Noida News :रेलवे अफसर के घर मिली भेल की डिप्टी मैनेजर की लाश, डेटिंग ऐप पर दो अफसरों की लव स्टोरी का द एंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2265724

Noida News :रेलवे अफसर के घर मिली भेल की डिप्टी मैनेजर की लाश, डेटिंग ऐप पर दो अफसरों की लव स्टोरी का द एंड

नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में रहने वाली आईआरएस ( इंडियन रेवेन्यू सर्विस ) अधिकारी के फ्लैट में शनिवार को बीएचईएल की डिप्टी एचआर मैनेजर का शव फंदे से लटका मिला.

 

Noida News :रेलवे अफसर के घर मिली भेल की डिप्टी मैनेजर की लाश, डेटिंग ऐप पर दो अफसरों की लव स्टोरी का द एंड

NOIDA : नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में रहने वाली आईआरएस ( इंडियन रेवेन्यू सर्विस ) अधिकारी के फ्लैट में शनिवार को बीएचईएल की डिप्टी एचआर मैनेजर का शव फंदे से लटका मिला .युवती के पिता का आरोप है कि आईआरएस अधिकारी पर हत्या का आरोप लगा सेक्टर -39 थाने मे दर्ज कराया था .पुलिस ने आरोपी आईआरएच अधिकारी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष किया था जिसके बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 

3 साल से रिलेशन में थे शिल्पा और सौरभ 
पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तब सामने आया कि आत्महत्या करने वाली शिल्पा सौरभ नाम के लड़के के साथ 3 साल से रिलेशन में थी . शिल्पा अब शादी करना चाहती थी. इसी बात को लेकर दोनो में शनिवार को झगड़ा होने लगा था . तो वही शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी . 

कैसे हुई थी मुलाकात 
युवती के पिता का आरोप है कि आईआरएस अधिकारी और बीएचईएल की डिप्टी मैनेजर एचआर की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी .आईआरएच अधिकारी ने डिप्टी मैनेजर से शादी करने का वादा किया था लेकिन जब उस पर शादी का दबाव बनाया गया तो गुस्से में आकर उसने शिल्पा की हत्या कर दी . 
   
पुलिस कर रही है जांच 
जब इस पूरी घटना के बारे में पुलिस के बताया गया तो पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया . रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का सच पता चल पाएंगा . फिलहाल अभी पुलिस सालरे पहलुओं को नजर में रखकर जांच कर रही है .दोनो के फोन की भी जांच जारी है और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है .   

Trending news