पूर्वांचल में तेल-गैस का बड़ा खजाना! गोंडा-बस्ती से बलिया-गोरखपुर तक हो जाएंगे मालामाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2586303

पूर्वांचल में तेल-गैस का बड़ा खजाना! गोंडा-बस्ती से बलिया-गोरखपुर तक हो जाएंगे मालामाल

Good News For UP: सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है. यह देश दुनिया की कुल तेल आपूर्ति का लगभग 12 फीसदी हिस्सा प्रदान करता है. आने वाले समय में ऐसा हो सकता है कि यूपी में भी तेल और गैस के भंडार मिलने लगे. इसकी उम्मीद जगी है. पढ़ें खबर...

 

Oil Reserves in UP

Oil Reserves in UP Bihar: उत्तर प्रदेश और बिहार में गैस और तेल के भंडार की संभावना को देखते हुए तेल और गैस के नए भंडारों की खोज की जा रही है. आने वाले समय में यूपी और बिहार में भी तेल का भंडार मिल सकता है. इन दोनों राज्यों में तेल और गैस के भंडारों की खोज के लिए कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. कई कंपनियां इस काम में लगी हुई हैं. इन राज्यों में तेल और गैस के भंडारों की खोज से देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सकती है. उत्तर प्रदेश और बिहार में गैस और तेल के भंडार की संभावना को देखते हुए, बिहार के भोजपुर से यूपी के सीतापुर तक तक सर्वे का काम किया जाएगा. इसकी शुरुआत सीतापुर से होगी.

तेल उत्पादन की संभावना की तलाश

यूपी और बिहार की नदियों के किनारे गैस और तेल उत्पादन की संभावना की तलाश की जाएगी. ऑपरेशन अन्वेषण के तहत उत्तर प्रदेश के सीतापुर से इसकी शुरुआत होगी और गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ होते हुए बलिया से भोजपुर तक सर्वे का काम किया जाएगा.

स्थानीय स्तर पर मांगी सुरक्षा

सर्वे का काम करने वाली संस्था अल्फा जिओ ने संबंधित जिलों के पुलिस कप्तान को चिट्ठी भेजकर स्थानीय स्तर पर सुरक्षा मांगी है. खोदाई, छोटे विस्फोटक की मदद से खोदाई की जाएगी और फिर सेंसर और सॉफ्टवेयर की मदद से तरंगों की जांच कर संभावना तलाशी जाएगी. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह का कोई विरोध होता है तो इसके लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग मांगा गया है.

सर्वे के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट

सर्वे के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार होगी. जिस भी जगह पर इसकी संभावना तरंग के माध्यम से मिलेगी, वहां की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. अगर कहीं पर भी संभावना बनी तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

2डी भूकंपीय डाटा अधिग्रहण करने का ठेका

सर्वे करने वाली एजेंसी का कहना है कि यह भूकंपीय डाटा जब विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके संसाधित किया जाता है तो पृथ्वी की उप-सतह की छवि उत्पन्न होती है, जिससे तेल और गैस वाली संरचनाओं की पहचान होती है. ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा मिशन अन्वेषण के तहत बिहार और उत्तर प्रदेश (गंगा-पंजाब बेसिन) के विभिन्न जिलों में 2डी भूकंपीय डाटा अधिग्रहण करने का ठेका दिया गया है. 

Trending news