Mahakumbh 2025 Highlights:संभल मामले के बीच महाकुंभ में दिखा सीएम योगी का नया अवतार, संतों ने पोस्टर लगाकर बताया सनातन विरोधी मारक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2585495

Mahakumbh 2025 Highlights:संभल मामले के बीच महाकुंभ में दिखा सीएम योगी का नया अवतार, संतों ने पोस्टर लगाकर बताया सनातन विरोधी मारक

Kumbh Mela 2025 Highlights: महाकुंभ में सिंघम फौज उतरेगी. गृह विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है. साधू के वेश में पुलिस वाले होंगे. महाकुम्भ में ड्यूटी के लिए बहराइच से रवाना हुए 200 होमगार्ड जवान. कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा निकाल रहे चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी हत्या के बाद कासगंज में दंगा भड़क गया था. आज इस मामले में लखनऊ NIA कोर्ट में सजा सुनाई जा सकती है.

 

Mahakumbh 2025
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights: महाकुंभ में अघोरी बनकर घुस सकते हैं आतंकी आईबी ने यूपी पुलिस को भेजी रिपोर्ट. महाकुम्भ में ड्यूटी के लिए बहराइच से रवाना हुए 200 होमगार्ड जवान. कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा निकाल रहे चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी हत्या के बाद कासगंज में दंगा भड़क गया था. आज इस मामले में लखनऊ NIA कोर्ट ने 28 लोगों को दोषी माना,सजा सुनाई जा सकती है. संभल  हिंसा के बाद आज जुमा की 6 वी नमाज है.जुमा की नमाज को लेकर जामा मस्जिद पर पुलिस सुरक्षा कड़ी है.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

03 January 2025
17:37 PM
16:21 PM

Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ में नाथ संप्रदाय का अखाड़ा: सीएम योगी का पड़ाव

महाकुंभ 2025 में नाथ संप्रदाय का अखाड़ा खास आकर्षण रहेगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठहरेंगे. इस अखाड़े की भव्य तैयारियां हो रही हैं. संतों के ठहरने, धार्मिक अनुष्ठानों और आध्यात्मिक चर्चाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. यह अखाड़ा महाकुंभ में भारतीय संस्कृति का प्रतीक बनेगा. 

15:56 PM

Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ में नाथ संप्रदाय के अखाड़े में सीएम योगी का पड़ाव

महाकुंभ में इस बार नाथ संप्रदाय का अखाड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद रुकेंगे. नाथ संप्रदाय के अखाड़े में तैयारियां जोरों पर हैं, जहां संतों के ठहरने और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है.

15:10 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर राजसी पथ सजे 

13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. संतों के आगमन के लिए राजसी पथ विशेष रूप से तैयार किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

15:08 PM

Mahakumbh Live Updates:13 जनवरी से महाकुंभ सुरक्षा में तैनात होंगे 200 GRP जवान

महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसके लिए GRP के 200 जवानों को रवाना किया गया. ये जवान महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जवानों की तैनाती मुख्य स्थलों पर की जाएगी.

14:18 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में सुरक्षा का कड़ा पहरा
सुरक्षा अभियान के लिए PAC की दस कंपनी के करीब 800 जवान, SDRF के 150 सदस्य, NDRF की 12 टीमें और जल पुलिस के 35 जवान तैनात रहेंगे।इसके अलावा पानी के अंदर under water ड्रोन नज़र रखेंगे।

13:50 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  विशेषज्ञ टीम का गठन
नरौरा परमाणु केंद्र से ट्रेनिंग लेकर आए डॉ. जीतेंद्र शुक्ला ने बताया कि गृह मंत्रालय ने एहतियाती तौर पर केमिकल अटैक हो जाने की स्थिति में घायलों का उपचार कैसे होगा, इसके लिए भी एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया है।

13:20 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आपात स्थिति से निपटने के लिए इंतजाम
प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर वेपन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे हमलों के बाद किस तरह से रेस्क्यू वर्क किया जाएगा. रेडियो एक्टिव पदार्थों से प्रभावित व्यक्ति को रेडियो एक्टिव मुक्त करने के लिए आवश्यक मशीनों और ट्रीटमेंट सेंटर को srn हॉस्पिटल में बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए अलग से वार्ड बनाया जा रहा है. केमिकल अटैक जैसी आपात स्थिति के लिए स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में तीन बड़े वार्ड को सभी जरूरी मेडिकल मशीनों और बेड आदि सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. 

 

12:40 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: धार्मिक कर्मकांड  की ट्रेनिंग
कुम्भ में संगम पर पूजा, ध्यान और पिंडदान जैसे धार्मिक कर्मकांड किए जाते हैं ऐसे में इसकी बाकायदा ट्रेनिंग पुरोहितों को दी जा रही है ताकि वो अपने जजमान को इन पूजा का लाभ दिलवा सके.

