Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के करीब ग्रेनो अथॉरिटी बेचेगी 10 प्लॉट, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख जान लें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2588935

Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के करीब ग्रेनो अथॉरिटी बेचेगी 10 प्लॉट, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख जान लें

Greater Noida Plot Scheme: ग्रेनो अथॉरिटी ने की रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम  घोषणा की जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आइए जानें इसकी आखिरी तारीख क्या और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां क्या हैं.

Greater Noida Plot Scheme Greno Authority (file photo)

Noida News In Hindi: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम की घोषणा की गई है. जिसका ई-ऑक्शन के जरिए बोली लगेगी. वैसे फिलहाल ई-ऑक्शन की तारीख  व समय संबंधी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि रजिस्ट्रेशन आज से किया जा रहा है. बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ही ये सभी प्लॉट स्थित है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इन प्लॉट्स संबंधी जो जानकारी दी है उसके मुताबिक इनकी जगह और विकास क्षेत्र आकर्षक होने की वजह से ये एक बेहतरीन निवेश अवसर देगा.

जानें क्या है प्लॉट्स की खासियत
प्लॉट्स की खासियत ये हैं कि ये जेवर एयरपोर्ट के पास ही है और इसके पास ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हैं जो इन क्षेत्रों के विकास तेज करेंगे. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 25 जनवरी है, इस दिन शाम के 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन रहेगी. प्रोसेसिंग फीस 28 जनवरी शाम 5 बजे तक जमा करवाया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग 31 जनवरी तक शाम 5 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कर पाएंगे. ई-ऑक्शन की तिथि और समय फिलहाल तय नहीं है, इसका नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा. 

प्लॉट्स के मूल्यों को जान लें
इस स्कीम के अतर्गत कुल 10 रेजिडेंशियल प्लॉट्स ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा बेचा जाएगा. ये प्लॉट्स 51 मीटर से 200 स्क्वायर मीटर के होंगे. सेक्टर 2 में इनमें से 7 प्लॉट हैं. जोकि 220 स्क्वायर मीटर के हैं. सेक्टर 2 के कुछ प्लॉट्स की रिजर्व मूल्य पर गौर करें तो-
प्लॉट नंबर 421 की कीमत ₹1,14,29,000
प्लॉट नंबर 397 की कीमत ₹1,20,56,000
प्लॉट नंबर 429, 462, 495, 511 की कीमत ₹1,14,29,000
प्लॉट नंबर 507 की कीमत ₹1,20,56,000
प्लॉट नंबर 171: ₹2,05,86,000
बीटा-2  के प्लॉट नंबर 154 का रिजर्व मूल्य ₹26,75,945 है. 
डेल्टा-2 के प्लॉट नंबर 48 का रिजर्व मूल्य ₹1,03,90,000 है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : यूपी में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को गुड न्यूज, मानदेय बढ़ाने और ट्रांसफर पर सरकार ने दिए अच्छे संकेत

ये भी पढ़ें : Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले व‍िमानों को कहां से मिलेगा फ्यूल?, IOCL के हाथ लगी लॉटरी

Trending news