Unnao News: उन्नाव जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भाई ने चचेरी बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे की वजह और भी चौंकाने वाली है.
Trending Photos
ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: उन्नाव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 22 वर्षीय युवक शिवम उर्फ गोलू ने अपनी चचेरी बहन अंजू की ताबड़तोड़ हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. वारदात के बाद भी युवक को अपने कृत्य का कोई पछतावा नहीं था. युवक के परिजन उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं.
पागल कहते ही हुआ आगबबूला
उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के चंपा पुरवा के रहने वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी शिवशंकर का बेटा शिवम है, जिसको पिछले कई वर्षों से मानसिक बीमारी बातया जा रहा है. घरवालों के अनुसार, शिवम अक्सर अजीब हरकतें करता था. बुधवार को यह घटना तब हुई, जब वह और उसकी चचेरी बहन अंजू घर की ऊपरी मंजिल पर बरामदे में बैठे हुए थे. तभी बताया जाता है कि अंजू ने बातचीत के दौरान शिवम को चिढ़ाते हुए "पागल" कह दिया.
हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट
यह सुनते ही शिवम अपना आपा खो बैठा और पास में रखा लगभग 4 किलो वजनी हथौड़ा उठा लाया. अंजू के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. इन वारों से अंजू का सिर बुरी तरह जख़्मी हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या के बाद भी शिवम घर में सामान्य रूप से टहलता रहा. उसे अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं था. शिवम के पिता शिवशंकर फैक्ट्री से लौटे तो अंजू का खून से लथपथ शव देखकर स्तब्ध रह गए. उन्होंने रोते हुए शिवम से पूछा, "अरे शिवम, यो का कर दियो?" इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पुलिस ने आरोपी शिवम से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि शिवम मानसिक रूप से अस्थिर है और उसके इलाज से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. शिवशंकर ने बताया कि उनका बेटा शिवम वर्ष 2015 से मनोरोग विशेषज्ञ के संपर्क में है. उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी और वह अक्सर अप्रत्याशित व्यवहार करता था. परिवार उसकी बीमारी के चलते हमेशा सतर्क रहता था, लेकिन अंजू के बार-बार चिढ़ाने से शिवम अपना आपा खो बैठा.
घटना से ग्रामीण भी हैरान
ग्रामीण इस निर्मम घटना से स्तब्ध हैं. शिवम के व्यवहार को लेकर पहले भी गांव में चर्चा होती थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि उसका गुस्सा इस हद तक जा सकता है. शिवशंकर घटना के बाद सदमे में हैं. अंजू के शव को देखकर वे फफक-फफक कर रो पड़े. उन्होंने बताया कि अंजू शिवम की चचेरी बहन थी और दोनों अक्सर साथ समय बिताते थे. यह दुखद घटना परिवार के लिए एक गहरा आघात बन गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.