे सकती है फैसला. राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता का दावा.जियाउर्रहमान बर्क के घर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती. बर्क के घर के बाहर आरएएफ, पीएसी एवं स्थानीय पुलिस फ़ोर्स तैनात है. 

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

19 December 2024
10:09 AM

UP UK News LIVE: नकली शराब बनाने पर उम्रकैद की सजा

पीलीभीत : पीलीभीत में नकली शराब बनाने पर तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अपर सत्र न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाया है. 

10:02 AM
UP News LIVE : फर्रुखाबाद से बड़ी खबर 
कल्पतरु फाइनेंस घोटाला मामला 
ED ने सुमन शर्मा पर कसा शिकंजा 
09:59 AM
Sambhal News: 46 साल बाद सच सामने आया!
संभल दंगों का सच सामने आया!
दंगे की कहानी..पीड़ितों की जुबानी 
09:57 AM
Lucknow News LIVE: बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है जांच के लिए पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे हैं .कुछ देर में कांग्रेस कार्यालय पर शोक सभा का कार्यक्रम भी किया जाएगा ऐसे में कार्यकर्ता नेता कोई प्रदर्शन न कर सके इसको लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने कहा की प्रभात पांडे के साथ कोई भी बर्बरता पुलिस की तरफ से नहीं की गई उसके शरीर पर कोई इंजरी के निशान भी नहीं है ऐसे में पुलिस को लेकर अफवाह ना फैलाई जाए.
09:48 AM
UP News LIVE : ललितपुर से बड़ी खबर 
अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी अभियान 
नगर पालिका टीम का एक्शन 
बुलडोजर से ध्वस्त अतिक्रमण 
09:46 AM
UP News LIVE : मेरठ जिले में गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने का दावा कर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बिजनौर और दिल्ली के रहने वाले हैं. बीते कई दिनों से गंजेपन की दवा मिलने का दावा सुनकर लोगों की भारी भीड़ यहां देखने को मिली थी. दवाई लगाने के लिए लोगों को लाइन में खड़ा किया गया. दावा किया गया कि इस दवा को लगाने से उनके सिर पर बाल आ जाएंगे.
09:43 AM
UP HIndi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी ने कहा कि वह 26 जनवरी को लखनऊ आकर मुख्यमंत्री को गोली मार देगा. इस गंभीर मामले में शासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एटीएस को सक्रिय किया. बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
09:32 AM
Lucknow News LIVE: विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की मारपीट से घायल युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पाण्डेय की दुःखद मृत्यु पर श्रद्धांजलि शोक सभा
आज दिनांक 19.12.2024 को सुबह 11.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, नेहरु भवन, में शोक सभा शोक सभा में राष्ट्रीय महासचिव (प्रभारी उ0प्र0) श्री अविनाश पाण्डे,-पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय -पूर्व मंत्री सहित, सांसद, विधायक एवं नेता कार्यकर्ता होंगे शामिल कांग्रेस ने मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया है ऐलान
09:23 AM

संभल से बड़ी खबर 
बर्क के घर बिजली चोरी की जांच 
बिजली विभाग की टीम ने जांच की 
घर में लगे हर एक उपकरण की जांच 

 

09:21 AM

Sambhal ASI Survey:  संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच 19 दिसंबर यानी आज एएसआई की टीम को संभल पहुंच सकती है. वैसे ये टीम पहले बुधवार को ही पहुंचने वाली थी, लेकिन चार सदस्यीय टीम में से एक के रिश्तेदार की मृत्यु हो गई है. जिसकी वजह से अब यह टीम शुक्रवार को संभल आ सकती है. खग्गुसराय क्षेत्र में 46 साल बाद प्राचीन कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर खोला गया था.  इसके पास स्थित कुएं और मूर्तियों की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई की टीम संभल पहुंच रही है.  एएसआई के टीम के आने की सूचना को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ था. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे थे.

