Kumbh Mela 2025: पाकिस्तान में लोग इंटरनेट पर खोज रहे हैं महाकुंभ की खासियत, इन इस्लामिक देशों में भी हो रहा है सर्च
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603651

Kumbh Mela 2025: पाकिस्तान में लोग इंटरनेट पर खोज रहे हैं महाकुंभ की खासियत, इन इस्लामिक देशों में भी हो रहा है सर्च

Kumbh Mela 2025: पाकिस्तान में लोग इंटरनेट पर महाकुंभ मेले की खासियत जानना चाह रहे हैं. इसके अलवा कई ऐसे इस्लामिक देश हैं जहां महाकुंभ के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.

Kumbh Mela 2025: पाकिस्तान में लोग इंटरनेट पर खोज रहे हैं महाकुंभ की खासियत, इन इस्लामिक देशों में भी हो रहा है सर्च

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है. महाकुंभ का यह पवान समय 144 साल बाद आया है. इस पावन मौके पर सभी अंखाड़ों के नागा साधु एक-एक कर पवित्र संगम में हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ डुबकी लगा रहे हैं. वहीं इस शुभ अवसर पर दुनिया के कई देशों के नागरिक और अनुयायी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं.

विदेशों में भी कौतुहल का विषय है कुंभ

प्रयागराज में आयोजित यह महाकुंभ इस बार न सिर्फ देश बल्की विदेशों में भी कौतुहल और जानकारी का विषय बना हुआ है. यही कारण है कि दुनिया के तमाम देशों के लोग इंटरनेट पर इस मेला के बारे में जानकारी हासिल करना चाह रहे हैं. इसमें कई ऐसे देश हैं जिनका धर्म इस्लामिक है. इन देशों के इंटरनेट सर्च इंजन में महाकुंभ मेला टॉप ट्रेंड में बना हुआ है.

पाकिस्तान में खूब हो रहा है सर्च

गूगल के ट्रेंड के अनुसार महाकुंभ मेला पाकिस्तान में खूब सर्च किया जा रहा है. इसके अलावा कतर, यूएई और बहरीन में भी महाकुंभ मेले के बारे में लोग जानकारी हासिल कर रहे हैं. इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में भी गूगल पर महाकुंभ खूब सर्च किया जा रहा है.

नेपाल में भी ली जा रही है कुंभ की जानकारी

वहीं कनाडा, आयरलैंड और ब्रिटेन के गूगल ट्रेंड पर नजर डालें तो इन देशों में भी महाकुंभ के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए गूगल पर महाकुंभ जमकर सर्च किया जा रहा है. तो हमने आज आपको उन देशों के बारे में जानकारी दी है जहां भारत के बाद सबसे ज्यादा कुंभ के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

Trending news