Sitapur Hindi News: सीतापुर से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर कांग्रेस के सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला?
Trending Photos
Sitapur Latest News/अमित दुबे: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण और बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि सांसद ने शादी का झांसा देकर और राजनीतिक करियर में मदद का वादा करके उनका शोषण किया.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2018 में उनकी मुलाकात तत्कालीन विधायक राकेश राठौर से हुई थी. राकेश ने राजनीतिक संरक्षण और करियर में सहयोग का आश्वासन देकर उनसे नजदीकियां बढ़ाईं. कुछ समय बाद सांसद ने उन्हें तैलिक महासंघ का महिला जिलाध्यक्ष बनाया और विश्वास जीतने के बाद मार्च 2020 में उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
लगातार मिल रही धमकियां
पीड़िता ने बताया कि सांसद ने अपनी पत्नी से तलाक लेकर उन्हें जीवन साथी बनाने और राजनीतिक उन्नति दिलाने का झूठा वादा किया. हालांकि, सांसद ने बाद में उन्हें बदनाम करने और जान-माल की धमकी दी. 24 अगस्त 2024 को जबरन सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद, सांसद ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में आईपीसी की धारा 376 समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है और उनके बयान धारा 164 के तहत न्यायालय में दर्ज किए हैं.
एसपी का बयान
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है. सांसद राकेश राठौर से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.
इसे भी पढे़ं: Kushinagar News: सपा नेता पर नाबालिग से रेप का आरोप, अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं 'अनूप सोनी'