Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603129
photoDetails0hindi

UP Rain Alert: नोएडा समेत यूपी के कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश, देवरिया समेत कई जिले घने कोहरे में ढके

UP Rain Alert: गुरुवार 16 जनवरी को मौसम में बड़ा फेरबदल हुआ है. आज सुबह की शुरुआत बारिश और बिजली कड़कने के साथ हुई है. संगमनगरी में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा.मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अभी ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. 

बारिश से बेहाल हुए लोग

1/11
बारिश से बेहाल हुए लोग

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है.  यूपी के कई जिलों में सुबह और शाम तक भीषण कोहरे का दौर जारी रहेगा. 

छिटपुट बारिश

2/11
छिटपुट बारिश

पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही के बीच छिटपुट बारिश हो रही है. नोएडा-गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तापमान के गिरने की संभावना है.

 

ठंड से कांपेगे कई जिले

3/11
ठंड से कांपेगे कई जिले

कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, झांसी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, प्रयागराज, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच और गोंडा समेत तमाम जिलों में ठंड का असर देखने को मिलेगा.

 

आज कैसा रहेगा मौसम

4/11
आज कैसा रहेगा मौसम

16 जनवरी को प्रदेश में बारिश हो रही है. 17 से 20 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश परेशान कर सकती है.मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिल सकती है.

 

कुछ हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें

5/11
 कुछ हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें

16 जनवरी को मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं घने कोहरे की स्थिति भी बनी रह सकती है. इसके साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

 

यूपी में कड़ाके की ठंड

6/11
यूपी में कड़ाके की ठंड

यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, झांसी, बांदा, बलिया, बस्ती और बहराइच समेत कई जिलों शीतलहर के कारण ठिठुरन और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में यूपी में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. 

 

जोरदार ठंड का आलम

7/11
जोरदार ठंड का आलम

प्रयागराज में अगले सात दिनों में धूप, बादल और कोहरा के साथ जोरदार ठंड का आलम रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी को घना कोहरा और बादल छाएंगे. 16 जनवरी को भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. 17 जनवरी को  एक बार फिर धूप खिलेगी. 18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और 19 जनवरी को एक बार फिर आसमान में बादल छा सकते हैं.

 

महाकुंभ को लेकर अगले सात दिनों के मौसम

8/11
महाकुंभ को लेकर अगले सात दिनों के मौसम

मौसम विभाग ने महाकुंभ को लेकर अगले सात दिनों के मौसम की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने 13,14,15,16,17,18,19 जनवरी तक मौसम का हाल बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. घना कोहरा भी छाया रह सकता है. 

 

पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ

9/11
 पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ

 पश्चिमी यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही के बीच छिटपुट बारिश की भी संभावना है. ईरान और अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और गुरुवार को सुबह बारिश हो सकती है, जिससे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तापमान के गिरने की संभावना है.

 

कहां-कहां अलर्ट

10/11
कहां-कहां अलर्ट

बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के 16 जिलों में मौसम विभाग ने गरज-चमक और वज्रपात की संभावना जताई है. वहीं, 18 जिलों में घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के इलाके शामिल हैं. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, बलिया जैसे शहरों में मंगलवार को कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई.  

 

42 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

11/11
42 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पछुआ हवाओं के कारण ठंड का असर फिलहाल बना रहेगा. 42 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, वाराणसी, हरदोई, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर और अन्य इलाके शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव हो सकता है. नागरिकों को सलाह दी गई है कि घने कोहरे और ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहें.