DND टोल टैक्स फ्री रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा आदेश सुनाया है. उसने एनटीबीसीएल की याचिका ठुकरा दी है. उसकी याचिका खारिज होने से लाखों वाहनों और यात्रियों पर असर देखने को मिलेगा.
Trending Photos
DND News in Hindi: सुप्रीम कोर्ट ने DND टोल टैक्स फ्री रखने पर शुक्रवार को बड़ा फैसला किया है और उसे फ्री रखने का फैसला बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने डीएनडी पर टोल टैक्स को लेकर यह आदेश सुनाया. इसके तहत दिल्ली और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच रोजाना लाखों यात्रियों और वाहनों को राहत देते हुए इसे पहले की तरह ही फ्री रखने का निर्णय किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि एनटीबीसीएल को बिना सार्वजनिक टेंडर जारी किए इसके टोल का ठेका दिया गया था. यह पूरी तरह मनमाना और गैरकानूनी फैसला था.
शीर्ष अदालत ने कहा कि टोल वसूलने के लिए NOIDA और टोल कम्पनी NTBCL के बीच समझौता कतई सही नहीं ठहराया जा सकता था. इस एग्रीमेंट को इस तरह बनाया गया था कि टोल कंपनी को अनिश्चित काल तक टोल वसूलने के लिए छूट मिल सके. इस समझौते के चलते आम लोगों से कई 100 करोड़ रुपये गलत तरीके से वसूले गए.
भारत का पहला 8 लेन वाला फ्लाईओवर
दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे यानी डीएनडी फ्लाईवे भारत का पहला आठ लेन वाला फ्लाईओवर है. ये फ्लाईओवर 7.5 किलोमीटर लंबा है और दिल्ली एनसीआर के बीच आवाजाही का सबसे बड़ा स्रोत है. इसमें डेढ़ किलोमीटर लंबा मयूर विहार लिंक भी शामिल है. नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (Noida Toll Bridge Company Limited NTBCL)और आईएलएफएस ने बिल्ड ऑपरेट और मेंटीनेंस के मॉडल पर इसका संचालन शुरू किया था.
जापान की कंपनी ने किया था निर्माण
जापान की कंपनी मितसुई ने 2001 में इसका निर्माण किया था. इसका यमुना नदी पर बना पुल 6 किलोमीटर लंबा था. 24 जनवरी को ये पुल खोला गया था और यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली की ओर से सीएम शीला दीक्षित शामिल हुई थीं