 

09:13 AM
Lucknow News LIVE: दौड़ेंगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें 
राजधानी लखनऊ में अब दौड़ेंगी 100 नई इलेक्ट्रिक बसें अब सीएनजी बसें नहीं खरीदेगा विभाग
09:11 AM

Lucknow News LIVE:ऐसा 'हठ योग' देखा नहीं कभी!
जटाओं से हवा में झूले तपस्वी!
हठ योगी की अनोखी तपस्या 

 

09:01 AM

UP Politics News LIVE: राहुल गांधी की नागरिकता का मामला 
आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई 
हाईकोर्ट बेंच आज दे सकती है फैसला 
राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता का दावा 
भारतीय नागरिकता खत्म करने की मांग 

08:51 AM
UP News LIVE : बिजनौर- आदमखोर गुलदार के आतंक से वन विभाग का 'मुखौटा' बचाएगा लोगो की जान,। वन विभाग की टीम ने खेतो पर किसानों को बांटे मुखौटे, खेतों मे  काम करने वाले किसानों को बांटे मुखौटे, बिजनौर में गुलदार के आतंक से 26  से ज्यादा लोगों की जा चुकी जान, धामपुर तहसील क्षेत्र में किए गए मुखौटे वितरित.
08:50 AM

Sambhal News: बर्क लाइट जलाएं..बिल जीरो आए!
सांसद के घर मीटर बंद..बत्ती चालू!
बिजला विभाग की जांच..बर्क तक आंच 

 

08:49 AM

UP News LIVE : अलीगढ.. शादी समारोह से घर वापस लौट रहे ई-रिक्शा में सवार लोगों को छोटा हाथी वाहन ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर. लोग हुए घायल.  घटना को देख स्थानीय लोगों का लगा जमावड़ा. छोटा हाथी वाहन चालक मौके से हुआ फरार. घटना में तीन लोगों को आई गंभीर चोट. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना. पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची इलाका पुलिस सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा भेजा अस्पताल उपचार के लिए घटना की कार्रवाई में जुटी पुलिस अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के अंतर्गत की है घटना.

08:44 AM

UP News LIVE : बिजनौर--फ़िल्म अभिनेता मुस्ताक खान और कामेडियन सुनील पाल अपहरण के मुख्य आरोपी को पकड़ने मे बिजनौर और मेरठ पुलिस हुई फेल. आरोपी लवीपाल पर बिजनौर पुलिस ने किया 25 हजार का इनाम घोषित। मेरठ पुलिस पहले ही घोषित कर चुकी 25 हजार का इनाम।लवी पाल कोर्ट मे आत्म समर्पण करने के लिए लगा चुका अर्जी। थाना शहर कोतवाली इलाके का मामला।

08:43 AM

Sambhal News: संभल से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर 
जियाउर्रहमान बर्क के घर पुलिस तैनात 
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती 
थोड़ी देर में जाएगी बिजली विभाग की टीम 

 

08:36 AM

Mahakumbha 2025 LIVE: महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज 
संगम नगरी में शिविर हो रहे तैयार 
महाकुंभ को लेकर योगी एक्टिव 
मेला क्षेत्र में होगी कैबिनेट की बैठक

 

08:35 AM

Congress Worker Prabhat Pandey: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मृतक प्रभात पांडेय के चाचा मनीष पांडेय ने हुसैनगंज थाने में तहरीर दी है. प्रभात पांडेय के परिजनों ने हत्‍या का मामला मानते हुए जांच करने की मांग की है. हुसैनगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. उधर, प्रभात पांडेय की मौत को लेकर कांग्रेस आज सड़क पर उतरेगी. 