 

11:59 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बाल पुरोहितों को ट्रेनिंग
कुंभ में आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को अच्छे तरीके से कर्मकांड की पूजा पाठ हो सके इसके लिए बाकायदा बाल पुरोहितों को ट्रेनिंग जा रही है ताकि वह तमाम श्रद्धालुओं को अच्छे तरीके से कर्मकांड करा सकें.

 

10:31 AM

संभल जामा मस्जिद को लेकर बड़ा खुलासा 

संभल : शाही जामा मस्जिद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, पहले दिन के सर्वे में करीब डेड घंटे की वीडियोग्राफी हुई थी. यानी 19 नवंबर को जबकि दूसरे दिन करीब 3 घंटे की वीडियोग्राफी हुई. करीब  साढ़े चार घंटे की वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान की गई. 1200 के करीब फोटो लिए गए. 

 

10:20 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में चलेंगी तीन हजार स्‍पेशल ट्रेनें 

प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ लोगों के ट्रेन के जरिए संगम पहुचंने का अनुमान है. रेलवे इस बार 3 हजार विशेष ट्रेनें चलाएगा. 

10:11 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में 

प्रयागराज: महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन खत्म होगा. महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी तेजी से चल रही है और अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. 

 

09:25 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ में सिंघम फौज
गृह विभाग को भेजी गई है रिपोर्ट
साधू के वेश में होंगे पुलिस वाले 

 

08:48 AM

Gorakhpur News LIVE:  सीएम योगी का अखाड़ा
अखाड़ों के बीचों-बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का अखाड़ा
साधुओ के नाथ सम्प्रदाय से आने वाले योगी आदित्यनाथ इसी अखाड़े में रुकेंगे
नाथ सम्प्रदाय के अखाड़ो को तैयार करने की तैयारी तेज है...
मेला क्षेत्र अखाड़ो के बीचो बीच ये तैयार किया जा रहा है...हाई टेक 70 कॉटेज बनाये जा रहे है...सर्व सुविधा से लैस है...- नाथ सम्प्रदाय के अखाड़े में बड़े बड़े डोम तैयार है बनकर जिनमे नाथ साधुओं की मीटिंग होगी....

08:48 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: इस जुलूस में नागा संन्यासियों और 67 महा मंडलेश्वरों की उपस्थिति ने अखाड़े की यात्रा को दिव्यता प्रदान की. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी के नेतृत्व में जुलूस अलोपीबाग स्थित स्थानीय छावनी से शुरू हुआ तो वहीं भगवान कपिल जी के रथ के साथ आचार्य महामंडलेश्वर का भव्य रथ श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना

08:29 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates: गुरुवार को महाकुंभ 2025 की आखिरी तैयारियों के बीच प्रयागराज में श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी ने राजसी वैभव और भव्यता के साथ महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया. इस अवसर पर जगह-जगह संतों और महात्माओं पर पुष्प वर्षा कर कुम्भ मेला प्रशासन और श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. 
08:25 AM
UP News LIVE:लखनऊ से बड़ी ख़बर 
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 
46 IAS अफसरों का तबादला 
प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी 
संजय प्रसाद को फिर मिला गृह विभाग 
08:25 AM
UP News LIVE:बस्ती दो दिन पूर्व हुए गोलीकांड घटना के आरोपी गिरप्तार 
जमीनी विवाद में युवक को मारी थी गोली. दुबौलिया थाना का मामला. 
08:17 AM
 Kumbh Mela 2025 Live Updates: लखनऊ से बड़ी ख़बर 
महाकुंभ को लेकर भेजी अलर्ट रिपोर्ट 
अघोरी बनकर घुस सकते हैं आतंकी 
आतंकियों के स्लीपर सेल एक्टिव   
08:11 AM
Sambhal News LIVE: जामा मस्जिद पर सर्वे रिपोर्ट पेश
सर्वे में क्या मिला ?
मंदिर होने के तमाम सबूत मिले - सूत्र
08:10 AM

Sambhal News LIVE: मंदिर के प्रमाण, आज जुमे की नमाज
जगह जगह सुरक्षा की गई कड़ी
पुलिस के साथ PAC की तैनाती 

08:09 AM

UP News LIVE: दिल्ली - एनसीआर में ठंड का कहर
मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन
कई ट्रेनें चल रही लेट

 

08:07 AM

Gorakhpur News LIVE:  गोरखपुर दौरे पर महाराज
सीएम योगी की शिव साधना
हवन पूजन के साथ दिन की शुरुआत

 

