क्या प्रयागराज महाकुंभ आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया संग ताजमहल आए थे, क्या मोदी कनेक्शन करेगा काम?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2608891

क्या प्रयागराज महाकुंभ आएंगे डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया संग ताजमहल आए थे, क्या मोदी कनेक्शन करेगा काम?

Prayagraj Maha Kumbh 2025: संगमनगरी प्रयागराज में होने वाले दिव्य महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. यहां के लोगों की चाहत है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को भी यहां आने का न्योता मिले.

क्या प्रयागराज महाकुंभ आएंगे  डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया संग ताजमहल आए थे, क्या मोदी कनेक्शन करेगा काम?

Mahakumbh 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी यानी आज अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. व्हाइट हाउस में बतौर राष्ट्रपति उनकी चार साल बाद वापसी होने जा रही है. ट्रंप के शपथग्रहण में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर शिरकत करेंगे. भारत में भी ट्रंप को पसंद करने वालों का एक बड़ा वर्ग है. यहां उनकी जीत पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया था. अब संगमनगरी में हो रहे भव्य महाकुंभ में प्रयागराज के लोग चाहते हैं कि वह यहां आकर आध्यात्मिक वैभव और भारतीय संस्कृति को करीब से देखें.

संगमवासियों की अपील
प्रयागराजवासियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ताना रिश्ता है. जिसकी झलक पहले कई मौकों पर दिखती रही है. इसी वजह से लोगों ने अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको प्रयागराज में भव्य महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर भारत के आध्यात्मिक वैभव और भारतीय संस्कृति से रूबरू कराएं.

जूना अखाड़े ने दी थी बधाई
चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को  श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने बधाई दी थी. उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत से विश्व में भारत-अमेरिका के रिश्तों को नया आयाम मिलेगा. महंत हरि गिरि ने महाकुंभ में ट्रंप को जूना अखाड़े की ओर से आमंत्रित किए जाने की बात कही थी.

2020 में ताज का किया था दीदार
साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत यात्रा पर आए थे. 24 फरवरी को वह आगरा पहुंचे और परिवार के साथ उन्होंने ताजमहल का दीदार किया था. ताज की खूबसूरती देखकर प और मेलानिया मंत्रमुग्ध हो गए थे.

पीएम मोदी-ट्रंप की दोस्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के रिश्ते अच्छे रहे हैं. 2019 में टेक्सास में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ दिखे. इसमें ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे. पीएम मोदी ने भी ट्रंप को भारत का अच्छा दोस्त बताया. इसके बाद फरवरी 2020 में गुजरात में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ शामिल हुए थे. दोनों ने भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दिखाई. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रंप ने कॉल कर बधाई दी थी.

कब हो सकता है अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा?
अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण में दुनया के कई देशों के नेता शामिल होने वाले हैं. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथग्रहण में शामिल होंगे. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सलाहकारों के साथ भारत की संभावित यात्रा के बारे मं भी चर्चा की गई है. हालांकि इसके अप्रैल की शुरुआत या साल के आखिरी में हो सकती है.

य़ह भी पढ़ें - अखाड़ों में CO एसपी और पुलिस स्टेशन कैसे होते हैं, अजब-गजब सजाओं के बारे में जानिए

य़ह भी पढ़ें -  महाकुंभ में अब बुलेट रानी की धूम, मॉडल साध्वी के बाद नई सनसनी

 

 

Trending news