Delhi to Meerut RRTS: प्रधानमंत्री मोदी ने न्यू अशोक नगर में 13 किलोमीटर लंबे नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की. यात्रा के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों और अन्य लोगों से बात की.
Trending Photos
Namo Bharat Train: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया. पहली बार नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड चलती नजर आएगी. बता दें कि मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच पहले से ही नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं. पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के 13 किमी लंबे हिस्से का उद्घाटन किया जो साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच स्थित है. यह कॉरिडोर दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक भी डायवर्ट रहा. पीएम ने मेट्रों में बच्चों के साथ सफर किया.
इस सेक्शन पर संचालन शुरू होने के साथ, मेरठ शहर अब नमो भारत के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ जाएगा. इससे यात्रा का समय घट जाएगा. यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक केवल 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे.इसके अलावा, यह परियोजना दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगी और दोनों शहरों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी.
150 रुपये में मेरठ तक सफर
रविवार शाम 5 बजे से सार्वजनिक रूप से शुरू होगी सेवा. महज 150 रुपये में कर सकेंगे मेरठ तक सफर 5 जनवरी को शाम 5 बजे से, नमो भारत ट्रेनें 15 मिनट की आवृत्ति पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होंगी. न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ दक्षिण तक का किराया मानक कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये होगा.
नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे पीएम
पीएम मोदी साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे. कुल 11 स्टेशन वर्तमान में, साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच 42 किलोमीटर का कॉरिडोर, जिसमें 9 स्टेशन हैं, चालू है. इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का संचालित खंड 55 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे.
6 किमी अंडरग्राउंड
आज से शुरू हो रहे इस नए 13 किलोमीटर में सेक्शन में से 6 किलोमीटर अंडरग्राउंड है, जिसमें आनंद विहार स्टेशन शामिल है. यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड सेक्शन में चलेंगी.इस सेक्शन पर दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर है जो कि एक एलिवेटेड स्टेशन है. ये दोनों स्टेशन दिल्ली में स्थित हैं.
मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन को प्राथमिकता
इस परियोजना का मकसद यात्रियों के लिए यात्रा को सहज और सुलभ बनाना है. नमो भारत परियोजना में मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन को प्राथमिकता दी है. इस परियोजना को पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत तैयार किया गया है.
महिलाओं के लिए कोच आरक्षित
नमो भारत के प्रत्येक कोच में महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों के लिए आरक्षित सीटें होने के साथ एक पूरी कोच को भी महिलाओं के लिये आरक्षित है. वहीं, नमो भारत ट्रेनों के अंदर, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए अलग जगह है.नमो भारत परियोजना को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. इस परियोजना के तहत यात्रियों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
डायवर्जन और यातायात प्रतिबंध
डायवर्जन रूट प्लान की मानें तो हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के प्रवेश द्वार से मोहननगर, वसुंधरा, वैशाली होते हुए यूपी गेट तक जाने वाले रास्ते पर रविवार सुबह सात बजे से डायवर्जन और यातायात प्रतिबंध रहेगा. एडीसीपी यातायात पीयूष सिंह के मुताबिक, लोग असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.
इन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यातायात हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ऐसे में यातायात हेल्पलाइन नंबर-9643322904, 0120-2986100, यातायात निरीक्षक, मुख्यालय संतोष सिंह चौहान-7007847097, यातायात निरीक्षक चतुर्थ मनोज कुमार सिंह- 8130674912, यातायात निरीक्षक पंचम अजय कुमार - 9219005151 पर संपर्क कर सकते हैं.