08:03 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: बहराइच. महाकुंभ ड्यूटी के लिये भेजे गए 200 होमगार्ड के जवान,
बहराइच:- महाकुम्भ में ड्यूटी के लिए बहराइच से रवाना हुए 200 होमगार्ड जवान. महाकुंभ में सुरक्षा की संभालने चप्पे चप्पे पर कमान. रोडवेज बस द्वारा जिला कमाडेंट ने कराई सभी जवानों की रवानगी. प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ में रहेगी सभी जवानों की सुरक्षा ड्यूटी. जीआरपी ड्यूटी में सभी होमगार्ड जवानों की होगी आमदगी. बस से रवाना हुए सभी जवान, मेला की समाप्ति तक रहेगी सभी होमगार्ड्स की ड्यूटी

08:02 AM

UP News LIVE:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज. सम्भल हिंसा मामले में आरोपी जियाउर्रहमान की याचिका पर होगी सुनवाई. एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर होगी सुनवाई. 24 नवंबर को सम्भल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा, मामले में सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत कई अन्य आरोपी बनाए गए हैं.

 

08:00 AM

UP News LIVE: 24 को हुई हिंसा के दौरान एस पी कृष्ण विश्नोई और उनके PRO पर गोली चलाने का आरोपी शाजेव उर्फ शहबाज गिरफ्तार. आरोपी की फायरिंग से एस पी कृष्ण विश्नोई और उनके पी आर ओ गोली से हुए थे घायल. एस पी पर फायरिंग के दौरान आरोपी ने घटना स्थल पर खड़ी पुलिस कर्मियों की बाइक में आग भी लगाई थी। पुलिस ने कानूनी कार्य वाही के बाद आरोपी को जेल भेजा। संभल में नखासा थाना इलाके का मामला.

07:57 AM

Sambhal News LIVE: मस्जिद के अंदर दो वट वृक्ष है.  अमूमन हिंदु  धर्म में मंदिरों में वट वृक्ष की पूजा होती है. मस्जिद में कुआ है आधा अंदर है। आधा बाहर है। बाहर वाले हिस्से को ढक दिया गया है.जबकि कुंआ  का आधा हिस्सा  मस्जिद के अंदर है. 50 से जायदा फूल के निशान मिले है. गुम्मद के हिस्से को प्लेन कर दिया गया है. पुराने constration के बदलने के भी सबूत मिले है। नए कंस्ट्रशन के सबूत मिले हैं.मंदिर के शेप पर प्लास्टर लगा कर पेंट कर दिया गया है. मस्जिद में अंदर जहा बड़ा गुम्बद है उस गुम्बद पर झुमूर को  तार से बांध कर एक चेन से लटकाया गया है.वैसा चैन का इस्तेमाल मंदिर के घंटो में किया जाता है.

07:56 AM

Sambhal News LIVE: संभल-शाही जमा मस्जिद को लेकर बड़ा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक पहले दिन के सर्वे में करीब डेड घंटे की वीडियोग्राफी हुई
यानी 19 nov को जबकि दूसरे दिन करीब तीन घंटे की वीडियोग्राफी हुई
करीब  साढ़े चार घंटे की वीडियोग्राफी सर्वे के दौरान की गई
1200 के करीब फोटो लिए गए
 मस्जिद में मंदिर होने के प्रमाण मिले है.

07:52 AM

Sambhal News LIVE: संभल । हिंसा के बाद जुमा की 6 वी नमाज 
जुमा की नमाज को लेकर जामा मस्जिद पर पुलिस सुरक्षा कड़ी 
डीएम राजेंद्र पेंसिया ,एस पी कृष्ण विश्नोई जामा मस्जिद परिसर पहुंचे 
सत्य व्रत पुलिस चौकी के निर्माण और जामा मस्जिद परिसर में तैनात सुरक्षा बंदोबस्त का लिया जायजा 

07:39 AM

Chandan Gupta Murder Case: कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान भड़के दंगे में एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया है, जबकि दो को बरी कर दिया है. अदालत शुक्रवार को दोषियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सजा सुनाएगी. शुक्रवार को कोर्ट सभी 28 दोषियों को सजा सुनाएगी. बता दें कि 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश का सांप्रदायिक माहौल गरमा गया था. हत्या के बाद कई दिनों तक हिंसा की आग में कासगंज जलता भी रहा था.

07:38 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: लखनऊ- आईबी ने यूपी पुलिस को भेजी रिपोर्ट
महाकुंभ में अघोरी बनकर घुस सकते हैं आतंकी
स्लीपर सेल एक्टिव
कुछ आतंकी संगठन ने प्रयागराज महाकुंभ को टारगेट करने की साजिश बनाई है
आईबी और LIU ने गोपनीय रिपोर्ट होम डिपार्टमेंट को भेजी
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी साधु पुजारी अघोरी और गेरुआ वास धारण करके मेले में प्रवेश कर सकते हैं –सूत्र

Trending news