 

08:34 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मरीजों को नए साल से रोबोटिक सर्जरी का मिलेगा तोहफा 
रोबोट खरीदने के लिए शासन ने बजट आवंटित किया प्रदेश में अभी सिर्फ पीजीआई में है रोबोटिक सर्जरी की सुविधा 23 करोड़ रुपए से 2 रोबोट खरीदे जाएंगे जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, एंडोक्राइन सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, सर्जिकल ऑंकोलॉजी में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी
08:20 AM
Sambhal News: संभल से सूत्रों के हवाले से बड़ा खबर
आज संभल पहुंचेगी ASI की टीम
ASI की 4 सदस्यीय टीम पहुंचेगी
ASI की टीम पहले DM ऑफिस जाएगी
08:14 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ ढाई साल स्कूल से गैर हाजिर रहा शिक्षक बर्खास्त 
गोसाईगंज के करहदू प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात राजेश कुमार चौधरी बर्खास्त बिना बताए 9 जुलाई 2022 से कभी स्कूल नहीं आया अध्यापक कई बार नोटिस जारी करने पर भी नहीं दिया कोई जवाब
07:53 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर 
संदिग्ध हालात में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत 
आखिरी बार कांग्रेस कार्यालय में देखा गया 
बेहोशी की हालात में अस्पताल ले जाया गया 
डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया 
07:52 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ की सड़क पर 'संग्राम'
कांग्रेस का प्रदर्शन..पुलिस का एक्शन 
विधानसभा घेराव का प्लान 'फेल'
हिरासत में लिए गए कांग्रेस के नेता 

 

07:46 AM

UP News LIVE : अगले 5 दिन..5 डिग्री का सितम 
ठंड का 5 डिग्री वाला टॉर्चर 
उत्तर भारत में सर्दी का सितम 
शीतलहर और कोहरे का कहर 

 

07:41 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मृतक को आखिरी बार कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय में देखा गया था, जहां वह बेहोशी की हालत में पाए गए.  डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया उनके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा.  पुलिस विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए त्वरित और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करेगी. घटना के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर लखनऊ पुलिस का पक्ष है कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों  पर किसी भी प्रकार का बल प्रयोग किया ही नहीं  गया था। इस घटना से जोड़कर गलत जानकारी व अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून व्यवस्था और शांति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाये, किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। इस संवेदनशील मामले में सभी की भावनाओं का आदर किया जाएगा, और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे

07:38 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत, पार्टी का दावा- विधानसभा घेराव के दौरान गई जान; पुलिस ने भी जारी किया बयान
लखनऊ: आज दिनांक 18.12.2024 को लगभग 17:00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे (28 वर्ष), निवासी सहजनवा, गोरखपुर, को कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय से सिविल अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. 
07:36 AM
UP Politics News LIVE: लखनऊ- समाजवादी पार्टी कार्यालय में  सुबह अहम बैठक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुबह 9.30 बजे इमरजेंसी बैठक बुलाई, सभी विधायकों को 9.30 बजे पार्टी कार्यालय बुलाया गया, सदन के आखिरी दिन सपा विधायकों की बैठक बुलाई, सदन में आज कार्यवाही को देखते हुए कल बैठक बुलाई, कल विधायकों को अखिलेश यादव देंगे जरूरी दिशा निर्देश
07:36 AM
Sambhal ASI Survey:  संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच 19 दिसंबर यानी आज एएसआई की टीम को संभल पहुंच सकती है. वैसे ये टीम पहले बुधवार को ही पहुंचने वाली थी, लेकिन चार सदस्यीय टीम में से एक के रिश्तेदार की मृत्यु हो गई है. जिसकी वजह से अब यह टीम शुक्रवार को संभल आ सकती है. खग्गुसराय क्षेत्र में 46 साल बाद प्राचीन कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर खोला गया था.  इसके पास स्थित कुएं और मूर्तियों की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई की टीम संभल पहुंच रही है.  एएसआई के टीम के आने की सूचना को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ था. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे थे.
 
मंदिर में पूजा-अर्चना
फिलहाल इस प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. इसके साथ ही कुएं की खुदाई भी हुई है. जिसका सर्वे एएसआई की टीम करेगी. ASI निरीक्षण करके जांच करने की कोशिश करेगी ये मंदिर और कुआं कौन सी सदी का है और इसका महत्व क्या है.

Trending news